![iccawards2020--ms-dhoni-is-captain-of-icc-men’s-t20i-and-odi-teams-of-the-decade-1_optimized](/wp-content/uploads/2020/12/iccawards2020-ms-dhoni-is-captain-of-icc-mens-t20i-and-odi-teams-of-the-decade-1_optimized.jpg)
ICCAwards2020-MS Dhoni is captain of ICC Men’sT20I Team of the decade
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पुरुष और महिलाओं की दशक की बेस्ट टीम (ICCAwards2020) की घोषणा की है।
ICC ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को हालिया दशक का पुरुष टी20 टीम का कप्तान (captain of ICC Men’s T20I Team of the decade) चयनित किया है।
अच्छी बात यह है कि ICC ने अपनी इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी के अतिरिक्त भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कैप्टेन विराट कोहली(Virat Kohli),क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी स्थान मिला है।
ICCAwards2020-MS Dhoni is captain of ICC Men’sT20I Team of the decade
The ICC Men's T20I Team of the Decade. And what a team it is! ⭐
A whole lot of 6️⃣-hitters in that XI! pic.twitter.com/AyNDlHtV71
— ICC (@ICC) December 27, 2020
हालांकि इस टीम में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एरोन फिंच (Aaron Finch)और ग्लेन मैक्सेवल (Glenn Maxwell)को जबकि वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल (Chris Gayle)और कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard)को जगह दी गई है।
साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान व श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
गौरतलब है कि बीते एक दशक में धोनी की कैप्टेंसी में टीम इंडिया वर्ष 2014 के T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी।
जबकि वर्ष 2016 में उसने सेमीफाइनल का टिकट कटाया था।
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने ICC T20 करियर में 98 मैच खेलें, जिसमें उन्होंने 126.13 की स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए,जिसमें दो हाफ सेंचुरी शामिल है।
ICC Men’s T20I Team of the Decade इस प्रकार है :
Your ICC Men's Test Team of the Decade 🏏
A line-up that could probably bat for a week! 💥 #ICCAwards pic.twitter.com/Kds4fMUAEG
— ICC (@ICC) December 27, 2020
आईसीसी मौजूदा दशक की पुरुष टी20 टीम के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरोन फिंच, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा,एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, कीरोन पोलार्ड, राशिद खान।
ICC Women’s T20I Team of the Decade इस प्रकार है
The ICC Women's ODI Team of the Decade 👊
🇦🇺 🇦🇺 🇦🇺
🇮🇳 🇮🇳
🇿🇦 🇿🇦
🌴 🌴
🇳🇿
🏴 #ICCAwards pic.twitter.com/NxiF9dbnt9— ICC (@ICC) December 27, 2020
महिलाओं की दशक की बेस्ट 11 टीम में एक भारतीय खिलाड़ी को मौका मिला है। भारत की ओर से महिलाओं में पांचवें नंबर पर हरमनप्रीत कौर का नाम है, जबकि पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर अलीशा हेली का नाम है।
महिलाओं की तरफ़ से भारत की 2 खिलाडियों को मौका मिला है, हरमनप्रीत कौर और पूनम यादव।
आईसीसी(ICC) ने दशक की सबसे बेस्ट वनडे और टेस्ट टीम(ICC Men’s T20I and ODI teams of the decade)की घोषणा की है।
वनडे टीम की कमान पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी को सौंपी गई है जबकि टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है।
इसके अलावा डेविड वॉर्नर, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर और लसिथ मलिंगा को टीम में जगह दी गई है।
(इनपुट एजेंसी से भी)
ICCAwards2020-MS Dhoni is captain of ICC Men’sT20I Team of the decade