![india-vs-australia boxing-day-test-2020 day-2 live-cricket-score-updates-in-hindi, रहाणे की कप्तानी पारी से भारत दूसरें टेस्ट में मजबूत स्थिति में](/wp-content/uploads/2020/12/ajinkya-rahane.jpg)
india-vs-australia boxing-day-test-2020 day-2 live-cricket-score-updates-in-hindi
मेलबर्न : विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने दूसरें टेस्ट में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में दूसरे टेस्ट मैच में दूसरें दिन ऑस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त ले ली है।
पहले दिन नाबाद रहे बल्लेबाज शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा आज बल्लेबाजी करने को उतरे।
शुभमन गिल 28 औरचेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर पहले दिन नाबाद लौटे थे।
शुभमन गिल 45 रन बनाकर आउट हुए वही चेतेश्वर पुजारा 17 रन बनाकर चलते बने l
इसके बाद हनुमा विहारी 21 रन और ऋषभ पंत 29 रन बनाकर आउट हुए l
वही आजिंक्य रहाणे 104* और रविन्द्र जडेजा 40* रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है l
रहाणे 200 गेंदों का सामना कर 12 चौके लगा चुके हैं। वहीं जडेजा ने अभी तक 104 गेंदें खेली हैं और एक चौका ही मारा है।
india-vs-australia boxing-day-test-2020 day-2 live-cricket-score-updates-in-hindi
भारत ने दूसरे दिन पनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए है l बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया।
इससे पहले, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसकी पहली पारी पहले ही दिन 195 रन पर सिमट गई।
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में एक विकेट खोकर 36 रन बना लिए।
भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया और दोनों ने कुल 7 विकेट झटके।
बुमराह ने जहां 56 रन देकर चार विकेट चटकाए तो वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 25 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।
डेब्यू टेस्ट खेल रहे पेसर मोहम्मद सिराज ने 40 रन देकर दो विकेट झटके।
india-vs-australia boxing-day-test-2020 day-2 live-cricket-score-updates-in-hindi
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी अजिंक्य रहाणे संभाल रहे हैं। विराट पैटरनिटी लीव पर स्वदेश रवाना हो गए हैं।
भारतीय टीम को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
आज भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त ले ली है।
इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे अंजिक्य रहाणे नाबाद 104 रन बनाकर खेल रहे हैं।
india-vs-australia boxing-day-test-2020 day-2 live-cricket-score-updates-in-hindi
उनके साथ रविंद्र जडेजा 40 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर कर दिया था।
मेहमान टीम ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 36 रनों के साथ की थी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए हैं। नाथन लियोन को एक सफलता मिली है।