breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights T20 WC INDvsBAN – भारत का सेमीफाइनल में जाना तय

भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 8 के एक मुकाबले में भारत ने आसानी से बांग्लादेश को 50 रन से हरा दिया.

Highlights T20 WC INDvsBAN India Won By 50 Runs MOM Hardik Pandya

नॉर्थ साउंड (एंटीगा): भारत का वर्ल्डकप में जोरदार प्रदर्शन जारी हैl

सुपर-8 के एक मुकाबलें में बांग्लादेश को हरा भारत ने अपना सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया l 

बात करें मैच की तो हार्दिक पंड्या के तेजतर्रार अर्धशतक और जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया,

जबकि भारत ने टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 के अहम मुकाबले में 50 रनों की सुपरहिट जीत दर्ज की ।

इस जीत के साथ ही उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का हो गया है,

जबकि दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम नागिन डांस करते हुए टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है।

भारत ने ग्रुप एक मैच में पांच विकेट पर 196 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 27 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 50 रन बनाए।

विराट कोहली ने 37, ऋषभ पंत ने 36 और शिवम दुबे ने 34 ने रन की पारी खेली।

दूसरी ओर, बांग्लादेश के विकेट निरंतर अंतराल पर गिरते रहे और उसकी टीम ने भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए।

बांग्लादेश 146 रनों तक पहुंच सका। भारतीय टीम के अब 4 पॉइंट हो गए हैं,

जबकि उसका आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ 24 जून को सेंट लुसिया में है। ऑस्ट्रेलिया के भी 4 पॉइंट हैं।

एक लाइन में इस मैच के रिजल्ट के असर को लेकर कहा जाए तो भारत सेमीफाइनल में पूरी तरह नहीं पहुंचा है और बांग्लादेश पूरी तरह बाहर नहीं हुआ है।

उसे आखिरी मैच अफगानिस्तान से खेलना है। यह मैच 25 जून को खेला जाएगा। हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

उन्होंने हाफ सेंचुरी के अलावा एक विकेट भी झटका भारत के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम कुलदीप (19 रन पर तीन विकेट),

जसप्रीत बुमराह (13 रन पर दो विकेट) और अर्शदीप (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने सर्वाधिक 40 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने 29 और रिशाद हुसैन ने 24 रन की पारी खेली।

Highlights T20 WC Super 8 INDvsAFG – सूर्या-बुमराह के आगे पस्त अफगानी

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया

जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (23 रन, 11 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) और विराट कोहली ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई।

बांग्लादेश ने मेहदी हसन और शाकिब अल हसन (37 रन पर एक विकेट) की स्पिन जोड़ी से गेंदबाजी की शुरुआत कराई।

रोहित ने मेहदी हसन और शाकिब पर चौके मारे। उन्होंने और कोहली ने शाकिब पर छक्का भी जड़ा।

रोहित हालांकि शाकिब की गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहराकर जाकिर अली को कैच दे बैठे।

कोहली ने मुस्ताफिजुर पर छक्के के साथ पावर प्ले में भारत का स्कोर एक विकेट पर 53 रन तक पहुंचाया।

ICC T20 WC INDvsUSA – भारत की सुपर 8 में सुपर Entry

कोहली ने रिशाद का स्वागत सीधे छक्के के साथ किया जबकि पंत ने भी इस लेग स्पिनर पर चौका जड़ा। कोहली तेज गेंदबाज तंजीम की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हुए।

उन्होंने 28 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और एक चौका मारा। सूर्यकुमार यादव ने (6) पहली ही गेंद पर तंजीम पर छक्का जड़ा

लेकिन अगली गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास को कैच दे बैठे। भारत ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 83 रन बनाए।

पंत ने 11वें ओवर में मुस्तफिजुर पर दो चौके और एक छक्का जड़कर भारत के रनों का शतक पूरा किया।

उन्होंने अगले ओवर में रिशाद की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में शॉर्ट थर्ड मैन पर तंजीम को कैच दे बैठे।

पंत ने 24 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे।

हार्दिक पंड्या ने मेहदी हसन की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर तेवर दिखाए

जबकि शुभम दुबे ने भी शाकिब और तंजीम पर छक्के के साथ 17वें ओवर में टीम के 150 रन पूरे किए।

Highlights WC T20 INDvPAK – बुमराह ने फिर दिलाई भारत को असंभव जीत

दुबे ने रिशाद पर भी छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 24 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के मारे।

हार्दिक ने रिशाद और तंजीम पर छक्के मारे और अंतिम ओवर में मुस्ताफिजुर पर तीन चौकों के साथ 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

बांग्लादेश की तरफ से तंजीम हसन साकिब ने 32 जबकि रिशाद हुसैन ने 43 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

(इनपुट एजेंसी और NBT से भी)

T20 World Cup INDvsIRE : बुमराह-हार्दिक-रोहित के दम से आयरलैंड का निकला दम

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button