IPL 2021 19 सितंबर को शुरू होगा, 10 अक्टूबर को फाइनल.! जाने पूरा टाइम टेबल
तीन हफ्ते के समय के दौरान 10 दिन दो-दो मैच, 7 दिन एक मैच, क्वालीफ़ायर व फाइनल मैच 4 दिन में खेलें जायेंगे, फाइनल 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है,
IPL 2021 can be resume from 19 September final on 10 October Know full time table
नई दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ कोरोना का कहर तो दूसरी तरफ पटरी पर लौटता जीवन l
कोरोना की चपेट में इंसान ही नहीं बल्कि खेल-उद्द्योग-पढ़ाई सहित कई चीजें आई है l
कोरोना की दूसरी लहर की वजह से स्थगित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के बचे हुए सभी मैच अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से खेले जाने की उम्मीद है।
IPL 2021 का आज से होगा आगाज, जानियें आईपीएल का टाइम टेबल
यह बचे हुए 31 मुकाबलें तीन हफ्ते के समय के दौरान 10 दिन दो-दो मैच, 7 दिन एक मैच, क्वालीफ़ायर व फाइनल मैच 4 दिन में खेलें जायेंगे,
फाइनल 10 अक्टूबर को खेला जा सकता है, टाइम टेबल इस प्रकार है l
- 10 दिन 2-2 मैच – 20 मैच
- 7 दिन सिर्फ एक मैच – 7 मैच
- 4 दिन प्ले ऑफ व फाइनल – 4 मुकाबलें
IPL 2021 can be resume from 19 September final on 10 October Know full time table
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि लीग के सत्र के बाकी बचे 31 मैचों को पूरा करने के लिए तीन हफ्ते का समय पर्याप्त होगा।
टूर्नामेंट का आयोजन BCCI, फ्रेंइचाजी और प्रसारणकर्ताओं जैसे सभी प्राथमिक हितधारकों के लिए फायदे की स्थिति होगी।
बता दें कि कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद IPL 2021 को चार मई को निलंबित कर दिया गया था।
अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि बीसीसीआई ने सभी हितधारकों के साथ बात की है,
और 18 से 20 सितंबर के बीच टूर्नामेंट दोबारा शुरू हो सकता है। 18 सितंबर को शनिवार और 19 सितंबर को रविवार है,
संभावना है कि आप वीकेंड के दिन दोबारा लीग शुरू करना चाहेंगे।
उन्होंने कहा कि इसी तरह नौ या 10 अक्टूबर को फाइनल हो सकता है क्योंकि यह वीकेंड है।
उन्होंने कहा कि हम कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहे हैं और 10 दिन दो मुकाबले होंगे और बाकी सात दिन शाम को मैच होंगे।
चार मुख्य मैच (दो क्वालीफायर, एक एलिमिनेटर और फाइनल) के साथ 31 मैच पूरे होंगे।
एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने पुष्टि की कि इस संबंध में BCCI का पत्र मिला है।
टीम अधिकारी ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड ने हमें टूर्नामेंट के लिए तैयार रहने को कहा है। हमें 15 से 20 सितंबर के बीच का समय दिया गया है।