खौफनाक-भयावह..! भाई ने भाई को ही मारा..!! 8-4-1 साल के तीन मासूमों को भी नहीं बख्शा.!! 2 गिरफ्तार, सौतेला भाई फरार
Meerut Murder Case इस खबर ने रोंगटे खड़े कर दिए l इस घटना में एक ही परिवार के 5 सदस्यों का बड़ी बेरहमी से क़त्ल कर दिया गया.
Meerut Murder Case 5 People Killed 2 Arrest Step-Brother-Main-Suspect
मेरठ/नईं दिल्ली (समयधारा) : सच में कलयुग आ गया है l आज सुबह ही हमने पशु प्रेमी के घर पडोसी ने जिन 28 कबतरों को गला घोटकर मारा था वाले दर्दनाक घटना के बारें में बताया था l
वही अब दूसरी इस खबर ने रोंगटे खड़े कर दिए l इस घटना में एक ही परिवार के 5 सदस्यों का बड़ी बेरहमी से क़त्ल कर दिया गयाl
मेरठ हत्याकांड (Meerut Murder Case)
खबर लिखे जाने तक पुलिस ने अब तक की जांच में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है l
सूत्रों से पता चला है कि मृतक मोईन का सौतेला भाई ही मुख्य अभियुक्त है l उसके साथ कुछ लोग भी शामिल हो सकते हैl
उत्तर प्रदेश के मेरठ से ये भयावह वारदात सामने आई हैl यहां पर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गईl
पड़ोसी ने गर्दन मरोड़कर एक-एक करके 28 को मार डाला..! जिसने देखा रूह कांप गयी
हत्या के बाद कुछ शव बेड के अंदर छिपा दिए गएl यह घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन के पास की हैl
यहां पर घर के अंदर पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियों की लाश मिली हैl घर के गेट पर ताला लगा था, दो दिन से घर से बाहर आता हुआ कोई नजर नहीं आया थाl
रिश्तेदार फोन कर रहे थे, लेकिन कोई फोन नहीं उठा रहा थाl घबराए हुए रिश्तेदार, आखिरकार घर पहुंचे और दरवाजे पर लगा ताला तोड़ा गयाl
Meerut Murder Case 5 People Killed 2 Arrest Step-Brother-Main-Suspect
रिश्तेदार और पड़ोसी जब घर के अंदर पहुंचे, तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईंlll घर के अंदर चारों तरफ खून ही खून फैला हुआ थाl
मोइन और उनकी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी और शवों को बोरों में डालकर बेड में रख दिया गया थाl
मृतक मोइन पेशे से राजमिस्त्री था l मोइन और उसकी पत्नी साथ के तीन बेटियों की मौत हो गई. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है l
हत्या की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची l घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया और डॉग स्क्वॉड से हत्या के सुराग ढूंढने की कोशिश की जा रही है l
आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में मोइन, उसकी पत्नी आसमा, तीन बच्चे अफ्सा (8), अजीजा (4), अदीबा (1) शामिल हैं. सभी के शव एक ही कमरे में मिले, साथ ही बच्चों की लाशों को बेड के अंदर छुपा दिया गया था l
Meerut Murder Case 5 People Killed 2 Arrest Step-Brother-Main-Suspect
एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
- मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट एरिया में एक बंद घर में परिवार के 5 लोगों के शव मिल है, गेट के बाहर ताला बंद थाl
- मरने वालों में चिनाई का काम करने वाला मोइन उसकी पत्नी आसमा और 3 बेटियां, जिनकी उम्र 8 साल, 4 साल और 1 साल हैl
- पति पत्नी के शव कमरे में बोरों में पड़े मिले और बेटियों के शव बेड के बॉक्स में बंद मिलेl
- मृतक परिवार दो दिन से किसी से मिला नहीं था, रिश्तेदार फोन कर रहे थे, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जा रहा थाl
- घटना का पता उस समय लगा जब मोइन का भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ उससे मिलने उसके घर पहुंचाl
- पुलिस को शक है कि इन हत्याओं के पीछे किसी जानकार का हाथ हो सकता हैl
America Fire Hollywood Hill-लॉस एंजिल्स के इतिहास की सबसे विनाशकारी आग,1000+इमारतें जलकर ख़ाक
जानें कमरे में कहां-कहां मिले शव
- बेड बॉक्स में आसमा की लाश बोरे में रखी थी, हाथ-पैर बंधे थेl
- बेड के अंदर ही 2 साल की अदीबा की लाश भी दूसरे बोरे में डाली गई थी l
- अक्सा और जिया की लाशें, बेड के अंदर आसपास बिखरी हुई थींl
- बेड के पास चादर की गठरी में मोइन की लाश बंधी हुई थी l
- सभी के सिर पर किसी भारी चीज के वार के निशाने बताए जा रहे हैं l
Meerut Murder Case 5 People Killed 2 Arrest Step-Brother-Main-Suspect