breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Live Score SAvsIND- बुमराह के पंजे में फंसी अफ्रीका, 210 रनों पर ढेर, भारत-24/2

INDvsRSA : भारत को पहली पारी के आधार पर 13 रन की बढ़त, साउथ अफ्रीका ने बनायें 210 रन

LiveScore RSAvsIND 3rd-TestMatch SouthAfrica-1st-Innings-210-runs 

केपटाउन (समयधारा) – भारत और अफ्रीका के बीच अंतिम टेस्टमैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 210 रनों पर ढेर हो गयी l

वही भारत के भी दोनों ओपनर पेवेलियन लौट चुके है l भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाये है l 

जसप्रीत बुमराह को 5 विकेट मिले वही शमी और यादव को 2-2 विकेट मिला वही ठाकुर को एक विकेट मिला l

साउथ अफ्रीका की और से कीगन पीटरसन ने शानदार 72 रन बनायें l 

Highlights Day1- कोहली की कप्तानी पारी से भारत ने बनायें 223 रन, अफ्रीका 17/1

इससे पहले,(पहले दिन का खेल)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी कर 223 रन बनायें l

जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए l 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनायें कप्तान विराट कोहली ने 79 रन वही पुजारा ने 43 रन बनायें l

LiveScore RSAvsIND 3rd-TestMatch SouthAfrica-1st-Innings-210-runs 

वही साउथ अफ्रीका के और से रबाडा ने 4 विकेट लिए l

पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए है l भारत की और से बुमराह को सफलता मिली l 

Live Score INDvsRSA – भारत मुश्किल में राहुल, अग्रवाल आउट-41/2

न्यूलैंड्स के खूबसूरत मैदान पर आज से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे, आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच की शुरुआत हो गईं l 

भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया l भारत ने शुरुआत तो अच्छी की पर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल जल्द ही आउट हो गए l 

LiveScore RSAvsIND 3rd-TestMatch SouthAfrica-1st-Innings-210-runs 

खबर लिखे जाने तक विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा दोनों क्रीज पर टिके हुए है l 

कई Celebs सहित लता मंगेशकर और बिग बॉस हुए कोरोना पॉजिटिव

कई Celebs सहित लता मंगेशकर और बिग बॉस हुए कोरोना पॉजिटिव

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

इस मैच में टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव हुए हैं। विराट कोहली के फिट होने के चलते हनुमा विहारी को बाहर बैठना पड़ा।

साथ ही चोटिल मोहम्मद सिराज के स्थान पर उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली।

साउथ अफ्रीका की पिचों की प्रकृति और ईशांत की छह फीट से अधिक की लंबाई के साथ लगातार मेडन फेंकने की क्षमता उन्हें उमेश यादव से बेहतर विकल्प बनाती है,

LiveScore RSAvsIND 3rd-TestMatch SouthAfrica-1st-Innings-210-runs 

लेकिन कोहली ने उमेश को बोलिंग के साथ-साथ उनकी बल्लेबाजी क्षमता और फिल्डिंग काबिलियत के आधार पर चुना है।

अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय टीम अब दबाव में नजर आ रही है क्योंकि लगातार अंतराल में उसके दो बड़े विकेट गिर गए।

कोरोना की माया आम सहित कई बड़ी हस्तियों को इसने फंसाया, राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार, जे पी नद्दा सहित कई नेताओं को हुआ कोरोना

कोरोना की माया आम सहित कई बड़ी हस्तियों को इसने फंसाया, राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार, जे पी नद्दा सहित कई नेताओं को हुआ कोरोना

टीम इंडिया के दोनों ओपनर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं।

पहले केएल राहुल आउट हुए तो कुछ ही ओवर में उनके दोस्त मयंक अग्रवाल भी चलते बने।

को‌‌विड महामारी की वजह से पिछले दो सालों से यहां कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है।

हालांकि इस दौरान कुछ घरेलू मुकाबले खेले गए हैं, जहां बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है।

गेंदबाजों के लिए यहां विकेट निकालना आसान नहीं होगा।

जानियें BirthDay Boy ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर उनके कुछ किस्से

केपटाउन में फिलहाल मौसम गर्म व साफ है और बारिश की कोई आशंका नहीं है।

भारत की संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा, उमेश यादव 

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI: डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रासी वान डर डुसेन, तेंबा बावुमा, काइल वेरेइने, डुएन ओलिवियर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button