breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर बाजार में बढ़त पर बैंक के शेयरों में गिरावट गोल्ड-सिल्वर ऊपर

सेंसेक्स 353 अंक निफ्टी 90 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l  बैंक निफ्टी 141 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है (12.25pm)

stock market india up gold silver high

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में आज मिला जुला रुख है पर मार्केट इस समय ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा हैl

सेंसेक्स 353 अंक निफ्टी 90 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l  बैंक निफ्टी 141 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है (12.25pm)

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am):

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत है।

सेसेंक्स 21.46 अंक यानी 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 58,319.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।

वहीं निफ्टी 35.20 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 17,379.85 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Airtel के बाद अब VI ने भी बढ़ाई कीमतें, 79 वाला प्लान 99 में

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) :

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई है।

सेसेंक्स 66.47 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 58407.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।

वहीं निफ्टी 88.70 अंक यानी 0.51 फीसदी की मजबूती के साथ 17503.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

stock market india up gold silver high

पेट्रोल-डीजल की कीमतें :

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

आज लगातार 21वें दिन दाम में बढ़ोतरी नहीं की गई है।

सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती करने लगे हैं।

जाने क्या था कल शेयर बाजार का हाल-चाल(24/11/2021)  

बाजार में फिर गिरावट पर बैंक निफ्टी तेजी के साथ बंद, सोने के दामों में कमी

देश के शेयर बाजारों में आज एक बार फिर गिरावट का रुख रहा l 

सेंसेक्स 323 अंक निफ्टी 28 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ वही बैंकनिफ्टी 169 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l

आज बाजार में टाटा इनफ़ोसिस मारुती जैसे कई बड़े शेयरों में गिरावट रही l 

वही अडानी, ओएनजीसी, कोल इंडिया, बीपीसीएल, कोटक महिंद्रा सहित कई शेयरों में तेजी का रुख रहा l     

stock market india up gold silver high

कारोबार के अंत में सेसेंक्स आज 323.34 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 58,340.99 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं निफ्टी 144.75 अंक यानी 0.83 फीसदी टूटकर 17,358.60 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज मीडिया और बैंक निफ्टी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है।

आईटी, ऑटो और एफएमसीजी को सबसे ज्यादा मार पड़ी है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.62 फीसदी टूटा है।

वहीं एफएमसीजी इंडेक्स 1.25 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। वहीं आईटी इंडेक्स 1.80 फीसदी गिरा है।

stock market close down gold down bank nifty up

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.44 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

सोने के दाम में आज गिरावट नजर आई। बुलियन मार्केट में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का 47736 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।

वहीं, चांदी सस्ती होकर 63177 रुपये किलो पर खुली। आज IBJA की वेबसाइट पर यह रहे सोने के भाव।

stock market india up gold silver high

24 कैरेट सोने का भाव 47,736 रुपये पर खुला। कल मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 47826 रुपये पर बंद हुआ।

आज दाम में 90 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47545 रुपये रही।

अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 43,726 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 35,802 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 27926 रुपये रहा।

 सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। आज लगातार 20वें दिन दाम में बढ़ोतरी नहीं की गई है।

सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती करने लगे हैं।

टमाटर ने किये ग्राहकों के गाल-लाल, 100 पार पहुंचा दाम

stock market close down gold down bank nifty up

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की शुरुआत हल्की मजबूती के साथ हुई है।

सेसेंक्स 63.10 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 58727.43, के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 31.50 अंक यानी 0.18 फीसदी की मजबूती के साथ 17534.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

24 नवंबर को NSE पर 2 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Escorts, and Vodafone Idea के नाम शामिल हैं।

बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है,

जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

stock market india up gold silver high

प्री ओपनिंग शेयर बाजार 

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में भारतीय बाजारों की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है।

सेसेंक्स 179.71 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 58,844.04 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 86.80 अंक यानी 0.50 फीसदी की मजबूती के साथ 17503.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button