breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights Asia Cup PAKvsIND-हार्दिक ने भारत को 5 विकेट से मैच जीताया, MOM-हार्दिक पांड्या

Live Pakistan vs India : भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, PM मोदी ने टीम को जीत की बधाई दी

live asia cup indvspak india beat pakistan by 5 wickets player of the match hardik pandya 

दुबई (समयधारा) : एशिया कप के दुसरें मुकाबले में भारत ने पकिस्तान को हरा दिया l इंडिया ने पाक को 5 विकेट से हराया l

भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया l पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनायें l

जवाब में भारत ने 5 विकेट से मैच अपने नाम किया l मैन ऑफ़ द मैच का खिताब हार्दिक पांड्या को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के कारण मिला l

उन्होंने मैच में 3 विकेट के साथ-साथ 17 गेंदों में शानदार 33 रन बनायें l

 देश के PM मोदी ने टीम को जीत की बधाई दी l

उन्होंने कहा #TeamIndia ने आज के #AsiaCup2022 मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया।

टीम ने शानदार कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया है। उन्हें जीत की बधाई।

इससे पहले,

भारत का पहला विकेट गिर गया है और भारत ने 5 ओवर में 29 रन बना लिए है l  

भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का लिया फैसला l भारत ने पाक को 147 रनों पर ढेर कर दिया l

Live Asia Cup PAKvsIND- पाक 147 रनों पर ढेर, भारत का पहला विकेट गया 50-2 (8.0)

हार्दिक ने 3 विकेट, भुवनेश्वर ने 4 विकेट हर्षदीप सिंह ने 2 आवेश खान को 1 विकेट मिला l

पाकिस्तान की और से मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 43 रन बनायें l 

इससे पहले, 

भारत और पाकिस्तान के बीच के महामुकाबलें का दिन आ ही गया l आज एशिया कप में जब यह दोनों टीमें एक दुसरें से दो दो हाथ करेंगी

 

तो खेल के इस महामुकाबले को देखने के लिए सभी खेल प्रेमी क्रिकेट प्रेमी की नजरें इस खेल पर टिक जायेगी l

सबसे पहेल हम आपको इस मुकाबले में खेले जाने वाले प्लेइंग XI  के बारें में बताते है l

Highlights ZIMvsIND-दीपक चाहर की तूफानी गेंदबाजी, पहले वन डे में 10 विकेट से जीता भारत

इंडिया प्लेयिंग इलेवन (India Playing XI)
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार

live asia cup indvspak india beat pakistan by 5 wickets player of the match hardik pandya 

पाकिस्तान प्लेयिंग इलेवन (Pakistan Playing XI)
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदील शाह, हैदर अली, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह

इससे पहले,

आज से करीब 10 महीने पहले दुबई में टीम इंडिया (India National Cricket Team) को जो हार का दाग

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) ने दिया था, उसे धोने का वक्त आ गया है।

एक बार फिर दोनों टीमें उसी मैदान पर क्रिकेट के उसी सबसे छोटे फॉर्मेट में आमने सामने होने जा रही है।

CWG 2022 में भारत को पी.वी.सिंधु ने जीताया 19वां स्वर्ण पदक,कनाडा की मिशेल ली को 21-15-21-13 से हराया

इन दो टीमों के बीच पिछली भिड़ंत इसी मैदान पर टी20 विश्व कप के दौरान हुई थी जहां,

कम अनुभवी पाकिस्तानी टीम ने अप्रत्याशित रूप से टीम इंडिया को दस विकेट से मात देकर विश्व कप में भारत के खिलाफ चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ा था।

live asia cup indvspak india beat pakistan by 5 wickets player of the match hardik pandya 

अब बल्लेबाजी के नए अप्रोच के साथ तैयार एक कप्तान और वापसी करने को बेताब एक अनुभवी बल्लेबाज की अगुआई में भारत एशिया कप के इस महत्वपूर्ण मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से बदला चुकता करने के लिए उतरेगा।

रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछले एक दशक से सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारतीय टीम के महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं।

“हारी बाजी को जीतना ‘नीरज’ को आता है…” यहाँ का यहीं सिकंदर

भारत के यह दोनों अनुभवी बल्लेबाज अब कहानी बदलने के लिए पूरी तरह से बेताब होंगे।

रोहित जहां अपने अतिरिक्त आक्रामक बल्लेबाजी रवैये को अपने इस चिर प्रतिद्वंदी के खिलाफ नए आयाम देना चाहेंगे,

