Trending

OMG…! राष्ट्रपति जो बाइडेन-कमला हैरिस में दरार..!

अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden और उपराष्ट्रपति Kamala Harris के बीच दरार की खबरें

USA president joe biden kamala harris Relationship in trouble

नयी दिल्ली (समयधारा) : विश्व की सभी ख़बरों में सबसे ज्यादा नजरें अगर टिकी होती है तो अमेरिका और चीन की ख़बरों पर l 

इन्ही ख़बरों में मुख्य खबर अमेरिका से आई है l  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच दरार की खबरें आ रही हैं।

कहा जा रहा है कि इन दोनों के रिश्ते संकट के दौर से गुजर रहे हैं।

World News : अमेरिका को पीछे छोड़ चीन बना विश्व का सबसे अमीर देश

World News : अमेरिका को पीछे छोड़ चीन बना विश्व का सबसे अमीर देश

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कमला के कर्मचारी इस बात से नाराज हैं कि उन्हें साइडलाइन किया जा रहा है,

जबकि राष्ट्रपति की टीम का मानना है कि उप राष्ट्रपति कमला हैरिस अमेरिकी जनता के साथ खेल रही है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल के महीनों में कमला हैरिस की Approval Rating बाइडेन के मुकाबले काफी गिरावट आई है।

अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार Kamala Harris के बारे में जानियें सबकुछ

अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार Kamala Harris के बारे में जानियें सबकुछ

इन सबके बीच खबर है कि कमला हैरिस को पद से हटाया जा सकता है।

USA president joe biden kamala harris Relationship in trouble

वहीं ये भी खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति एक नए उपराष्ट्रपति का चयन करने और कमला को पिछले दरवाजे से सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) में नियुक्त करने पर विचार कर रहे हैं।

खुला करतारपुर कॉरिडोर जाने क्या है यात्रा के नए नियम

CNN ने व्हाइट हाउस के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से कहा है कि उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके टॉप सहयोगी सीमा संकट (border crisis) जैसे मुद्दों को लेकर जो बाइडेन और उनकी टीम से निराश हैं।

वहीं, कमला हैरिस इस बात से भी नाराज हैं कि, राष्ट्रपति बाइडेन ने कैसे श्वेत व्यक्ति (white man) और देश के परिवहन सचिव पीट बटिगिएग (Pete Buttigieg) का बचाव काफी सख्ती के साथ किया।

बता दें कि, अमेरिका में किसी जिम्मेदार पद पर बैठे नेता के अप्रूवल रेटिंग का मतलब ये होता है, कि देश में उनकी लोकप्रियता क्या है।

Top 10 प्रदूषित शहरों में दिल्ली अव्वल, भारत के ये दो शहर भी है लिस्ट में

USA president joe biden kamala harris Relationship in trouble

पिछले कुछ महीनों में खासकर अफगानिस्तान संकट को जिस तरह से बाइडेन ने संभाला है,

उसे लेकर उनकी काफी किरकिरी हो रही है और राष्ट्रपति चुनाव के वक्त बाइडेन की रेटिंग जहां 53 फीसदी थी,

वो अब गिरकर 41 फीसदी तक आ चुकी है। हालांकि, व्हाइट हाउस ने कहा है कि, बाइडेन और हैरिस के बीच किसी तरह के कोई मतभेद नहीं हैं।

पाकिस्तान में भी महंगाई की मार, चीनी की कीमतों ने पेट्रोल को भी दी मात

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button