
IPL Qualifier-1 match preview : dc vs csk IPL-2021
दुबई/नयी दिल्ली (समयधारा):आज आईपीएल (IPL-14) के पहले क्वालीफ़ायर में अंक तालिका की सरताज पहली दो टीमों का मुकाबला होगा l
यानी की चेन्नई सुपर किंग्स का दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला होगा l इस मुकाबले को जो टीम जीतेगी वो सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी l
वही जो टीम यह मुकाबला हारेगी उसे एक और मौक़ा मिलेगा फाइनल में जाने का l
क्वालीफ़ायर-2 को जीतने वाली टीम के साथ क्वालीफ़ायर-1 से हारने वाली टीम का मुकाबला होगा l
अभी तक के आईपीएल के सभी मुकाबलें बेहद ही रोमांचक रहे है l
Happy 5th Anniversary of Samaydhara:समयधारा.कॉम की 5वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं
Happy 5th Anniversary of Samaydhara:समयधारा.कॉम की 5वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं
पहले मुकाबलें से लेकर 8 अक्टूबर को खेलें गएँ दोनों मुकाबले बेहद ही रोमांचक रहे l
मुंबई इंडियंस रन रेट की वजह से क्वालीफाई नही कर पायी l वही बैंगलोर भी रन रेट के कारण तीसरे स्थान पर रही l
कोलकाता ने एक तरफ़ा मुकाबलें में राजस्थान को मात देकर नेट रन रेट से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया l
हैदराबाद हो या राजस्थान या फिर पंजाब सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर आईपीएल में रोमांच बनायें रखा l
आज जब पहला क्वालीफ़ायर खेला जाएगा l तो दिल्ली के लिए इतिहास बनाने का सुनहरा मौक़ा होगा l
3 बार की विजेता चेन्नई को चारों खाने चित्त कर फाइनल में प्रवेश कर आईपीएल 14 की ट्राफी जीतने काl
Sunday thoughts:अगर दूसरों के मुकाबले आपको देर से सफलता मिल रही है, तो उदास मत होइए,
अब बात करते है टीम की (IPL Qualifier-1 match preview : dc vs csk IPL-2021)
चेन्नई की टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है l चेन्नई के ओपनर्स ने उन्हें शानदार शुरुआत दिलाई है l
तो मिडिल आर्डर में हरफनमौला रविन्द्र जडेजा टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण रहे l
अगर चेन्नई को यह मैच अपने नाम करना है तो उसे बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करना होगा l
क्योंकि दिल्ली को कम आंकना उसकी सबसे बड़ी भूल होगी l इस आईपीएल के दोनों मुकाबलों में दिल्ली ने चेन्नई को मात दी है l
वही आईपीएल के इतिहास की बात करें तो चेन्नई ने दिल्ली को कई मौकों पर मात दी है l
अब आज किस टीम का पलड़ा होगा भारी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा l
Facebook messenger और Instagram में फिर दिक्कत, 6 घंटे तक परेशान रहे यूजर्स
बात करें इस मैदान की तो जहाँ चेन्नई लगातार तीन मुकाबलें इस मैदान पर गँवा चुकी है जिसमे से एक मुकाबला दिल्ली के साथ भी था l
वही दिल्ली भी पिछला मुकाबला बैंगलोर से हार चुकी है इसी मैदान पर, तो मुकाबला बराबरी का रहेगा ही l
इस बार अंक तालिका में विभिन्न टीमों की स्थिति इस प्रकार रही l (IPL Qualifier-1 match preview : dc vs csk IPL-2021)
- Delhi Capitals मैच 14 जीत 10 हार 4 पॉइंट्स 20 नेटरनरेट +0.481
- Chennai Super Kings मैच 14 जीत 9 हार 5 पॉइंट्स 18 नेटरनरेट +0.455
- Royal Challengers Bangalore मैच 14 जीत 9 हार 5 पॉइंट्स 18 नेटरनरेट -0.140
- Kolkata Knight Riders मैच 14 जीत 7 हार 7 पॉइंट्स 14 नेटरनरेट +0.587
- Mumbai Indians मैच 14 जीत 7 हार 7 पॉइंट्स 14 नेटरनरेट -0.116
- Punjab Kings मैच 14 जीत 6 हार 8 पॉइंट्स 12 नेटरनरेट -0.001
- Rajasthan Royals मैच 14 जीत 5 हार 9 पॉइंट्स 10 नेटरनरेट -0.993
- Sunrisers Hyderabad मैच 14 जीत 3 हार 11 पॉइंट्स 6 नेटरनरेट -0.545
Breaking News : IPL-14 से मुंबई इंडियंस बाहर..! प्ले ऑफ में बैंगलोर और यह टीम…?