![Live 2nd Test INDvsAUS-india lost 3 wickets rahul rohit sharma pujara depart ,](/wp-content/uploads/2023/02/Live-2nd-Test-INDvsAUS-india-lost-3-wickets-rahul-rohit-sharma-pujara-depart-.webp)
Live 2nd Test INDvsAUS-india lost 3 wickets rahul rohit sharma pujara depart
नयी दिल्ली : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (#INDvsAUS) के दूसरें टेस्टमैच (#2ndTestMatch) के दूसरें दिन (#2ndDay) में भारत (#India) का दूसरा विकेट भी गिर गया है l
के एल राहुल 17 रोहित शर्मा 32 वही पुजारा 0 रन बनाकर आउट हुए l इस समय पुजारा और कोहली क्रीज पर है l
ऑस्ट्रेलिया के Nathan Lyon ने भारत के तीनों बल्लेबाजों को आउट किया l
इससे पहले, पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने बिना विकेट गवाए 21 रन बना लिए थे l
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन की समाप्ति हो चुकी है।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था।
मेहमान टीम के लिए बल्लेबाजी में उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकांब के अलावा और कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सके और उनकी पूरी टीम 263 रन पर सिमट गई।
वहीं दिन की समाप्ति तक भारत ने 9 ओवरों के खेल में बिना किसी नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल चार रन पर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ख्वाजा ने 81 रनों की पारी खेली जबकि और हैंड्सकांब 72 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं कप्तान पैट कमिंस ने 33 रनों की पारी खेली।
ख्वाजा ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि हैंड्सकांब की पारी में नौ चौके शामिल हैं।
दिल्ली की पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल है लेकिन भारत के सबसे सफल गेंदबाज शमी रहे। उन्होंने 60 रन देकर चार विकेट लिए
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (57 रन देकर तीन) और बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा (68 रन देकर तीन) ने उनका अच्छा साथ दिया।
Live 2nd Test INDvsAUS-india lost 3 wickets rahul rohit sharma pujara depart
कमिन्स ने लगातार दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ख्वाजा और डेविड वॉर्नर (15) ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
ख्वाजा अधिक विश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और उनका फुटवर्क भी अच्छा था लेकिन वॉर्नर को संघर्ष करना पड़ा।
दिल्ली की पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल है लेकिन भारत के सबसे सफल गेंदबाज शमी रहे। उन्होंने 60 रन देकर चार विकेट लिए।
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (57 रन देकर तीन) और बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा (68 रन देकर तीन) ने उनका अच्छा साथ दिया।
कमिन्स ने लगातार दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
बड़ा झटका…! उद्धव ठाकरे से छिन गयी बाप की विरासत, शिंदे गुट को मिला शिवसेना नाम सहित चुनाव चिन्ह
ख्वाजा और डेविड वॉर्नर (15) ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
ख्वाजा अधिक विश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और उनका फुटवर्क भी अच्छा था लेकिन वॉर्नर को संघर्ष करना पड़ा।
भारत को दूसरे सत्र में भी पहली सफलता शमी ने दिलाई। सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे ट्रेविस हेड (12) ने उनकी गेंद पर दूसरी स्लिप में खड़े राहुल को कैच थमाया।
राहुल का मैच का दूसरा कैच बेहतरीन था जिससे ख्वाजा पवेलियन लौटे। यह इस सत्र का सबसे महत्वपूर्ण मोड़ था।
मैदान के दोनों तरफ अच्छी तरह से शॉट खेल रहे ख्वाजा ने पारी के 46वें ओवर में जडेजा की गेंद को रिवर्स स्वीप किया लेकिन राहुल ने एक हाथ से शानदार कैच लेकर उन्हें चलता कर दिया।
जडेजा का यह टेस्ट मैचों में 250वां विकेट था। एलेक्स कैरी (शून्य) दूसरे सत्र में आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे।
उन्होंने अश्विन की गेंद पर पहली स्लिप में खड़े विराट कोहली को कैच दिया। हैंड्सकांब ने एक छोर संभाले रखा।
उन्होंने ख्वाजा के साथ 59 रन जोड़ने के बाद कमिंस के साथ भी इतने ही रन की साझेदारी की।
कमिंस ने अपनी पारी में आक्रामक रवैया अपनाया तथा अश्विन पर दो छक्के भी लगाए।
Live 2nd Test INDvsAUS-india lost 3 wickets rahul rohit sharma pujara depart
जडेजा ने कमिंस को एलबीडबल्यू आउट करने के बाद इसी ओवर में टॉड मरफी को बोल्ड किया।
शमी ने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे मैथ्यू कुहनमैन (छह) का विकेट उखाड़ कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया।
भारत नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रन से जीत दर्ज करके चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।
(इनपुट एजेंसी से भी)