breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Live U19 WC Final ENGvsIND-इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन रवाना-90/6(24)

भारत के रवि कुमार ने दो और राज बाजवा ने तीन विकेट चटकाये, इंग्लैंड मुश्किल में

live-u19-wc-final-engvsind england-won-toss-elected-bat-first england-47-for-5

एंटिगा(Antigua) समयधारा : इंग्लैंड का पांचवा विकेट भी 47 रन के स्कोर पर गिर गयाl 48/5(14.1)

U19WorldCup के फाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच महा मुकाबला जारी है l 

इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l इंग्लैंड ने महज 18 रन पर 2 विकेट खो दिए है l 

भारत की और से रवि कुमार को दो सफलता मिली l वही तीन विकेट राज बाजवा को मिले l  

भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच वर्ल्ड कप-2022 का खिताबी मुकाबला एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है।

पिछले 14 सत्र में आठ बार फाइनल खेलकर चार खिताब जीत चुकी भारतीय टीम अंडर 19 विश्व कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम है।

अगर रिकॉर्ड की बात करें तो, live-u19-wc-final-engvsind england-won-toss-elected-bat-first england-47-for-5

भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
पिछले 5 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को हार मिली है,
लेकिन इस बार भारत और इंग्लैंड दोनों ने 4-4 मैच पहले खेलते हुए जीते हैं।
BCCI सहित भारत को को पूर्व कप्तान विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा सभी ने वर्ल्ड कप जीतने की शुभकामनाएं दी l 
https://twitter.com/BCCI/status/1489937403951591424?s=20&t=yhvQuodN3NmkuM5rBIzlAA
#Rohit Sharma Wishes All The Best T0 U19 team
भारतीय टीम के लिमिटेड ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा ने जूनियर टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button