breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल
Trending

Highlights DCvSRH : रबाडा ने किया हैदराबाद का कबाड़ा, दिल्ली ने IPL के फिनाले में

IPL 2020 : दिल्ली ने SRH को 17 रनों से हराया, फाइनल में होगा मुंबई से मुकाबला, स्टॉयनिस बने मैन ऑफ द मैच.

Highlights ipl-qualifier-2 delhi-capitals-beat-sunrisers-hyderabad-to-enter-into-final

अबु धाबी (समयधारा) : आईपीएल-2020 के दूसरें क्वालीफ़ायर में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हराया l 

दिल्ली ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l निर्धारित 20 ओवर में शिखर धवन के 78 रनों की मदद से 189 रनों का बेहतरीन स्कोर खड़ा किया l 

जवाब में हैदराबाद की टीम 172 रन ही बना सकी और वह 17 रनों से हार कर आईपीएल 13 से बाहर हो गयी l 

दिल्ली के लिए कागिसो रबाडा ने 29 रन देकर 4 विकेट झटके,

जबकि मैच में ओपनिंग करते हुए 40 रन बनाने वाले स्टॉयनिस ने 3 विकेट अपने नाम किए। स्टॉयनिस बने मैन ऑफ द मैच l 

शिखर धवन की एक और बड़ी पारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

Highlights ipl-qualifier-2 delhi-capitals-beat-sunrisers-hyderabad-to-enter-into-final

इस सत्र में दो शतक जड़ने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने 50 गेंदों पर 78 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे।

उन्होंने मार्कस स्टॉयनिस (27 गेंदों पर 38, पांच चौके, एक छक्का) के साथ 

पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलायी।

शिमरॉन हेटमायर ने अंतिम ओवरों में 22 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन की उपयोगी पारी खेली।

सनराइजर्स का क्षेत्ररक्षण खराब रहा। स्टॉयनिस और धवन दोनों को जीवनदान मिले।

Highlights ipl-qualifier-2 delhi-capitals-beat-sunrisers-hyderabad-to-enter-into-final

दोनों अवसरों पर गेंदबाज संदीप शर्मा थे। इसके अलावा कुछ आसान चौके दिए गए और ओवरथ्रो से रन बने।

गेंदबाजों में संदीप (30 रन देकर एक) और राशिद खान (26 रन देकर) ने सनराइजर्स की तरफ से प्रभाव छोड़ा।

दिल्ली ने स्टॉयनिस को पारी का आगाज करने के लिए भेजा। ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर जब तीन रन पर था

तब जैसन होल्डर ने उनका कैच छोड़ा। स्टॉयनिस ने इसके बाद चौके की बौछार कर दी।

उन्होंने संदीप पर दो चौके जड़कर जीवनदान का जश्न मनाया

और फिर होल्डर (50 रन देकर एक विकेट) के ओवर में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बटोरे।

Highlights ipl-qualifier-2 delhi-capitals-beat-sunrisers-hyderabad-to-enter-into-final

डेविड वॉर्नर ने पावरप्ले का अंतिम ओवर स्पिनर शाहबाज नदीम को सौंपा

लेकिन संदीप पर दो चौके लगाकर लय पकड़ने वाले धवन ने मिडविकेट पर छक्के और चौके से उनका स्वागत किया।

पावरप्ले तक स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रन पहुंच गया।

राशिद ने स्टॉयनिस को बोल्ड करके सनराइजर्स को राहत दिलायी,

लेकिन दूसरे स्पिनर नदीम (चार ओवर 48 रन) पिछले मैच की तरह प्रभाव नहीं छोड़ पाए।

धवन ने उनकी गेंद पर छक्का जड़कर केवल 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।

Highlights ipl-qualifier-2 delhi-capitals-beat-sunrisers-hyderabad-to-enter-into-final

कप्तान श्रेयस अय्यर (20 गेंदों पर 21) ने पारी संवारने की कोशिश की लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल पाए और मिडऑफ पर आसान कैच देकर पविलियन लौटे।

उनका स्थान लेने के लिए उतरे हेटमायर ने आवश्यक तेजी से रन बनाए। नटराजन पर छक्का जड़ने के बाद उन्होंने होल्डर पर तीन चौके लगाए।

राशिद ने धवन का आसान कैच छोड़ा लेकिन संदीप उन्हें इसी ओवर में पगबाधा आउट करने में सफल रहे।

संदीप और नटराजन ने अंतिम दो ओवरों में केवल 13 रन दिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे दूसरे ही ओवर में पहला झटका कप्तान डेविड वॉर्नर के रूप में लगा।

Highlights ipl-qualifier-2 delhi-capitals-beat-sunrisers-hyderabad-to-enter-into-final

रबाडा की तेज तर्रार गेंद वॉर्नर के पैड से लगते हुए स्टंप्स ले उड़ी। उनहेंने महज दो रन की पारी खेली।

इसके बाद मनीष पांडे और प्रियम गर्ग ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन पारी को बहुत आगे तक नहीं ले जा सके।

मनीष और प्रियम को स्टॉयनिस ने 5वें ओवर में चलता करते हुए हैदराबाद को बड़ा झटका दे दिया।

टीम का स्कोर 43 रन थे कि स्टॉयनिस ने प्रियम गर्ग (17) को बोल्ड कर दिया। उन्होंने 12 गेंदों में दो छक्के लगाए।

इसी ओवर में स्टॉयनिस ने मनीष पांडे (21) को भी चलता किया और स्कोर हो गया 3 विकेट पर 44 रन।

Highlights ipl-qualifier-2 delhi-capitals-beat-sunrisers-hyderabad-to-enter-into-final

अब दो नए बल्लेबाज केन विलियमसन और जेसन होल्डर मैदान पर थे।

टीम का चौथा विकेट जेसन होल्डर (11) के रूप में जरूर गिरा, लेकिन केन विलियमसन ने रनों की गति कम नहीं होने दी।

उनका साथ देने आए अब्दुल समद भी दूसरे छोर पर बखूबी साथ दे रहे थे।

इस बीच 14वें ओवर में अक्षर पटेल को चौका जड़ते हुए 36 गेंदों में केन विलियमसन ने लगातार दूसरे मैच में हाफ सेंचुरी पूरी की।

यही नहीं, वह आईपीएल के एक सीजन में दो प्लेऑफ में मैच में हाफ सेंचुरी लगाले छठे खिलाड़ी भी बने।

Highlights ipl-qualifier-2 delhi-capitals-beat-sunrisers-hyderabad-to-enter-into-final

केन टीम को जीत के करीब ले जाते दिख रहे थे कि ओपनिंग करते हुए

दिल्ली को धांसू शुरुआत दिलाने वाले स्टॉयनिस ने 17वें ओवर की 5वीं द पर उन्हें सीमारेखा के पास कागिसो रबाडा के हाथों लपकवा दिया।

विलियमसन ने 45 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 67 रन बनाए।

इसके बाद समद रनों के दबाव में बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में 19वें ओवर में कागिसो रबाडा के शिकार बने।

उन्होंने 16 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए 33 रन बनाए। अगली ही गेंद पर रबाडा ने राशिद खान (11) को भी चलता किया।

हैटट्रिक गेंद वाइड रही, लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने श्रीवस्त गोस्वामी (0) को भी चलता कर दिया।

इस तरह उन्होंने 4 गेंदों में 3 विकेट झटकते हुए मैच का रुख ही पलट दिया। इससे उसकी रही सही उम्मीद भी टूट गई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button