breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights CSKvsKKR : कोलकाता को 18 रनों से हरा चेन्नई टॉप पर

IPL 15th Match : चेन्नई ने कोलकाता को 18 रनों से हरा लगातार तीसरी जीत दर्ज की. मैन ऑफ़ द मैच का खिताब फाफ डु प्लेसिस को मिला

highlights kkr vs csk 15th match IPL 2021 live cricket score chennai beat kolkata by 18 run

मुंबई (समयधारा) : आईपीएल(Indian Premier League 2021) के 15वें मुकाबलें में चेन्नई ने कोलकता को 18 रनों से हराया l

यह CSK की लगातार तीसरी जीत है l इस जीत के साथ ही वह अंक तालिका (POINTS TABLE) पर टॉप में पहुँच गयी है l 

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 220 रन बनायें l

जवाब में कोलकाता की पूरी टीम 202 रन पर ढेर हो गई l इस तरह से चेनई ने यह मैच 18 रनों से अपने नाम कर लिया l 

मैच के हीरो रहे फाफ डु प्लेसिस और दीपक चाहर l पर  मैन ऑफ़ द मैच का खिताब फाफ डु प्लेसिस को मिला l 

फाफ डु प्लेसिस की 95 रन की नाबाद और रितुराज गायकवाड़ की 64 रन की अर्धशतकीय पारी से चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 220 रन बनायें l  

चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार शुरूआत करते हुए पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 54 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डु प्लेसिस ने पारी शुरू की और अंत तक डटे रहे, उन्होंने अपनी पारी के दौरान 60 गेंद में नौ चौके और चार छक्के जमाए।

जवाब में कोलकाता की टीम  ने आंद्रे रसल की तूफानी पारी (22 गेंदों में 54 रन) और पैट कमिंस (34 गेंदों में नाबाद 66 रन) की फिफ्टी के बावजूद 202 रनों तक ही पहुंच सकी।

बड़े लक्ष्य के आगे केकेआर की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसके टॉप बल्लेबाज तेजी से रन बनाने को लेकर कुछ अधिक ही आक्रामक नजर आए।

highlights kkr vs csk 15th match IPL 2021 live cricket score chennai beat kolkata by 18 run

रिजल्ट यह रहा कि उसकी आधी टीम 31 रनों पर ही लौट गई। इस में अहम भूमिका रही दीपक चाहर की।

CSK के मुख्य तेज गेंदबाज ने शुभमन गिल (0) को खाता ही नहीं खोलने दिया, जबकि नीतीश राणा को 9 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया।

इस मैच के हीरो रहे दीपक चाहर  उन्होंने 29 रन देकर केकेआर के टॉप-5 में से 4 बल्लेबाजों को आउट किया l 

वही लुंगी एंगिडी ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके। 

चलियें देखतें है पॉइंट्स टेबल में कौन से टीम कहाँ है l

  1. Chennai Super Kings – मैच-4  जीत-3  हार-1 पॉइंट्स-6  नेटरनरेट +1.142
  2. Royal Challengers Bangalore – मैच-3  जीत-3  हार-0 पॉइंट्स-6  नेटरनरेट +0.750
  3. Delhi Capitals – मैच-4  जीत-3  हार-1 पॉइंट्स-6  नेटरनरेट +0.426
  4. Mumbai Indians – मैच-4  जीत-2  हार-2 पॉइंट्स-4  नेटरनरेट +0.187
  5. Sunrisers Hyderabad – मैच-4 जीत-1  हार-3 पॉइंट्स-2  नेटरनरेट -0.228
  6. Kolkata Knight Riders – मैच-4  जीत-1  हार-3 पॉइंट्स-2  नेटरनरेट -0.700
  7. Rajasthan Royals – मैच-3  जीत-1  हार-2 पॉइंट्स-2 नेटरनरेट- -0.729
  8. Punjab Kings – मैच-4  जीत-1  हार-3 पॉइंट्स-2  नेटरनरेट -0.824

इस तरह से आईपीएल के अब तक खेलें गए मुकाबले में हर टीम की स्थिति इस प्रकार है l 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button