breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights INDvsRSA 2nd Test-भारत ने इतिहास रचते हुए दूसरें टेस्ट में अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे छोटे मैच में भारत ने अफ्रीका को हरा सीरीज में बराबरी की

 Highlights INDvsRSA 2nd Test India-Beat-SouthAfrica 1st-Time-In-Test-To-Historical-Draw-Series

केपटाउन: भारतीय टीम ने वह कर दिखाया जो आज तक कोई भी एशियाई टीम नहीं कर सकी थी।

केपटाउन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली टीम बनने के साथ ही रोहित शर्मा पहले कप्तान भी बने।

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 55 रनों पर ढेर किया था, जबकि दूसरी पारी में 176 रनों पर ऑलआउट किया।

पहली पारी में मोहम्मद सिराज और दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 6-6 विकेट झटके, जबकि भारत को 79 रनों का लक्ष्य मिला।

इसे उसने आसानी से हासिल करते हुए इतिहास रच दिया। इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 टेस्ट इस मैदान पर खेले गए थे, जबकि भारत को 4 में हार मिली थी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट दो दिनों के अंदर समाप्त हो गया। भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीतकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।

 Highlights INDvsRSA 2nd Test India-Beat-SouthAfrica 1st-Time-In-Test-To-Historical-Draw-Series

यह सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है जब भारत कोई सीरीज साउथ अफ्रीकी जमीन पर ड्रॉ करा पाया है।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बमुराह ने 61 रन पर 6 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 176 रन पर समेटा।

भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने 12 ओवर में तीन विकेट पर 80 रन बनाकर हासिल कर लिया।

भारत ने पहला टेस्ट पारी और 32 रन से गंवाने के बाद इस मुकाबले में शानदार वापसी की और दो दिन के अंदर मुकाबला जीत लिया।

यह टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा मुकाबला था। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को युवा यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दी।

उन्होंने पहली ही गेंद पर कागिसो रबाडा को चौका लगाकर टीम का खाता खोला तो रोहित शर्मा सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट करते नजर आए।

छठे ओवर में हालांकि, भारत को पहला झटका यशस्वी के रूप में लगा। वह 28 रन बनाकर बर्गर के शिकार बने।

इसके बाद शुभमन गिल भी सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने। इस दौरान भारत ने 50 रनों का आंकड़ा 8वें ओवर में पार किया।

कोहली 12 रन पर लौटे, हालांकि यहां से रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और भारत को जीत दिला दी।

इसके साथ ही रोहित शर्मा एमएस धोनी के बाद साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्करम ने अपने करियर का सबसे जुझारू शतक जड़ा,

 Highlights INDvsRSA 2nd Test India-Beat-SouthAfrica 1st-Time-In-Test-To-Historical-Draw-Series

लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने करिश्माई स्पैल से मेजबानों की हाल खराब कर दी।

मार्करम ने महज 103 गेंद में 106 रन बनाए, जिसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम लंच से ठीक पहले दूसरी पारी में 36.5 ओवर 176 रन पर ढेर हो गई जिससे भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला।

गेंद हालांकि पिच पर उतना उछाल नहीं ले रही थी, जितना पहले दिन ले रही थी लेकिन फिर भी मूवमेंट हासिल करने के लिए इस पर काफी कुछ मौजूद था।

बुमराह ने ‘बैक ऑफ लेंथ’ के बजाय पारंपरिक रूप से फुल लेंथ गेंद फेंकी और 13.5 ओवर में 61 रन देकर छह विकेट हासिल किए।

टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 9वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। दक्षिण अफ्रीका ने सुबह तीन विकेट पर 62 रन से आगे खेलना शुरू किया,

तब मार्करम 36 रन पर खेल रहे थे। पर जल्द ही डेविड बेडिंघम (11 रन) स्टंप के पीछे कैच आउट हुए

और काइल विरेन (9 रन) लेंथ गेंद पर गैर जरूरी पुल शॉट खेलने के चक्कर में पवेलियन लौट गए।

