Third Test AusvIND : बारिश से मैच रुका, पर मैच से पहले सिराज की आँखों में आंसू
Live Score INDvsAUS : 1 विकेट 21 रन पर बारिश का मैच में खलल,ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला मोहम्मद सिराज ने पहला विकेट लिया

third-test-ausvind barish-se-match-ruka australia-ne-toss-jeeta-pahle-ballebaji-ka-faisla
सिडनी(SYDNEY) : भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा जारी है l पहले टेस्ट मैच में ऐतिहासिक हार के बाद दूसरें मैच में शानदार जीत ने सीरीज में रोमांच भर दिया है l
भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज सिडनी में जारी है l ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लियाl
भारत की और से रोहित शर्मा ने टीम में वापसी हुई है l तो ऑस्ट्रेलिया की और से डेविड वार्नर की भी टीम में वापसी हुई है l
इस बीच मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान देशभक्ति का एक अद्भुत नजारा देखने को मिला l
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए।
third-test-ausvind barish-se-match-ruka australia-ne-toss-jeeta-pahle-ballebaji-ka-faisla
अपने दूसरा दूसरे टेस्ट खेल रहे सिराज ने मेलबर्न में अपना डेब्यू किया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ही उनके पिता का निधन हो गया था लेकिन वह लौटकर भारत नहीं आए।
मैच से पहले जब राष्ट्रगान बजा तब सिराज की आंखों में आंसू आ गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पोस्ट साझा किया है जिसमें सिराज को भावुक होते देखा जा सकता है।
सिराज ने मेलबर्न में कुल पांच विकेट लिए थे। वह 2013 में मोहम्मद शमी के बाद पहले भारतीय गेंदबाज बने जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही पांच विकेट लिए थे।
शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ विकेट लिए थे। सिराज ने तीसरे टेस्ट में भी भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।
उन्होंने डेविड वॉर्नर को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट करवाया।
भारत की और से यह प्लेयिंग इलेवन खेल रही है l
third-test-ausvind barish-se-match-ruka australia-ne-toss-jeeta-pahle-ballebaji-ka-faisla
Rohit Sharma, Shubman Gill, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane (c), Hanuma Vihari, Rishabh Pant (wk), Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Navdeep Saini
वही ऑस्ट्रेलिया की और से यह प्लेयिंग इलेवन खेल रही है l
David Warner, Will Pucovski, Marnus Labuschagne, Steven Smith, Matthew Wade, Cameron Green, Tim Paine (c & wk), Pat Cummins, Mitchell Starc, Nathan Lyon, Josh Hazlewood