हैवानियत की हद तो देखो.! पत्नी की लाश के किये टुकड़े-टुकड़े,मांस और हड्डियों को तीन दिनों तक पकाया.!!, फिर…
OMG..!! तेलंगाना के हैदराबाद से एक बहेद डराने और रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी ही 35 साल पत्नी की बड़ी बेरहमी से हत्या कर डाली।
Hyderabad-Murder-Husband-Killed-Wife Body-Cut-In-To-Pieces-Flesh-Bones-Separated-Boiled-In-Cooker
हैदराबाद/नईं दिल्ली (समयधारा) : हैवानियत की हद तो देखो.! पत्नी की लाश के किये टुकड़े-टुकड़े, कूकर में उबाला, फिर…
सच में देश में जैसे-जैसे दिन बिता जा रहा है, घोर कलयुग की बात चिर्तार्थ होती दिख रही है l पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम यही कहानी बयां कर रहे है l
पड़ोसी ने गर्दन मरोड़कर एक-एक करके 28 को मार डाला..! जिसने देखा रूह कांप गयी
पड़ोसी ने गर्दन मरोड़कर एक-एक करके 28 को मार डाला..! जिसने देखा रूह कांप गयी
सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार, गुस्साए बाप ने शादी के 4 दिन पहले बेटी का किया काम तमाम
तेलंगाना के हैदराबाद से एक बहेद डराने और रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी ही 35 साल पत्नी की बड़ी बेरहमी से हत्या कर डाली।
हैवानियत की इंतेहा तो तब हो गई, जब उसने अपने पत्नी की लाश के टुकड़े कर दिए और उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला।
Hyderabad-Murder-Husband-Killed-Wife Body-Cut-In-To-Pieces-Flesh-Bones-Separated-Boiled-In-Cooker
इसके बाद सबूत मिटाने के लिए उसने इन्हें एक झील में फेंक दिया। पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया।
सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार, गुस्साए बाप ने शादी के 4 दिन पहले बेटी का किया काम तमाम
सेना के रिटायर जवान गुरुमूर्ति ने दावा किया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की, उसके शरीर के टुकड़े किए और उसके टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबालकर झील में फेंक दिया।
यह घटना कथित तौर पर रंगारेड्डी जिले के मीरपेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत वेंकटेश्वर कॉलोनी में घटी।
दरअसल पीड़िता पुट्टावेंकट माधवी 18 जनवरी को लापता हो गई थी, जब उसकी मां सुबाम्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
Hyderabad-Murder-Husband-Killed-Wife Body-Cut-In-To-Pieces-Flesh-Bones-Separated-Boiled-In-Cooker
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, मीरपेट इंस्पेक्टर नागराजू ने बताया कि 16 जनवरी को गुरुमूर्ति से कुछ बहस के बाद माधवी अपने घर से बाहर चली गई थी।
रावण का भी बाप निकला यह बेटा..! चंद पैसों की खातिर पिता का कराया मर्डर
रावण का भी बाप निकला यह बेटा..! चंद पैसों की खातिर पिता का कराया मर्डर
मामले की जांच करते हुए पुलिस को शक हुआ, तो उसने महिला के पति को हिरासत में ले लिया,
जो कंचनबाग में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है। उसने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की है।
अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद, आरोपी ने सबूत मिटाने की कोशिश की। ऐसा करने के लिए,
उसने कथित तौर पर बाथरूम में उसके शरीर के टुकड़े किए, फिर इन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला।
मीडिया रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उसने हड्डियों को मांस से अलग किया, उन्हें मूसल से कुचला और फिर कुकर में डाल कर उबाला।
Hyderabad-Murder-Husband-Killed-Wife Body-Cut-In-To-Pieces-Flesh-Bones-Separated-Boiled-In-Cooker
कथित तौर पर उसने मांस और हड्डियों को तीन दिनों तक पकाया, जिसके बाद उसने उन्हें एक थैले में भरकर पास की झील में फेंक दिया।
बुधवार देर शाम तक पुलिस को अभी तक उस झील में पीड़िता के शव का पता नहीं चल पाया है, जिसमें गुरुमूर्ति ने शव के टुकड़ों को फेंकने का दावा किया था।
रिपोर्ट में बताया गया है कि एक अधिकारी ने बताया कि सुराग लगाने वाली टीमें और एक डॉग स्क्वायड खोजबीन में जुटी है।