breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

Highlights SRHvsRR : हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकेट से मात दी

IPL 2021 : जैसन रॉय की धमाकेदार पारी से हैदराबाद ने राजस्थान को हराया

Highlights SRHvsRR Hyderabad Beat rajasthan by 7 wickets

दुबई/नई दिल्ली (समयधारा) : आईपीएल के 40वें मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकेट से मात दी l

राजस्थान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l निर्धारित 20 ओवर में रॉयल ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनायें l 

जवाब में 3 विकेट खोकर हैदराबाद ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की l मैन ऑफ द मैच जैसन रॉय(Jason Roy) रहे l

अब पॉइंट्स टेबल के हिसाब से दिल्ली और चेन्नई की टीमें प्ले ऑफ के क्वालीफाई कर चुकी है l

अन्य दो टीमों के लिए कड़ा संघर्ष जारी हैl आगे के 16 मुकाबलें काफी मुश्किल भरे और काटों की टक्कर वाले होंगे l 

IPL 2021-दिल्ली ने राजस्थान को जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य दिया, वही चेन्नई ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया

एक भी हार किसी भी टीम के लिए प्ले ऑफ का दरवाजा बंद कर सकती है l 

आज मैच की शुरुआत में राजस्थान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया l

पहले तीन विकेट सस्ते में आउट होने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सेमसन ने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली l

Highlights SRHvsRR Hyderabad Beat rajasthan by 7 wickets

जिसकी बदौलत राजस्थान ने 20 ओवर में 164 रन बनायें l और जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य हैदराबाद को दियाl

Highlights DCvsRR – दिल्ली ने राजस्थान को हरा प्लेऑफ में रखा कदम

165 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए कप्तान विलियम्स ने और जैसन रॉय ने शानदार पारी खेली l

जिसकी बदौलत हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी l मैन ऑफ द मैच जैसन रॉय ने मात्र 42 बॉल में 62 रन बनायें l

वही कप्तान विलियम्स ने भी नाबाद रहते हुए 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली l

Live Score SRHvsPBKS : पंजाब ने हैदराबाद को 5 रनों से हराया

बात करें आज की स्थिति की तो इस समय सभी टीमों ने अपने 10-10 मुकाबलें खेलें है l

अगर पॉइंट टेबल की बात करें तो इस समय पॉइंट्स टेबल में विभिन्न टीमों की स्थिति इस प्रकार है l

Highlights SRHvsRR Hyderabad Beat rajasthan by 7 wickets

Highlights CSKvsKKR : चेन्नई की इडली-सांभर ने रसगुल्ला का स्वाद किया फीका

  1. Chennai Super Kings – मैच-10 जीत-8  हार-2  पॉइंट्स-12  नेटरनरेट +0.547
  2. Royal Challengers Bangalore – मैच-10 जीत-58 हार-2  पॉइंट्स-10  नेटरनरेट +1.263
  3. Delhi Capitals – मैच-10 जीत-5  हार-2  पॉइंट्स-10  नेटरनरेट +0.171
  4. Mumbai Indians – मैच-10 जीत-5  हार-3  पॉइंट्स-8  नेटरनरेट +0.062
  5. Sunrisers Hyderabad – मैच-10 जीत-3हार-4पॉइंट्स-6नेटरनरेट -0.190
  6. Kolkata Knight Riders – मैच-10 जीत-3  हार-4  पॉइंट्स-6  नेटरनरेट -0.368
  7. Rajasthan Royals – मैच-10 जीत-2  हार-5  पॉइंट्स-4 नेटरनरेट- -0.494
  8. Punjab Kings – मैच-10 जीत-1  हार-6 पॉइंट्स-2  नेटरनरेट -0.623

Highlights RCBvsMI : मैक्सवेल के हरफनमौला प्रदर्शन से बैंगलोर की मुंबई पर धमाकेदार जीत

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button