Highlights CSKvMI : मुंबई फिर टॉप पर, चेन्नई IPL से हुई बाहर, बोल्ट की घातक गेंदबाजी
IPL 2020 : मुंबई इंडियंस ने CSK को 10 विकेट से हरा दिया l मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनायें l जवाब में मुंबई इंडियंस ने महज 12.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोएं आसानी से लक्ष्य को पा लिया.
highlights-ipl-2020 mumbai-indians-beat-chennai-super-kings-by-10-wickets man-of-the-match-trent-boult
शारजाह (समयधारा) : आईपीएल 2020 के 41वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से हुआ l
मुंबई इंडियंस ने CSK को 10 विकेट से हरा दिया l मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनायें l
जवाब में मुंबई इंडियंस ने महज 12.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोएं आसानी से लक्ष्य को पा लिया l
मैन ऑफ़ द मैच का खिताब ट्रेंट बोल्ट को मिला l चेन्नै सुपर किंग्स हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है।
वही मुंबई इंडियंस इस जीत के साथ एक बार फिर अंक तालिका में नंबर एक स्थान पर पहुँच गयी l
highlights-ipl-2020 mumbai-indians-beat-chennai-super-kings-by-10-wickets man-of-the-match-trent-boult
आईपीएल-13 चेन्नै का अच्छा नहीं जा रहा है। मुंबई के खिलाफ चेन्नै ने जिस तरह की शुरुआत की उसकी अपेक्षा किसी को नहीं थी।
बोल्ट ने चेन्नै के पतन की शुरुआत की और पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ऋतुराज गायकवाड को आउट कर चेन्नै को पहला झटका दिया।
फिर जसप्रीत बुमराह ने अपना कमाल दिखाया और दूसरे ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर अंबाती रायुडू (2), एन. जगदीशन (0) को आउट कर चेन्नै की हालत खराब कर दी।
चहर ने अपने भाई दीपक चहर का भी शिकार किया। दीपक खाता तक नहीं खोल पाए।
इसके बाद करन ने शार्दुल ठाकुर (11) के साथ मिलकर 28 रन जोड़े।
और फिर इमरान ताहिर (नाबाद 13) के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 43 रन जोड़ टीम को 100 के पार पहुंचा
तीन बार की विजेता की लाज बचाई। आईपीएल में अब करन और ताहिर के नाम नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रेकॉर्ड जुड़ गया है।
मुबई के लिए बोल्ट ने चार ओवर के कोटे में एक मेडन सहित 18 रन देकर चार विकेट लिए।
highlights-ipl-2020 mumbai-indians-beat-chennai-super-kings-by-10-wickets man-of-the-match-trent-boult
आईपीएल में यह बोल्ट का अब तक की सबसे अच्छी गेंदबाजी है। बुमराह और चहर ने दो-दो विकेट लिए। नाथन कुल्टर नाइल ने एक विकेट लिया।
चेन्नै सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के सबसे कम स्कोर का रेकॉर्ड अपने नाम करने की तरफ मोड़ दिया था,
लेकिन सैम करन ने अहम समय पर अर्धशतकीय पारी खेल चेन्नै की लाज बचा ली।
पावर प्ले में ही अपने छह विकेट खो चुकी चेन्नै को करन ने 47 गेंदों पर 52 रन बना 20 ओवरों में नौ विकेट पर 114 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया।
करन को ट्रेंट बोल्ट ने पारी की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया। वह टीम के 9वें विकेट के तौर पर आउट हुए।
अपनी पारी में करन ने चार चौके और दो छक्के लगाए।
highlights-ipl-2020 mumbai-indians-beat-chennai-super-kings-by-10-wickets man-of-the-match-trent-boult
मुंबई इंडियंस ने 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लाजवाब शुरुआत की।
रोहित की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन और क्विंटन डि कॉक शुरू से आक्रामक मूड में दिखे।
पहला ओवर करने आए दीपक चाहर को डि कॉक ने दो चौके जड़े तो दूसरे ओवर में जोस हेजलवुड को किशन ने दो चौके ठोके।
5वें ओवर में दीपक को ईशान ने दो चौके और एक छक्का जड़ते हुए मुंबई को 50 रनों के पार पहुंचा दिया।
highlights-ipl-2020 mumbai-indians-beat-chennai-super-kings-by-10-wickets man-of-the-match-trent-boult
ईशान ने 28 गेंदों में रविंद्र जडेजा को छक्का जड़ते हुए तूफानी हाफ सेंचुरी पूरी की।
इन दोनों ने टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया और 46 गेंद रहते मैच को मुंबई के पाले में डाल दिया।
यह पहला मौका है, जबकि चेन्नै की टीम ने कोई मैच 10 विकेट से गंवाया है।
ईशान ने 37 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के जड़े, जबकि डि कॉक ने 37 गेंदें में 5 चौके और दो छक्के उड़ाए।