Trending

T20 World Cup INDvsIRE : बुमराह-हार्दिक-रोहित के दम से आयरलैंड का निकला दम

भारत ने टी 20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में आयरलैंड को 96 रनों पर ढेर कर 8 विकेट से मैच अपने नाम किया

T20 World Cup INDvsIRE India Starts With Win Defeated Ireland By 8 Wickets 

न्यूयॉर्क (समयधारा) : भारत ने आयरलैंड को हराते हुए अपने टी-20 वर्ल्ड कप अभियान का शानदार आगाज किया है।

पहले तेज गेंदबाजों की चौकड़ी ने उछाल लेती पिच पर आयरलैंड को बुधवार रात सिर्फ 96 रन पर समेट दिया।

बाद में कप्तान रोहित शर्मा की रिकॉर्ड फिफ्टी के बूते इस मामूली लक्ष्य को दो विकेट खोकर 46 गेंद पहले हासिल कर लिया।

कप्तान रोहित शर्मा 52 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। तीसरे नंबर पर उतरे ऋषभ पंत ने 36 रन की नाबाद पारी खेली।

अब भारत का अगला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को न्यूयॉर्क के इसी नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।

IPL Final KKRvSRH-हैदराबाद को बुरी तरह रौंद कर पठान की टीम ने जीता आईपीएल-2024 का खिताब


इंजरी के बाद रोहित रिटायर्ड हर्ट

कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंद में 52 रन बनाए। चार चौके और तीन छक्के की पारी में उन्होंने कई कीर्तिमान अपने नाम किए।

T20 World Cup INDvsIRE India Starts With Win Defeated Ireland By 8 Wickets 

इस फिफ्टी के दौरान उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में चार हजार तो टी-20 वर्ल्ड कप में हजार रन का आंकड़ा पूरा किया। ड्रॉप इन पिच खतरनाक थी।

गेंद अजीबोगरीब तरीके से उछाल ले रही थी। ऐसे में एक गेंद उनके कंधे में जा लगी, जिसके बाद रोहित ने बिना कोई रिस्क लेते हुए मैदान से बाहर जाना ही जरूरी समझा।

विराट सिर्फ 1 रन पर आउट

वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में भारत ने मास्टर स्ट्रोक लगाते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली को ओपनिंग करने भेजा था,

Google Doodle में दिखा IPL फिनाले का जलवा, जानें मैच से पहले किसमें कितना है दम

लेकिन यशस्वी जायसवाल को बाहर बिठाने का दांव उल्टा पड़ गया। विराट कोहली सिर्फ पांच गेंद में एक रन बनाकर चलते बने।

इसके बाद तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत आए और कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।
रोहित ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके फौरन बाद कंधे पर गेंद लगते ही वह रिटायर्ट हर्ट हो गए।
T20 World Cup INDvsIRE India Starts With Win Defeated Ireland By 8 Wickets 

अगले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव थे, जो चार गेंद में दो रन बनाकर आउट हो गए।

हार्दिक पंड्या ने झटके तीन विकेट

इससे पहले अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि हार्दिक पंड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिए और मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया।

भारत के चौतरफा तेज आक्रमण को मिल रही स्विंग, सीम और अतिरिक्त उछाल के सामने आयरलैंड के बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सके।
भारत के लिए 16 में से 14 ओवर तेज गेंदबाजों ने फेंके। आयरलैंड के लिए जेरेथ डेलानी (14 गेंद में 20 रन) के अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन के पार नहीं जा सका।
डेलानी की पारी की बदौलत आयरलैंड टीम 100 रन के आसपास पहुंची।

 

2 जून से ICC T20 WC 2024-पहली बार USA में आगाज, जानें टाइम-टेबल, INDvPAK मैच की तारीख

T20 World Cup INDvsIRE India Starts With Win Defeated Ireland By 8 Wickets 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button