![Virat-Kohli-and-Anushka-Sharma-welcome-baby-boy-Akaay](/wp-content/uploads/2024/02/Virat-Kohli-and-Anushka-Sharma-welcome-baby-boy-Akaay.webp)
Virat-Kohli-and-Anushka-Sharma-welcome-baby-boy-Akaay-क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli)और बॉलिवुड(Bollywood)दीवा अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma)एक बार फिर से माता-पिता बन गए है और दोनों के घर बेटा पैदा हुआ है,जिसका नाम उन्होंने अकाय रखा(Virat-Kohli-and-Anushka-Sharma-welcome-baby-boy-Akaay)है।
इस बात की घोषणा खुद विराट कोहली(Virat Kohli)और अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma)ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की।
आपको बता दें कि अनुष्का और विराट का बेटा अकाय(Virat Son Akaay)उनकी दूसरी संतान है। दोनों की पहली संतान एक बेटी वामिका है।
इस सिलेब्रिटी कपल ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया(Social Media)अकाउंट पर फैंस और फ्रेंड्स के बीच एलान करते हुए एक पोस्ट शेयर की,
जिसमें लिखा कि उन दोनों के घर 15 फरवरी को फिर से एक नवजात की किलकारी गूंजी है। अपने बेटे का नाम उन्होंने अकाय रखा(Virat-Kohli-and-Anushka-Sharma-welcome-baby-boy-Akaay)है।
15 फरवरी को अनुष्का ने बेटे को जन्म दिया और मंगलवार को उसके नाम की भी घोषणा कर दी।अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने बेटे का नाम अकाय(Akaay)रखा है।
![Virat-Kohli-and-Anushka-Sharma-welcome-baby-boy-Akaay](/wp-content/uploads/2024/02/Virat-Kohli-and-Anushka-Sharma-welcome-baby-boy-Akaay-300x197.webp)
“बहुत खुशी और प्यार से भरे दिल के साथ, हम सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को, हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया!”
“हम अपने जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय कृपया हमारी निजता का सम्मान करें।”
अकाय का अर्थ(Akaay Meaning) है- पूर्णिमा का चंद्रमा या पूर्ण चंद्र की रोशनी।
#HBD विराट-जन्मदिन पर शतक जड़ विराट ने तेंडुलकर का रिकॉर्ड किया बराबर
जबसे सोशल मीडिया पर यह खबर फैली है कि स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के घर नन्हा कोहली पैदा हुआ (Virat-Kohli-and-Anushka-Sharma-welcome-baby-boy-Akaay)है।
तब से फैंस,सेलेब्स और फ्रेंड्स विराट और अनुष्का को बेटे के माता-पिता बनने की बधाई दे रहे है।
दोबारा माता-पिता बनने की खबर का एलान करने के बाद से ही इस जोड़े को ढ़ेर सारा प्यार और शुभकामनाएं मिल रही है।
World Cup के बाद T-20 की कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली,खुद किया एलान
रणवीर सिंह ने टिप्पणी की, ‘♥️♥️♥️♥️।’
श्वेता बच्चन ने कहा, ‘❤ बधाई हो।’
आलिया भट्ट भी इसमें शामिल हुईं और उन्हें बधाई दी।आलिया ने लिखा। ‘कितनी सुंदर है! बधाई हो ❤,”
View this post on Instagram
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही कोहली के दूसरी बार पिता बनने की खबरें सुर्खियों में थीं।
लेकिन विराट और अनुष्का की ओर से इस बारे में कुछ नहीं बताया जा रहा था।
अनुष्का के प्रेग्नेंट होने की बात को तब और हवा मिल गई, जब विराट कोहली के दोस्त और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया था कि विराट और अनुष्का अपने दूसरे बच्चे की स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं और ऐसे मौकों पर परिवार को प्राथमिकता देना सही है।
हालांकि बाद में उन्होंने इस खुलासे को अपनी गलती मानकर अपना यह बयान वापस ले लिया था।
अब विराट कोहली ने की RCB की कप्तानी छोड़ने की घोषणा,IPL2021 है बतौर कप्तान आखिरी सीजन
पूर्व कैप्टेन कोहली के घर आया नन्हा जूनियर कोहली
Virat-Kohli-and-Anushka-Sharma-welcome-baby-boy-Akaay
View this post on Instagram
इससे पहले भी मीडिया में अनुष्का शर्मा के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आई थीं, तब अनुष्का ने इन खबरों का खंडन कर दिया था।
लेकिन अब जब खुद विराट कोहली और अनुष्का ने इनकी पुष्टि कर दी है तो उन पुरानी अटकलों पर भी मोहर लग गई है कि वे खबरें सही थीं।
फिलहाल आप हमें बताएं आपको विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे अकाय का नाम कैसा लगा?
अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर दीजिएगा अगर आप हमारी पोस्ट फेसबुक या एक्स पर पढ़ रहे है।
मनोरंजन जगत से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ।
Virat-Kohli-and-Anushka-Sharma-welcome-baby-boy-Akaay