breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights SLvIND 1st T-20 : भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी से भारत 38 रन से जीता

श्रीलंकाई टीम 18.3 ओवरों में 126 रन पर ढेर हो गई, मैन ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट झटके

Highlights: slvsind 1st t20 india beat srilanka by 38 run MOM Bhuvneshwar Kumar

कोलोंबो Highlights SLvIND 1st T-20 : शिखर धवन की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने टॉस हार कर,

पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव की हाफ सेंचुरी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए।

जवाब में श्रीलंकाई टीम 18.3 ओवरों में 126 रन पर ढेर हो गई। मैन ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट झटके। 

इससे पहले,

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम  की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही l

पहली ही गेंद पर पृथ्वी शॉ का विकेट निकल गया l पर बाद में संजू सेमसन ने हाथ खोलें पर वह भी 27 रन बनाकर चलते बने l

Live Score SLvIND 1st T-20 : सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी से भारत ने बनायें 164 रन

Live Score SLvIND 1st T-20 : सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी से भारत ने बनायें 164 रन

इसके बाद शिखर धवन और सूर्यकुमार यादव ने भारत का स्कोर 113 रन तक पहुंचाया l

शिखर धवन 46 रन बनाकर आउट हुए l इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 50 रन के स्कोर पर आउट हुए l

हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने मिलकर भारत का स्कोर 161 रन तक पहुंचा अंत में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 164 रन बनायें l

जवाब में श्रीलंका की टीम ने शुरुआत तो अच्छी की पर जल्द ही उसका पहले विकेट 23 रन पर चला गया l 

इसके बाद 48 रन पर दूसरा विकेट वही 50 रन पर उसका तीसरा विकेट भी गिर गया l

मैन ऑफ द मैच भुवनेश्वर कुमार ने एक ही ओवर में श्रीलंका को 2 झटके देकर मैच का रुख पूरी तरह से भारत की और कर दिया l 

friendship day date: जानें 2021 में कब है फ्रेंडशिप डे?,कैसे हुई थी इसकी शुरुआत

पदार्पण मैच में पृथ्वी शॉ पहले ही गेंद पर आउट भारत-56/2

संजू सेमसन 27 रन बनाकर आउट शिखर धवन 24 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर टिके हुए, 

श्रीलंका ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l पृथ्वी शॉ ने वन डे में शानदार प्रदर्शन किया था l 

इस वजह से आज उनका टी 20 में भी पदार्पण हुआ l या यूँ कहे की भारतीय युवा ओपनर पृथ्वी शॉ को वनडे में धांसू प्रदर्शन का इनाम मिला है।

Highlights: slvsind 1st t20 india beat srilanka by 38 run MOM Bhuvneshwar Kumar

वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टी-20 से अपने इंटरनैशनल करियर का आगाज कर रहे हैं।

Money Management : महंगाई की मार से हो जाओं पार, अपनाओं बस यह उपाय चार

Money Management : महंगाई की मार से हो जाओं पार, अपनाओं बस यह उपाय चार

 

उनके अलावा आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर चर्चा में आए वरुण चक्रवर्ती को भी डेब्यू कैप मिल गई है।

पर  मैच में पृथ्वी शॉ बहुत कुछ नहीं कर सके और पारी की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले चमीरा की गेंद पर भानुका के हाथों लपके गए।

Highlights: slvsind 1st t20 india beat srilanka by 38 run MOM Bhuvneshwar Kumar

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने भारत के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

समंदर शायरी : यह समंदर भी तेरी तरह खुदगर्ज निकला..

भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। भारत को आखिरी वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था और

वह इस मुकाबले से जीत की राह पर लौटना चाहेगा, जबकि श्रीलंका की टीम वनडे सीरीज की हार को भुलाकर इस मैच से वापसी करना चाहेगी।

भारत: 

शिखर धवन, पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती

श्रीलंका : 

अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरीथ असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), आशेन बंडारा, वनिंदु हसारंगा, चमीका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, अकीला धनंजय और दुशमंथा चमीरा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button