पड़ोसी ने गर्दन मरोड़कर एक-एक करके 28 को मार डाला..! जिसने देखा रूह कांप गयी
एक साथ 28 का क़त्ल... आरोपी को पुलिस रही है तलाश
Neighbor killed 28 Pigeons By Twisting Their Necks..! Kabataro Ki Maut
ग्वालियर/मध्य प्रदेश/नईं दिल्ली (समयधारा) : “जब जानवर कोई इंसान को मारे… कहते है दुनिया में वहशी उसे सारे” कई जानवर की जान आज इंसानों ने ली है… तो चुप क्यों है संसार… l
आज ऐसी ही शर्मनाक घटना एक पशु/पक्षी प्रेमी के साथ हुई l Pigeons Killed-ग्वालियर जिले में बेजुबान कबूतरों को मारने का एक हैरतगेंज मामला सामने आया है,
जहां एक पड़ोसी ने खुन्नस में आकर 28 पालतू कबूतरों की गर्दन मरोड़ कर हत्या कर दी. बेजुबान कबूतरों को आरोपी ने बेहद ही निर्दयता के साथ हत्या कर दी l
America Fire Hollywood Hill-लॉस एंजिल्स के इतिहास की सबसे विनाशकारी आग,1000+इमारतें जलकर ख़ाक
America Fire Hollywood Hill-लॉस एंजिल्स के इतिहास की सबसे विनाशकारी आग,1000+इमारतें जलकर ख़ाक
जिसने ने भी मरे हुए कबूतरों को देखा उसकी रूह कांप गई l महिला की शिकायत पर पुलिस आरोपी को तलाश में जुट गई है l
यह सनसनीखेज मामला सिंधिया नगर के ब्लॉक नंबर 8-सी का है, जहां पड़ोसी छत के रास्ते पड़ोसन के घर में पहुंचकर एक-एक करके कुल 28 पालतू कबूतरों की गर्दन मरोड़कर उनकी हत्या कर दी l
Neighbor killed 28 Pigeons By Twisting Their Necks..! Kabataro Ki Maut
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग को मामले की सूचना दी. परीक्षण के बाद पशु चिकित्सकों ने कबतूरों मृत घोषित कर दिया l
रिपोर्ट के मुताबिक पशुप्रेमी काजल रॉय को कबूतरों से बेहद लगाव हैं और उनके घर में कबूतरों का पूरा बसेरा है l
बताया जाता है उन्होंने घर में 50 से ज्यादा कबूतर पाल रखे हैं l
तिरुपति बालाजी मंदिर भगदड़ में 40 लोग घायल,6 की मौत
पीड़ित महिला का कहना है क़ि बुधवार की रात जब वह सो रही थीं और उसे कबूतरों के चीखने की आवाज आई और भागकर कमरे में गई तो, तो उसके 28 कबूतर पिंजरे में मरे हुए मिले l
पीड़ित महिला के मुताबिक कबूतरों की चीख चुनकर जब वह कमरे की ओर गई तो पड़ोसी मोहित खान व एक अन्य व्यक्ति , छत के रास्ते भाग गए l
महिला ने बताया कि अंदर जाकर देखा तो पिजड़े में 28 कबूतर मृत पड़े हुए थे. इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी l
Neighbor killed 28 Pigeons By Twisting Their Necks..! Kabataro Ki Maut
(इनपुट एजेंसी से)