breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Live INDvsAUS 3rd T20i – भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा सीरीज 2-1 से अपने नाम की

Highlights INDvAUS 3rd T20i - भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और अंतिम टी 20 मैच में 6 विकेट से मात दे दीl  भारत की और से विराट कोहली (63) और सूर्यकुमार यादव (69) ने शानदार पारी खेली l

Live INDvsAus 3rd T20i – india beat australia by 6 wicket india won series by 2-1

हैदराबाद (समयधारा) : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और अंतिम टी 20 मैच में 6 विकेट से मात दे दीl 

भारत की और से विराट कोहली (63) और सूर्यकुमार यादव (69) ने शानदार पारी खेली l

भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया l

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनायें l

जवाब में भारत ने एक गेंद रहते मैच को 6 विकेट से हरा दिया l

इस तरह से भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कीl सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला l

Live INDvsAUS 3rd T20i – भारत ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया-186/7

Live INDvsAUS 3rd T20i – भारत ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया-186/7

भारत की पारी : 

187 रनों का पीछा करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही ओपनर राहुल मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए l

उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी 17 रन पर चलते बने l

पर इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने शानदार साझेदारी कर भारत के लिए जीत की नीवं रखीl

Live INDvsAus 3rd T20i – india beat australia by 6 wicket india won series by 2-1

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी l 

सूर्यकुमार यादव ने माते 36 गेंदों पर 69 रन बनाएं वही विराट कोहली ने 48 गेंदों में 63 रन l हार्दिक पांड्या ने नाबाद रहते हुए 16 गेंदों में 25 रन बनायें l 

जानिये नवरात्रि के 9 रंग(Color) और उनके महत्व के बारें में

ऑस्ट्रेलिया की पारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम टी 20 हैदराबाद में जारी है l

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 186 रन बनायें l 

टीम डेविड ने 27 गेंदों में 54 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 186 रन तक पहुचाने में बड़ा योगदान दिया l

वही ओपनर कैमरन ग्रीन ने भी 52 रन बनायें थे l 

इससे पहले, Live INDvsAus 3rd T20i – india beat australia by 6 wicket india won series by 2-1

115 रनों पर ऑस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट भी गिर गया l इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर है 117 रनों पर 5 विकेटl 

खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों पर अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए है l 

भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त शुरुआत की l 

ऑस्ट्रेलिया की और से कैमरन ग्रीन ने 21 गेंदों पर शानदार 52 रन बनायें और ऑस्ट्रिलाया को जबरदस्त शुरुआत दिलाई l 

World Cup T20-बुमराह सहित यह स्टार खिलाडी भी भारतीय वर्ल्ड कप टीम में

पर दुसरें छोर पर ऑस्ट्रेलिया के विकेट निरंतर अंतराल पर गिरते चले जा रहे है l 

INDvsAUS 2nd T20i – कप्तान रोहित का धमाका, भारत ने 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया

इससे पहले खेले गए इस सीरीज के दोनों मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।

टी20 फॉर्मेट में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के लिए हमेशा सही टारगेट निर्धारित करने की परेशानी होती है।

बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को पता होता है कि उसके सामने क्या लक्ष्य है।

इस मैच पर हुए पिछले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने 200+ का टारगेट चेज करते हुए जीत हासिल की थी।

बात करें भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्लेयिंग इलेवन इस प्रकार है l 

T20i World Cup से पहले भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से दी मात

भारत की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत की जगह भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया ने सीन एबॉट को बाहर कर दिया है। उनकी जगह टीम में जोस इंगलिश आए हैं। 
Live INDvsAus 3rd T20i – india beat australia by 6 wicket india won series by 2-1

इंडिया प्लेयिंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा (c), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (w), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव , दीपक चाहर, दीपक हुड्डा।
https://samaydhara.com/sports-hindi/cricket/icc-mens-t20-world-cup-2022-team-india-squad-dinesh-kartik/
ऑस्ट्रेलिया प्लेयिंग इलेवन 
एरोन फिंच (c), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (w), स्टीवन स्मिथ, डेनियल सैम्स, सीन एबॉट, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, एश्टन एगर, जोश इंगलिस, नाथन एलिस।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button