Highlights INDvsNZ Day-4 : भारत ने जीत के लिए दिया 284 रनों का लक्ष्य
India vs NewZealand : न्यूजीलैंड ने 1 विकेट पर बनायें 4 रन अभी भी 280 रनों की दरकरार

Highlights INDvsNZ DAY-4 india declared at 234 newzealand score 4 run lost of 1 wicket
कानपूर (समयधारा) : भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथें दिन का खेल खत्म हो गयाl
भारत ने 234 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी और उसने न्यूज़ीलैण्ड को जीत के लिए दिया 284 रनों का लक्ष्यl
एक बार फिर श्रेयस अय्यर ने भारत की और से सर्वाधिक रन बनायें दूसरी पारी में उन्होंने 65 रन बनायें l
वही विकेटकीपर सहा ने भी नाबाद 61* रन बनायें l न्यूज़ीलैण्ड की और से साऊथी और जैमिसन ने 3-3 विकेट लिएl
दिन का खेल खत्म होने पर न्यूज़ीलैण्ड 1 विकेट के नुकसान पर 4 रन बना लिए है l
Live Score INDvsNZ – भारत की हालत ख़राब, जडेजा 0 पर आउट, आधी टीम पवेलियन में
इससे पहले,
न्यूज़ीलैण्ड ने पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद आज शानदार शुरुआत करते हुए भारत के तीन महत्वपूर्ण विकेट चटका लिए है l
शुभमन गिल के बाद आज पुजारा और कप्तान आजिंक्य रहाणे भी आउट हो गए है l
भारत ने आज महज 51 रन के अंतराल में अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए है l
इससे पहले, (Highlights 3rd Day)
Highlights INDvsNZ 1st Test Match Day3 : न्यूज़ीलैण्ड 296, भारत 14/1
भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका हैl
खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिएl वही न्यूज़ीलैण्ड ने अपनी पहली पारी में 296 रन बनायें l
तीसरे दिन का खेल की शुरुआत में न्यूज़ीलैण्ड ने आज शानदार तरीके से की l
Highlights Day2 : (Highlights INDvsNZ DAY-4 india declared at 234 newzealand score 4 run lost of 1 wicket)
न्यू ज़ीलैण्ड ने दुसरें दिन बिना विकेट गवाएं रन बना लिए है l
भारत के गेंदबाज न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाजों के सामने फीके पड़ गए l
रविंद्र जडेजा आउट, भारत – 266/5
कल के स्कोर 50 रन पर रविन्द्र जडेजा आज आउट हो गए l भारत की आधी टीम पेवेलियन पहुँच गयी है l
इससे पहले, (LiveScore INDvsNZ DAY-4 india lost 3 wicket rahane out )
टी-20(T-20) सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच पहले टेस्ट मैच का आज आगाज हो गयाl
Highlights INDvsNZ 1st Test Match DAY1-भारत-258/4, जडेजा-50* अय्यर-75*
भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए है l
Highlights INDvsNZ DAY-4 india declared at 234 newzealand score 4 run lost of 1 wicket
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसने 21 रन के score पर मयंक अग्रवाल के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया l वह महज 13 रन बनाकर चलते बने l
वही दूसरें छोर पर शुभमन गिल भी अर्धशतक बनाते ही 52 रन पर आउट हो गए l बाद में चेतेश्वर पुजारा ने थोड़े हाथ खोले ही थे की वह भी 26 रन बनाकर पवेलियन चले गए l
कप्तान आजिंक्य रहाणे भी 36 रन बनाकर आउट हुए l भारत अपने चार विकेट 145 रनों पर खो चुका था l
क्रीज पर श्रेयश अय्यर और रविन्द्र जडेजा ने जमकर न्यूज़ीलैण्ड के गेंदबाजों की खबर ली l इन्होने दिन का खेल खत्म होने तक भारत के score को 258 रनों तक पहुंचा दिया l
अभी तक इन दोनों के बीच 113 रनों की भागीदारी हो चुकी है l और दोनों ने अपने अर्धशतक भी पुरें कर लिए है l
श्रेयस अय्यर 75 रन बनाकर वही रविन्द्र जडेजा 50 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है l दिन का खेल 84 ओवर में ही खत्म करना पडाl
ख़राब रोशनी के कारण 6 ओवर का खेल नहीं खेला जा सका l पर इस समय भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है l
इससे पहले, भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में न्यू ज़ीलैण्ड को 3-0 से हराया l
नए कोच राहुल द्रविड़ और टी20 के नए कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नए सफ़र की शुरुआत शानदार तरीके से की l
वही कप्तान कोहली को टेस्ट मैच में अन्य खिलाडियों के साथ आराम दिया गया है l यह आराम टीम की रोटेशन नीति के तहत दिया जाता है l