T20 World Cup INDvsIRE : बुमराह-हार्दिक-रोहित के दम से आयरलैंड का निकला दम
भारत ने टी 20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में आयरलैंड को 96 रनों पर ढेर कर 8 विकेट से मैच अपने नाम किया
T20 World Cup INDvsIRE India Starts With Win Defeated Ireland By 8 Wickets
न्यूयॉर्क (समयधारा) : भारत ने आयरलैंड को हराते हुए अपने टी-20 वर्ल्ड कप अभियान का शानदार आगाज किया है।
पहले तेज गेंदबाजों की चौकड़ी ने उछाल लेती पिच पर आयरलैंड को बुधवार रात सिर्फ 96 रन पर समेट दिया।
बाद में कप्तान रोहित शर्मा की रिकॉर्ड फिफ्टी के बूते इस मामूली लक्ष्य को दो विकेट खोकर 46 गेंद पहले हासिल कर लिया।
कप्तान रोहित शर्मा 52 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। तीसरे नंबर पर उतरे ऋषभ पंत ने 36 रन की नाबाद पारी खेली।
अब भारत का अगला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को न्यूयॉर्क के इसी नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।
IPL Final KKRvSRH-हैदराबाद को बुरी तरह रौंद कर पठान की टीम ने जीता आईपीएल-2024 का खिताब
इंजरी के बाद रोहित रिटायर्ड हर्ट
कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंद में 52 रन बनाए। चार चौके और तीन छक्के की पारी में उन्होंने कई कीर्तिमान अपने नाम किए।
T20 World Cup INDvsIRE India Starts With Win Defeated Ireland By 8 Wickets
इस फिफ्टी के दौरान उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में चार हजार तो टी-20 वर्ल्ड कप में हजार रन का आंकड़ा पूरा किया। ड्रॉप इन पिच खतरनाक थी।
गेंद अजीबोगरीब तरीके से उछाल ले रही थी। ऐसे में एक गेंद उनके कंधे में जा लगी, जिसके बाद रोहित ने बिना कोई रिस्क लेते हुए मैदान से बाहर जाना ही जरूरी समझा।
विराट सिर्फ 1 रन पर आउट
वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में भारत ने मास्टर स्ट्रोक लगाते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली को ओपनिंग करने भेजा था,
Google Doodle में दिखा IPL फिनाले का जलवा, जानें मैच से पहले किसमें कितना है दम
लेकिन यशस्वी जायसवाल को बाहर बिठाने का दांव उल्टा पड़ गया। विराट कोहली सिर्फ पांच गेंद में एक रन बनाकर चलते बने।
अगले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव थे, जो चार गेंद में दो रन बनाकर आउट हो गए।
हार्दिक पंड्या ने झटके तीन विकेट
इससे पहले अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि हार्दिक पंड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिए और मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया।
2 जून से ICC T20 WC 2024-पहली बार USA में आगाज, जानें टाइम-टेबल, INDvPAK मैच की तारीख