breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Cricket : दूसरों को सटीक योर्कर से बोल्ड करने वाले मलिंगा हुए टी-20 से OUT

जनवरी में-टेस्ट-वनडे से हुए रिटायर होने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी मलिंगा ने टी 20 से संन्यास लेने की घोषणा

lasith malinga ne liya cricket ke sabhi format se sanyas

श्रीलंका/मुंबई (समयधारा) : आखिरकार लगातार उपेक्षाओं के कारण लसिथ मलिंगा ने टी20 (T20) से भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी l 

श्रीलंका और IPL में मुंबई से खेलने वाले इस महान तेज गेंदबाज की सटीक योर्कर से विपक्षी टीम से सभी खिलाड़ी घबराते थे l

मुंबई को आईपीएल का चैंपियन बनाने में इस खिलाड़ी का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैl  

श्रीलंका के इस दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga Retirement) ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।

Cricket: विराट कोहली कप्तानी से देंगे इस्तीफा..! रोहित शर्मा होंगे नए कप्तान..!!

Cricket: विराट कोहली कप्तानी से देंगे इस्तीफा..! रोहित शर्मा होंगे नए कप्तान..!!

अपनी सटीक यॉर्कर के लिए मशहूर 38 वर्षीय मलिंगा 2014 में टी-20 विश्व कप जीतने वाली

श्रीलंका की टीम के कप्तान रहे। उन्होंने सोशल मीडिया पर संन्यास का ऐलान किया।

मलिंगा ने ट्वीट कर कहा कि टी-20 को अलविदा कह रहा रहूं और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं।

Ye Kya! शादी होते ही दूल्हे ने छूएं दुल्हन के पांव,35 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा रहा ये Video

उन सभी लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मेरी यात्रा के दौरान मेरा समर्थन किया

और आगामी वर्षों में युवा क्रिकेटरों के साथ अपने अनुभव साझा करने को लेकर उत्सुक हूं।

मलिंगा ने इस साल जनवरी में टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए खुद को उपलब्ध रखा था।

पिछले साल मलिंगा ने टी-20 विश्व कप में श्रीलंका की अगुआई करने की इच्छा जताई थी

जिसका आयोजन अक्तूबर-नवंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होना था,

T20 World Cup में धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर,कोहली रहेंगे कैप्टेन,ये है पूरी टीम

T20 World Cup में धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर,कोहली रहेंगे कैप्टेन,ये है पूरी टीम

लेकिन कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट स्थगित हो गया और अब टी-20 विश्व कप अगले महीने होगा।

राष्ट्रीय टीम और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम मुंबई इंडियन्स सहित जिन फ्रेंचाइजियों के लिए खेले

उन्हें धन्यवाद देते हुए मलिंगा ने कहा कि मैं आगामी वर्षों में युवाओं की मदद करने और उनका मार्गदर्शन करने को लेकर उत्सुक हूं।

Covaxin और Covishield लेने के 2 महीनों बाद कम होने लगती हैं एंटीबॉडीज:स्टडी

उन्होंने कहा कि मैं टी-20 से पूरी तरह आराम चाहता हूं। मैं क्रिकेट नहीं खेलूंगा लेकिन खेल के प्रति मेरा प्यार कभी खत्म नहीं होगा।

मलिंगा ने 122 IPL मैचों में 170 विकेट चटकाए जो इस लुभावनी टी-20 लीग में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर पांच विकेट रहा।

श्रीलंकाई गेंदबाज ने 84 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट, 226 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 338 विकेट और 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट चटकाए हैं।

त्योहारों में खूनी खेल की थी योजना,दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाक ट्रेंड 6 आतंकियों को किया गिरफ्तार

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button