IND Vs Aus U19 World Cup Final-ऑस्ट्रेलिया ने चौथीं बार जीता वर्ल्ड कप,फिर तोड़ा भारत का विश्व चैंपियन बनने का सपना
IND vs AUS: बेनोनी में फाइनल में भारत (43.5 ओवर में 174) को हराकर ऑस्ट्रेलिया (253/7) चौथी बार चैंपियन(IND-Vs-Aus-U19-World-Cup-Final-highlights-Australia-win-4th-time-World-Cup-title)बना।
नई दिल्ली:IND-Vs-Aus-U19-World-Cup-Final-highlights-Australia-win-U19-World-Cup-title-लंबे इंतजार को खत्म करते हुए रविवार को बेनोनी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ एकतरफा फाइनल मुकाबले में U19 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम कर(Australia-win-U19-World-Cup-title)लिया और एक बार फिर से भारत का विश्व चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार विश्व कप का खिताब 2024(World Cup)जीत लिया है।
रविवार को दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में ICC भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia)के बीच अंडर-19 विश्व कप 2024 फाइनल (ICC Men’s Cricket World Cup 2024)मुकाबला आयोजित हुआ,जिसमें भारत को ऑस्ट्रेलिया के सामने 79 रनों से हार का सामना करना(IND-Vs-Aus-U19-World-Cup-Final-highlights-Australia-win-U19-World-Cup-title-beat-India- by-79-runs)पड़ा।
Australia get their hands on the #U19WorldCup trophy for the fourth time 😍 pic.twitter.com/L7Rj0G9qZH
— ICC (@ICC) February 11, 2024
U19 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया चौथी बार चैंपियन बना(Australia-win-U19-World-Cup-title)है। टीम ने दूसरी पारी में गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया।
भारत के बल्लेबाज अपना सामान्य संघर्ष नहीं कर पाए और 79 रनों से मैच हार गए।
ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्व कप फाइनल 2024 में भारत को हराकर फिर से विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर(IND-Vs-Aus-U19-World-Cup-Final-highlights-Australia-win-U19-World-Cup-title) लिया।
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 🏆
After #WTC23 and #CWC23, Australia complete the hat-trick with #U19WorldCup 2024 😍 pic.twitter.com/Y6cmaLOTu0
— ICC (@ICC) February 11, 2024
IND vs AUS: बेनोनी में फाइनल में भारत (43.5 ओवर में 174) को हराकर ऑस्ट्रेलिया (253/7) चौथी बार चैंपियन(IND-Vs-Aus-U19-World-Cup-Final-highlights-Australia-win-4th-time-World-Cup-title)बना।
भारत इस प्रतिष्ठित आयु-समूह टूर्नामेंट में कुल मिलाकर चौथी बार और पिछले पांच संस्करणों में तीसरी बार उपविजेता रहा।
बड़े फाइनल(IND Vs AUS)में भारत की बहुचर्चित बल्लेबाजी विफल हो गई क्योंकि कप्तान उदय सहारन, मुशीर खान और सचिन धास सहित स्टार बल्लेबाज स्कोररों को ज्यादा परेशान करने में असफल रहे।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 253 रन का स्कोर बनाया और फिर भारत को 43.5 ओवर में 174 रनों पर ढेर कर(IND-Vs-Aus-U19-World-Cup-Final-highlights-Australia-win-U19-World-Cup-title-beat-India- by-79-runs)दिया.
इस खिताबी मुकाबले में भारत की ओर कोई भी अर्धशतकीय साझेदारी नहीं हो पाई. इस हार के बाद भारत का छठी बार विश्व चैंपियन(World Cup Champion)बनना का सपना टूट गया.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्व कप फाइनल 2024 में भारत को हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले, 1988, 2002 और 2010 में अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता था. भारत की अंडर-19 टीम ने 2012 और 2018 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, लेकिन कंगारुओं ने आज उसका बदला ले लिया.
तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन और स्पिनर राफ मैकमिलन ने 3-3 विकेट लिए, जिससे भारत 43.5 ओवर में 174 रन पर ढेर हो गया, जो कि रिकॉर्ड रन चेज से काफी कम हो सकता था।
Relentless Australia down India in Benoni to clinch their fourth #U19WorldCup title 🎇#INDvAUSpic.twitter.com/wn7GPVc3xc
— ICC (@ICC) February 11, 2024
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 विश्व कप मुख्य बातें- IND-Vs-Aus-U19-World-Cup-Final-highlights:
ऑस्ट्रेलिया से मिले 254 रनों के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने तीन रन के अंदर ही अपना पहला विकेट खो दिया.
इसके बाद भारतीय टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और वो लक्ष्य से दूर रह गई. भारत की ओर से आदर्श सिंह ने सबसे ज्यादा 47, मुशीर खान ने 22 और मुरुगन अभिषेक ने 42 रन बनाए.
बाकी बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से रैफ़ मैक्मिलन और महली बियर्डमैन के तीन-तीन विकेटों के अलावा कैलम वाइडलर ने दो और चार्ली एंडरसन तथा टॉम स्ट्रैकर ने एक-एक विकेट चटकाए.
इससे पहले, तेज गेंदबाज राज लिंबानी और नमन तिवारी की घातक गेंदबाजी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 253 रन चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन हरजस सिंह (64 गेंद पर 55 रन, तीन चौके, तीन छक्के) को छोड़कर उसका कोई अन्य बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया.
लिंबानी ने और 38 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने सलामी बल्लेबाज सैम कोन्स्टास (00) को अंदर आती गेंद पर बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया को शुरू में ही झटका दिया.
Live T20 World Cup – इंग्लैंड दूसरीं बार बना चैंपियन, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया
इसके बाद हैरी डिक्सन (56 गेंद पर 42 रन) और कप्तान ह्यू वीबगेन (66 गेंद पर 48 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी(IND-Vs-Aus-U19-World-Cup-Final-highlights-Australia-win-U19-World-Cup-title-beat-India- by-79-runs)की.
डिक्सन ने पारी के दूसरे ओवर में ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज तिवारी पर दो चौके और एक छक्का लगाया. तिवारी ने नौ ओवर में 63 रन देकर दो विकेट लिए।
डिक्सन और वीबगेन जब पारी को अच्छी तरह से आगे बढ़ा रहे थे तब भारतीय कप्तान उदय सहारन ने फिर से तिवारी को गेंद सौंपी और उन्होंने इन दोनों बल्लेबाजों को लगातार ओवरों में आउट करके अपने कप्तान को निराश नहीं किया. वीबगेन ने तिवारी की गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में प्वाइंट पर खड़े मुशीर खान को कैच दिया जबकि अगले ओवर में उन्होंने धीमी गेंद पर डिक्सन को गच्चा देकर अभिषेक मुरूगन के हाथों कैच कराया.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तक तीन विकेट पर 99 रन था. इसके बाद हरजस और रियान हिक्स (20) ने चौथे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की. टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले हरजस ने शुरू में संघर्ष करने के बाद कुछ अच्छे शॉट लगाए. उन्होंने तिवारी पर लांग आफ में चौका लगाकर टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद वह अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए.
बाएं हाथ के स्पिनर सौम्य पांडे ने उन्हें पगबाधा आउट किया. रैफ मैकमिलन भी जल्द ही आउट हो गए, जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 187 रन हो गया, लेकिन ओलिवर पीक (43 गेंदों पर नाबाद 46) और चार्ली एंडरसन (13) ने सातवें विकेट के लिए 34 रन जोड़कर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया.
(इनपुट: एजेंसी से भी)