दूसरे छोर पर विकेटों के गिरने से मार्करम ने कम अनुभवी मुकेश कुमार (10 ओवर में 56 रन देकर दो विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट) के खिलाफ आक्रामकता बरतनी शुरू की।

कृष्णा अपनी पदार्पण सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमजोर कड़ी रहे हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के क्षेत्ररक्षकों को अच्छी तरह सजाने के बावजूद मार्करम आसानी से बाउंड्री लगाते रहे, उन्होंने 17 चौके और प्रसिद्ध कृष्णा पर दो गगनदायी छक्के जड़े।

 Highlights INDvsRSA 2nd Test India-Beat-SouthAfrica 1st-Time-In-Test-To-Historical-Draw-Series

सुबह के सत्र में बुमराह पूरी तरह से लय में थे जिससे दक्षिण अफ्रीका ने लगातार विकेट गंवा दिए।

दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 62 रन से शुरुआत की और जल्द ही मध्यक्रम के आउट होने से उसका स्कोर सात विकेट पर 111 रन हो गया।

इस दौरान मार्करम ने कागिसो रबाडा (2) के साथ मिलकर 51 रन की भागीदारी निभाई।

फिर पहली पारी के नायक रहे मोहम्मद सिराज (31 रन देकर एक विकेट) ने मार्करम को आउट कर सुनिश्चित किया कि उनकी बढ़त 100 रन के पार नहीं पहुंचे।

इस जीत के साथ ही एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए।

उन्होंने ऐतिहासिक केपटाउन टेस्ट जीतने के बाद कहा- एक महान उपलब्धि है। सेंचुरियन में हमें गलतियों से सीखना था।

हमने बहुत अच्छी वापसी की, विशेषकर हमारे गेंदबाजों ने। कुछ योजनाएं बनाईं और टीम को इसका इनाम मिला।

हमने प्लान को सही तरीके से लागू किया। हमने 100 रन की बढ़त हासिल करने के लिए अच्छी बल्लेबाजी की।

भारत को सेंचुरियन टेस्ट में पारी से हार मिली थी। इसके बाद टीम इंडिया की काफी आलोचना हुई थी।

अब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में सिर्फ 55 रनों पर समेटा और जोरदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार केपटाउन में जीत दर्ज की।

उन्होंने बिना स्कोर किए 6 विकेट गंवाने को लकर कहा- आखिरी छह विकेट देखकर अच्छा नहीं लगा। हम जानते थे कि यह एक छोटा मैच होने वाला है।

हम जानते थे कि रन मायने रखते हैं। इसलिए बढ़त हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण था।

 Highlights INDvsRSA 2nd Test India-Beat-SouthAfrica 1st-Time-In-Test-To-Historical-Draw-Series

कप्तान ने सिराज, बुमराह और मुकेश की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा- वह बहुत खास है।

वह हमेशा कुछ ऐसा करता है जो आपको अक्सर देखने को नहीं मिलता। हमने चीजों को सरल रखने की बात की और वही हुआ।

पिच ने बाकी काम कर दिया। सिराज, बुमराह, मुकेश और प्रसिद्ध को बहुत सारा श्रेय जाता है।

जब भी आप यहां आते हैं, यह चुनौतीपूर्ण होता है। हमने भारत के बाहर काफी अच्छी क्रिकेट खेली है, इस पर हमें काफी गर्व है।

उन्होंने सीरीज ड्रॉप पर कहा- हम सीरीज जीतना पसंद करते, लेकिन दक्षिण अफ्रीका एक बड़ी टीम है।

वे हमेशा हमें चुनौती देते हैं, वे एक अच्छी टीम हैं। हम इस प्रदर्शन पर काफी गर्व महसूस कर सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के लिए वह (एल्गर पर) वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वह बहुत साहसी हैं। हम इसकी सराहना करते हैं।

मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं। शानदार करियर, भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

(इनपुट एजेंसी और NBT से)

 Highlights INDvsRSA 2nd Test India-Beat-SouthAfrica 1st-Time-In-Test-To-Historical-Draw-Series

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button