Highlights INDvsWI – शानदार जीत के साथ भारत ने वन डे सीरीज 3-0 से अपने नाम की

क्रिकेट की ख़बरें : तीसरे और अंतिम इंटरनेशनल एकदिवसीय मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 119 रनों से हराया l

highlights indvwi india beat westindies by 119 runs and won series by 3-0

नयी दिल्ली (समयधारा) : शानदार जीत के साथ भारत ने वन डे सीरीज 3-0 से अपने नाम की l

तीसरे और अंतिम इंटरनेशनल एकदिवसीय मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 119 रनों से हराया l

शुभमन गिल बारिश के कारण सिर्फ दो रन से करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से वंचित रह गए,

लेकिन उनके नाबाद 98 रन और फिर युजवेंद्र चहल के तूफान में कैरेबियाई टीम उड़ गई।

भारत ने तीसरे वनडे में डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 119 रन से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

भारत की पारी के 24 ओवर पूरे होने के बाद बारिश के कारण मैच रुका और मुकाबले को 40 ओवर का कर दिया गया।

Thursday Thoughts – सही वक्त के लिए राम जी मौका भी देते है और संकेत भी करते है

दूसरी बार भारतीय पारी के 36 ओवर पूरे होने के बाद बारिश आई और मेहमान टीम की पारी को यहीं तीन विकेट पर 225 रन के स्कोर पर समाप्त कर दिया गया।

वेस्टइंडीज को इसके बाद डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में विंडीज 137 रनों पर ढेर हो गई।

भारतीय टीम 1983 से विंडीज दौरे पर द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है। इससे पहले कभी टीम इंडिया वनडे में उसका क्लीन स्वीप नहीं कर सकी थी।

39 वर्ष के इतिहास में ऐस पहली बार हुआ जब टीम इंडिया ने मेजबान टीम को पूरी तरह डॉमिनेट किया।

Hariyali Amavasya 2022:आज है हरियाली अमावस्या,पितृ दोष से बचने के लिए करें ये उपाय,कष्टों से मुक्ति पाएं

मैच के हीरो रहे गिल ने 98 गेंद में दो छक्कों और सात चौके की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेली।

उन्होंने कप्तान शिखर धवन (58) के साथ पहले विकेट के लिए 113 जबकि श्रेयस अय्यर (44) के साथ दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम युजवेंद्र चहल (17 रन पर चार विकेट),

मोहम्मद सिराज (14 रन पर दो विकेट) और शार्दुल ठाकुर (17 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 26 ओवर में 137 रन पर सिमट गई।

वेस्टइंडीज ने अपने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 18 रन पर गंवाए।

highlights indvwi india beat westindies by 119 runs and won series by 3-0

ATM से कैश निकले बिना अकाउंट से कट गए पैसे तो क्या करें?

टीम की ओर से ब्रेंडन किंग (42) और कप्तान निकोलस पूरन (42) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए जबकि उसके चार बल्लेबाज खाता खोलने में भी नाकाम रहे।

वेस्टइंडीज ने अपनी पिछली पांच में से चार द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखलाएं 0-3 से गंवाई हैं।

इस दौरान दो बार भारत जबकि एक बार पाकिस्तान और बांग्लादेश ने उसका सूपड़ा साफ किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button