वही कोहली के लिए यह मुश्किल दौर से उबर कर फॉर्म में वापसी करने का उपयुक्त मंच होगा।

भारतीय टीम का इससे भी बड़ा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को अंतिम रूप देना होगा।

live asia cup indvspak india beat pakistan by 5 wickets player of the match hardik pandya 

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 10 वर्षों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई और ऐसे में वह किसी बड़े टूर्नामेंट में ही आमने सामने होते हैं।

Highlights ENGvsIND 3rd ODI-भारत ने तीसरा वन डे व सीरीज 2-1 से अपने नाम की

इस तरह से हुए एक दूसरे के खिलाड़ियों के खेल से अपरिचित रहते हैं।

पिछली बार जब भारत ने पाकिस्तान का सामना किया था तो उन्हें पता नहीं था शाहीन शाह अफरीदी के खेल में कितना निखार आ गया है

और इसका परिणाम यह रहा भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

अफरीदी ने अपने पहले दो ओवर में ही भारतीय खेमे में खलबली मचा दी थी।

लेकिन इस बार अफरीदी पाकिस्तानी गेंदबाजी की अगुआई करने के लिए मौजूद नहीं होंगे क्योंकि घुटना चोटिल होने के कारण वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

यदि पाकिस्तान को अफरीदी की कमी खलेगी तो भारत के लिए भी जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति किसी झटके से कम नहीं है।

Highlights INDvsENG 1st T20i – हार्दिक के हरफनमौला प्रदर्शन से भारत की आसान जीत

वह पीठ की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हैं। उनके अलावा टी20 के विशेषज्ञ गेंदबाज हर्षल पटेल भी पसलियों की चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे।

बुमराह और हर्षल का भारतीय एकादश में नहीं होना पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए लॉटरी निकलने जैसा मामला है।

live asia cup indvspak india beat pakistan by 5 wickets player of the match hardik pandya 

इन दोनों की गैरमौजूदगी से भारतीय अटैक भी थोड़ा कमजोर हुआ है।

जहां तक पाकिस्तान की बात है तो उसके कप्तान और मुख्य बल्लेबाज बाबर आजम अपने पुराने दिग्गज खिलाड़ियों से भिन्न हैं।

वह शांत चित्त खिलाड़ी हैं जिसका की टीम को फायदा ही हुआ है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान शीर्ष क्रम में मजबूत जोड़ी है,

Twin Tower आज पल भर में होगा ध्वस्त, जानें ट्विन टावर का पूरा इतिहास

और उन्होंने पिछले साल भारतीय लक्ष्य को हासिल करके अपनी काबिलियत का अच्छा सबूत दिया था।

नंबर तीन पर फखर जमां अपनी ठोस बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाजों में निरंतरता का अभाव है।

आसिफ अली, खुशदिल शाह और हैदर अली अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी नियमित तौर पर एक जैसा प्रदर्शन नहीं किया है।

Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर भूल से भी न करना ये काम,वर्ना हो जाएगा अनर्थ!

भारत के लिए बॉलिंग कॉम्बिनेशन को सुलझाना आसान नहीं होगा।

पेसर्स के तौर पर अनुभवी भुवनेश्वर कुमार को अंतिम ओवरों में युवा अर्शदीप सिंह का साथ मिलना तय नजर आ रहा है।

तीसरे पेसर की भूमिका ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या निभाएंगे, जबकि रविंद्र जडेजा स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर एकादश में अपनी जगह बनाएंगे।

अब एक जगह बचती है जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित और अंतरिम मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण युजवेंद्र चहल,

बड़ी खबर-चुनाव आयोग ने झारखंड के CM हेमंत सोरेन को अयोग्य घोषित किया

live asia cup pakvsind pakistan all out at 147

रविचंद्रन अश्विन या रवि विश्नोई के रूप में अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतरते हैं या फिर तेज गेंदबाज अवेश खान पर ही भरोसा जताते हैं।

ज्यादा संभावना एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ जाने की नजर आ रही है,

लेकिन यहां अश्विन और चहल के बीच किसी एक को चुनना आसान नहीं होगा। चहल विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं l 

Hair loss treatment: इन फूड्स से बालों का गिरना रुकेगा,तेजी से बढ़ेंगे,होंगे मजबूत,आज ही करें डाइट में शामिल

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button