Live INDvsAUS 2nd ODI-भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराया, सीरीज भी जीती
Highlights INDvAUS 2nd ODI - बारिश के कारण मैच 33 ओवर का पर ऑस्ट्रेलिया 28.2 ओवर में 218 रनों पर ढेर
Live INDvsAUS 2nd ODI india beat australia by 99 runs
इंदौर (समयधारा) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरें एक दिवसीय मैच में एक बार फिर इंद्र देवता ने खलल डाला,
बारिश के कारण मैच 33 ओवर का हुआl ऑस्ट्रेलिया को मिला 317 रनों का टारगेट l
ऑस्ट्रेलिया 28.2 ओवर में 218 रनों पर ढेर हो गया l भारत ने यह मैच 99 रनों से जीत लिया l
इस जीत के साथ ही भारत 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और वह सीरीज भी जीत गया है l
Live INDvsAUS 2nd ODI-भारत ने ठोके 399 रन, गिल-अय्यर का शतक
इससे पहले,
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरें एक दिवसीय मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 399 रनों का विशाल स्कोर बनायाl
भारत की और से शुभमन गिल ने 104 (97) वही श्रेयश अय्यर ने 105 (90) रनों की शतकीय पारी खेली
कप्तान के एल राहुल ने 52 (38) तो सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 72* (37) रन बनायें l
कुल मिलाकर भारत के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी l
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बीच 200 रनों की पहले विकेट की साझेदारी हुई l
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 92 गेंदो में अपना शतक पूरा किया है।
यह शुभमन का वनडे करियर का छठा शतक था। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
गिल ने अपनी शतकीय पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े हैं। उन्होंने 104 रन की पारी खेल कंगारुओं की कमर तोड़ दी।
गिल ने इससे पहले वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 74 रन की दमदार पारी खेली थी,
ग्राहक जोक्स : ग्राहक-वाह, दाल फ्राई ऑर्डर देते ही ले आए. बड़ी तेज सर्विस है तुम्हारी… वेरी गुड !!
जिसमें उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के देखने को मिले थे।
Live INDvsAUS 2nd ODI india beat australia by 99 runs
24 साल के शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 34 वनडे मुकाबले खेले हैं (यह मैच हटाकर)।
इसमें उन्होंने 64.8 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1813 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 9 अर्धशतक देखने को मिले हैं।
इसके अलावा गिल ने भारत के लिए 18 टेस्ट और 11 टी20 मुकाबले खेले हैं।
टेस्ट में उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक के बूते 966 रन बनाए हैं।
वहीं टी20 में उन्होंने 11 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 304 रन बनाए हैं।
चोट से वापसी के बाद अय्यर की यह सबसे शानदार पारी है।
अय्यर ने अपने शतक पूरा करने के लिए 86 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 10 चौके भी लगाए।
विश्व कप से पहले अय्यर ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है उससे निश्चित रूप भारतीय टीम मैनेजमेंट को राहत मिली होगी।
शतकीय पारी खेलने के बाज अय्यर को 101 रन के स्कोर पर एक बड़ा जीवनदान भी मिला था।
इसके बाद उन्होंने एक दमदार चौका भी लगाया लेकिन बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह सीन एबट की गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच आउट हो गए।
Live INDvsAUS 2nd ODI india beat australia by 99 runs
अय्यर ने 105 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 90 गेंद का सामना किया, जिसेमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव ने आखिर के ओवर में तूफानी बैटिंग करते हुए धमाल मचा दिया।
सूर्यकुमार यादव ने पारी के 44वें ओवर में लगातार 4 गेंद पर 4 छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कैमरून के धागे खोल दिए।
सूर्यकुमार ने ग्रीन के ओवर की पहली ही गेंद से ही अपने मंसूबे को जाहिर कर डीप बैकवर्ड स्क्वायर की दिशा में करारा छक्का जड़ दिया।
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की थी।
हालांकि गायकवाड़ दूसरे वनडे में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और वह सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए।
ऐसे में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे श्रेयस अय्यर ने शुभमन दिल के साथ मिलककर रंग जमा दिया।
Live INDvsAUS 2nd ODI india beat australia by 99 runs