breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

Breaking-रोहित-रहाणे-अय्यर-शिवम दुबे सभी खा गए गच्चा, मुंबई सिर्फ120 रनों पर ढेर

जम्मू-कश्मीर के उमर नज़ीर मीर ने भारतीय कप्तान को सिर्फ 3 रनों पर किया चलता, मुंबई को ऑल-आउट करने में युद्धवीर सिंह और उमर नज़ीर ने 4-4 विकेट चटकाए

Ranji Trophy Mumbai all Out at 120 Umar-Nazir-Mir-Dismissed-Rohit-Sharma-Ajinkya-Rahane-Shivam-Dube

नईं दिल्ली (समयधारा) :  बीसीसीआई (#BCCI) के सख्त आदेश के बाद घरेलू सर्किट में नजर आए रोहित शर्मा को लेकर उम्मीद थी कि वो बड़ी पारी खेलेंगेl

जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबले के लिए रोहित शर्मा प्रैक्टिस में अच्छे टच में नजर आ रहे थेl

लेकिन लंबे समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा का हाल यहां भी नहीं बदला और वो सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटेl

जम्मू-कश्मीर के उमर नज़ीर मीर ने भारतीय कप्तान को सिर्फ 3 रनों पर किया चलता, मुंबई को ऑल-आउट करने में युद्धवीर सिंह और उमर नज़ीर ने 4-4 विकेट चटकाए l 

जम्मू कश्मीर तुलनात्मक रूप से मुंबई के सामने कहीं ज्यादा अनुभव हीन है,

Live 1st T20i INDvsENG : भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह से रौंदा 

Live 1st T20i INDvsENG : भारत ने इंग्लैंड को 132 रनों पर किया ढेर- भारत 83/2 (8)

लेकिन रोहित फिर भी कमाल नहीं दिखा पाए और उमर नज़ीर मीर की गेंद पर गच्चा खा गएl इसके अलावा जायसवाल भी सिर्फ 4 रन बना पाए,

जबकि हार्दिक तमोरे और अजिंक्य रहाणे भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाएl हार्दिक तमोरे 7 रन बनाने में सफल हुए जबकि रहाणे 12 रन बनाकर आउट हुएl

Ranji Trophy Mumbai all Out at 120 Umar-Nazir-Mir-Dismissed-Rohit-Sharma-Ajinkya-Rahane-Shivam-Dube

जायसवाल को छोड़ दें तो रोहित, हार्दिक और रहाणे सब उमर नज़ीर मीर का शिकार बनेl

उमर नज़ीर मीर ने मुंबई की पहली पारी के दौरान 4 विकेट झटके, जिसके चलते मुंबई पहली पारी में सिर्फ 120 रनों पर ढेर हो गईl

Breaking-पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह, कई यात्री कूदें-12 लोग मरे

धराशाई हुए मुंबई के ‘शेर’

गुरुवार को शरद पवार अकादमी में जब मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि सितारों से सजी मुंबई सिर्फ 120 पर ऑल-आउट हो जाएगीl

मुंबई की प्लेइंग इलेवन में जायसवाल, रोहित, रहाणे, अय्यर, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी रहे और फिर भी टीम 33.2 ओवरों में आउट हो गईl

मुंबई को ऑल-आउट करने में युद्धवीर सिंह और उमर नज़ीर का अहम हाथ रहा, जिनकी कहर बरपाती गेंदों का मुंबई के शेरों के सामने कोई जवाब नहीं दिखाl

उमर नज़ीर ने 11 ओवर फेंके जिसमें 2 ओवर मेडन रहेl इस दौरान उन्होंने 41 रन देते हुए 4 विकेट झटके, जबकि युद्धवीर सिंह ने 8.2 ओवरों में 31 रन देते हुए 4 विकेट झटकेl

औक़िब नबी को भी दो सफलताएं मिलीl बता दें, मुंबई के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर रहे,

जिन्होंने 51 रनों की पारी खेलीl शार्दुल की पारी को हटा दें तो मुंबई 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पातीl

ICC Champions Trophy-बूम-बूम नहीं कर पायेंगे दर्शक, बुमराह पाकिस्तान के सामने नहीं आयेंगे नजर

रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी

जम्मू और कश्मीर के उमर नजीर मीर ने अनुशासित लाइन और सूक्ष्म मूवमेंट के साथ लगातार मेडन से रोहित को परेशान कियाl रोहित ऑन साइड से सिर्फ एक रन और ड्राइव से दो रन ही बना पाए,

Ranji Trophy Mumbai all Out at 120 Umar-Nazir-Mir-Dismissed-Rohit-Sharma-Ajinkya-Rahane-Shivam-Dube

लेकिन मीर की 17वीं गेंद पर आउट हो गएl ऑफ स्टंप के बाहर की ओर थोड़ी सी हरकत के साथ एक लेंथ डिलीवरी ने लीडिंग एज को छुआ और पारस डोगरा ने एक्स्ट्रा कवर पर सीधा कैच पूरा कियाl

इस आउट होने से रोहित का रेड-बॉल क्रिकेट में खराब दौर जारी रहाl उन्होंने 2024-25 के टेस्ट सीजन में 15 पारियों में केवल एक अर्धशतक के साथ 10l93 की औसत से रन बनाएl

इस सीजन में 16 पारियों में उनका प्रथम श्रेणी औसत 10l43 रहा, जो 2006 के बाद से शीर्ष छह में कम से कम 15 पारियों वाले बल्लेबाजों के लिए दूसरा सबसे कम हैl

मुंबई ने रोहित और जायसवाल को समायोजित करने के लिए समायोजन किया, डेब्यू सीजन के स्टार आयुष म्हात्रे को बाहर रखा,

जिन्होंने 45l33 की औसत से 408 रन बनाए हैंl मुंबई की ठंडी सुबह में जम्मू-कश्मीर की अनुशासित गेंदबाजी ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया, जिससे मुंबई के सलामी बल्लेबाजों को प्रभाव छोड़ने में संघर्ष करना पड़ाl

Champions Trophy 2025: ‘भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान नहीं जाना दुर्भाग्यपूर्ण’:वॉटसन

कौन हैं उमर नज़ीर मीर

उमर नज़ीर मीर ने 2013 में असम के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और तब से उन्होंने 57 मैचों में 138 विकेट लिए हैंl लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 54 विकेट हैं,

Ranji Trophy Mumbai all Out at 120 Umar-Nazir-Mir-Dismissed-Rohit-Sharma-Ajinkya-Rahane-Shivam-Dube

जबकि टी20 में इस तेज गेंदबाज ने 32 विकेट लिए हैंl पुलवामा के रहने वाले और 6 फुट 4 इंच लंबे मीर को 2018-19 देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया सी टीम में भी नामित किया गया थाl

उमर ने रेड बॉल क्रिकेट में छह बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया हैl दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने तीनों प्रारूपों में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया हैl

उमर नज़ीर मीर को उनकी हाईट का फायदा मिलता हैl 6 फुट 4 इंच लंबे उमर की गेंद पड़ने के बाद उछलकर आती हैl

रिपोर्ट्स की मानें तो इस गेंदबाज ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान द्वारा आयोजित शिविरों में भी हिस्सा लेकर खुद को निखारा हैl

Highlights INDvAUS 5th Test-भारत की बड़ी हार सीरीज 3-1 से गवाई

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button