breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व

पाकिस्तान में भी महंगाई की मार, चीनी की कीमतों ने पेट्रोल को भी दी मात

पाकिस्तान में चीनी (Sugar) 150 रूपए किलो बिक रही है, वही पेट्रोल की कीमतें 136/137 के आसपास है.

pakistan me bhi mahngai ki maar

पाकिस्तान/ नयी दिल्ली (समयधारा) : सिर्फ भारत ही नहीं भारत के पडोसी मुल्क में भी महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैl 

पाकिस्तान में चीनी (Sugar) की कीमतों ने तो जैसे पाक नागरिकों को सुगर की बीमारी की याद दिला दीl 

पाक में चीनी 150 रुपये किलो बिक रही है l पाकिस्तान में महंगाई की मार आम लोगों को परेशान कर रही है। पड़ोसी देश में चीनी के दाम पेट्रोल से ज्यादा हैं।

पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक देश में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए काम करने के सरकार के आश्वासन के बावजूद,

क्रिकेट जोक्स : पाकिस्तान से हार के पीछे का मास्टर स्ट्रोक

क्रिकेट जोक्स : पाकिस्तान से हार के पीछे का मास्टर स्ट्रोक

विभिन्न शहरों में चीनी 150 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रही है, जबकि पेट्रोल में 138.30 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है।

पेशावर के थोक बाजार में चीनी के दाम में 8 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है।

pakistan me bhi mahngai ki maar

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार शुगर डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि चीनी 140 रुपये प्रति किलो के थोक दर पर बेची जा रही है,

जबकि खुदरा मूल्य 145 रुपये से बढ़कर 150 रुपये प्रति किलो हो गया है।

इस बीच लाहौर में थोक बाजार में चीनी की कीमत कल 126 रुपये प्रति किलोग्राम थी और सूत्रों ने कहा कि

चीनी डीलरों ने अवैध लाभ कमाने के लिए आर्टिफिशल कमी पैदा करके कीमत बढ़ा दी है l 

Highlights INDvsSCO : भारत ने स्कॉटलैंड को क्रिकेट का क-ख-ग सिखाया

कराची में चीनी की एक्स-मिल कीमत अब इतिहास के उच्चतम स्तर 142 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है,

जो एक दिन पहले की तुलना में 12 रुपये की वृद्धि है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार क्वेटा में भी इसी तरह की स्थिति देखी जा रही है,

जहां चीनी की कीमत 124 रुपये से बढ़कर 129 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

भाभीजी जोक्स : पडोसी – भाभी जी, भाईसाहब नही दिख रहे है…

 

pakistan me bhi mahngai ki maar

यह बुधवार को इमरान खान द्वारा 120 बिलियन रुपये के देश के सबसे बड़े सब्सिडी पैकेज की घोषणा के बाद आया है,

जो मुद्रास्फीति के प्रभाव से दूर होकर 130 मिलियन लोगों को महंगाई से दूर रखने के लिए घी, आटा और दालों पर 30 प्रतिशत की छूट दे रहा है।

सोशल मीडिया में वायरल आर्यन खान के फाडू जोक्स…

सोशल मीडिया में वायरल आर्यन खान के फाडू जोक्स…

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button