रावण का भी बाप निकला यह बेटा..! चंद पैसों की खातिर पिता का कराया मर्डर
घोर कलयुग..! बीमा बना बर्बादी बेटे ने ही बाप की लाश बिछा दी..!!
Karnataka Kalaburagi Son Kills Father For Insurance Money
कर्नाटक/नईं दिल्ली (समयधारा) : रावण का भी बाप निकला यह बेटाll! चंद पैसों की खातिर पिता का कराया मर्डर l
घोर कलयुगll! बीमा बना बर्बादी बेटे ने ही बाप की लाश बिछा दीll!! अब यही देखना बाकी रह गया था l
भारत में जहाँ श्रवण जैसे बेटे पैदा हुए है तो वही इस कलयुगी बेटे ने इंसानियत को तार-तार करते हुए बीमे की रकम के लिए अपने पिता का ही मर्डर करवा दिया l
कर्नाटक के कलबुर्गी में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैl यहां बेटे ने ही पिता के बीमा के पैसों के लिए ये खौफनाक साजिश रच दीl
इस षडयंत्र की कहानी किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं हैl पुलिस भी कुछ महीने तक अंधेरे में तीर चलाती रही,
लेकिन जानलेवा हिट एंड रन केस की चार्जशीट फाइल होने से ठीक पहले पुलिस को मृतक के बेटे पर शक हुआ,
फिर पुलिस ने एक टीम बनाकर जांच शुरू की तो चौंकाने वाले खुलासे हुएl
Karnataka Kalaburagi Son Kills Father For Insurance Money
महीनों तक पुलिस इस मामले को एक साधारण हिट एंड रन केस मानती रही,
लेकिन जब चार्जशीट दाखिल होने का वक्त आया, तो पुलिस को शक हुआ और सच्चाई सामने आईl
पड़ोसी ने गर्दन मरोड़कर एक-एक करके 28 को मार डाला..! जिसने देखा रूह कांप गयी
पड़ोसी ने गर्दन मरोड़कर एक-एक करके 28 को मार डाला..! जिसने देखा रूह कांप गयी
कलबुर्गी के बेनूर चौक पर 8 जुलाई 2024 को एक स्कूटी और ट्रैक्टर की टक्कर में 62 वर्षीय कालींगा राया की मौत हो गई थीl
वहीं उनके बेटे सतीश को मामूली चोटें आईं थीl हादसे को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन सतीश ने लंबे समय तक बयान नहीं दियाl जब दिया भी, तो वो पुलिस को संतोषजनक नहीं लगाl
उसने कहा कि वो अपने पिता के साथ कर्ज चुकाने के लिए किसी से पैसे उधार लेने जा रहा था, लेकिन वो कौन था, इसका ठोस जवाब उसके पास नहीं थाl
जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी, सतीश के बर्ताव ने शक को और गहरा कर दियाl वो अचानक परिवार समेत कलबुर्गी से गायब हो गयाl
पुलिस को पता चला कि उसने अपने पिता का होटल और घर बेच दिया है और आंध्र प्रदेश चला गया हैl
इसके साथ ही एक और खुलासा हुआ, सतीश ने अपने पिता का हाल ही में 30 लाख रुपये का दो बीमा कराया थाl
5 लाख की राशि उसे पहले ही मिल चुकी थी और 25 लाख की राशि चार्जशीट दाखिल होने के बाद मिलने वाली थीl
Karnataka Kalaburagi Son Kills Father For Insurance Money
पुलिस ने बाद में सतीश को ढूंढ निकाला और पूछताछ शुरू कीl जो सच्चाई सामने आई,
उसने सबको हैरान कर दियाl ये हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या थीl
कालींगा राया, जो कलबुर्गी के आदर्श नगर में होटल चलाते थे, कर्ज में डूबे हुए थेl उनके बेटे सतीश ने अपने दोस्त अरुण के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रचीl
अरुण ने सतीश को सलाह दी कि अपने पिता का बीमा कराएl इसके बाद,
उन्होंने दो कॉन्ट्रैक्ट किलर्स, राकेश और युवराज को 50,000 रुपये में हायर कियाl
America Fire Hollywood Hill-लॉस एंजिल्स के इतिहास की सबसे विनाशकारी आग,1000+इमारतें जलकर ख़ाक
8 जुलाई की शाम, तयशुदा समय और जगह पर, अरुण के ट्रैक्टर से दोनों हत्यारों ने कालींगा राया पर हमला कियाl
वो स्कूटी पर बैठे थे और सतीश मूत्र विसर्जन के बहाने वहां से दूर चला गयाl
सतीश ने खुद को सड़क पर पड़े पत्थरों से जख्मी कर लिया, ताकि हादसे की कहानी को असली दिखाया जा सकेl
कालींगा राया की मौत के बाद, सतीश को 5 लाख रुपये की बीमा राशि मिली,
जिसमें से उसने साढ़े तीन लाख रुपये अरुण को दिएl 25 लाख रुपये की दूसरी राशि मिलने का इंतजार था,
लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दियाl
Champions Trophy 2025: ‘भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान नहीं जाना दुर्भाग्यपूर्ण’:वॉटसन