भारत WorldCup से बाहर, सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया,
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारत के छक्के छुडायें, भारत की शर्मनाक हार का ठीकरा गेंदबाजों पर
icc mens t2o world cup 2nd semifinal engvsind england beat india by 10 wickets enter in final
एडिलेड(समयधारा) : भारत WorldCup से बाहर, सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया l
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारत के छक्के छुडायें, भारत की शर्मनाक हार का ठीकरा गेंदबाजों पर l
एकतरफा मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया, भारत ने 20 ओवर में 168 रन बनायें l
जवाब में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गवाएं मात्र 16 ओवर में भारत को हरा फाइनल में रखा कदम l
एलेक्स हेल्स रहे प्लेयर ऑफ़ द मैच l फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला पाकिस्तान से होगा l
इंग्लैंड की बल्लेबाजी
भारत के 168 रनों के जवाब में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की ताबड़तोड़ बैटिंग ने करोंड़ों भारतीयों के सपने को चकनाचूर कर दिया।
जोस बटलर ने 49 गेंदों में 80 रन वही एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 86 रनों की धुआधार पारी खेली l एलेक्स हेल्स ने अपनी 86 रनों की पारी में 7 गगनचुंबी छक्के मारें वही 4 चौकें भी जड़ें l
वही जोस बटलर ने अपनी 80 रनों की पारी में 9 चौकें वही 3 छक्के जड़ें l
इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड ने आसानी से भारत को हरा शान से फाइनल में रखा कदम l
भारत की बल्लेबाजी
इससे पहले हार्दिक पंड्या ने फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाते हुए 33 गेंद में 63 रन बनाकर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट पर 168 रन तक पहुंचाया।
विराट कोहली ने भी 40 गेंद में 50 रन बनाए लेकिन भारतीय पारी का आकर्षण पंड्या रहे जिन्होंने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
पहले दस ओवर के प्रदर्शन के बाद यह स्कोर मुमकिन नहीं लग रहा था।
आखिरी चार ओवर में भारत ने 58 रन बनाए जिसमें चार चौके और पंड्या के पांच छक्के शामिल थे।
भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और केएल राहुल (पांच) एक बार फिर बड़े मैच में नाकाम रहे।
ICC Mens T20 WC – ऑस्ट्रेलिया हुआ विश्व कप से बाहर, ग्रुप 1 से न्यूज़ीलैण्ड-इंग्लैंड सेमीफाइनल में
icc mens t2o world cup 2nd semifinal engvsind england beat india by 10 wickets enter in final
क्रिस वोक्स ने दूसरे ओवर में अतिरिक्त उछाल के खिलाफ उनकी कमजोरी की कलई खोल दी।
भारत अगर 20 रन से पीछे रह गया तो इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा जिम्मेदार हैं,
जिन्होंने 28 गेंद में 27 रन बनाए। पहले दस ओवर में सिर्फ 62 रन बने।
सेमीफाइनल में 42 डॉट गेंद यानी सात ओवर में रन नहीं बनना साबित करता है कि टीम किस कदर दबाव में थी।
इंग्लैंड के लिए आदिल रशिद ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिए।
T20 World Cup का सबसे बड़ा उलटफेर नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया, भारत सेमीफाइनल में, SA बाहर
दूसरे छोर से रोहित जूझते नजर आए लेकिन कोहली ने कुछ दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाए जिसमें वोक्स को एक्स्ट्रा कवर पर जड़ा छक्का शामिल था।
वहीं रोहित ने मिडविकेट पर करन को दो चौके लगाए और जॉर्डन को एक्स्ट्रा कवर में चौका जड़ा लेकिन इसके अलावा कोई कमाल नहीं कर सके।
पंड्या ने आखिरी ओवरों में जबर्दस्त बल्लेबाजी करके भारतीय पारी का नक्शा बदल दिया।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में शर्मनाक हार से भारतीय क्रिकेट टीम का चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया।
icc mens t2o world cup 2nd semifinal engvsind england beat india by 10 wickets enter in final
2013 में आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली टीम के पास 2007 वाला कारनामा दोहराने का मौका था,
लेकिन जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की ताबड़तोड़ बैटिंग ने करोंड़ों भारतीयों का सापना चकनाचूर कर दिया।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया,
जहां उसका खिताबी मुकाबला पाकिस्तान से होगा। पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था।
Highlights ZIMvsIND – भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराया, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा मुकाबला