breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़कादेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

Anupama एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन,आज अंतिम संस्कार,सेलेब्स ने जताया शोक

आज 21 फरवरी को उनका अंतिम संस्कार मुंबई में है।ऋतुराज सिंह(Rituraj-Singh)की आकस्मिक मौत की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोकमय(Rituraj-Singh-die-at-59-due-to-cardiac-arrest-funeral-today-celebs-mourn) है।

Anupama-actor-Rituraj-Singh-die-at-59-due-to-cardiac-arrest-funeral-today-celebs-mourn
अनुपमा एक्टर ऋतुराज सिंह की मौत

Bollywood एक्टर अक्षय कुमार की मां का निधन,लिखा-असहनीय दर्द में हूं

प्रसिद्ध अभिनेता ऋतुराज सिंह, जो अनुपमा जैसे टेलीविजन शो के साथ-साथ, हिटलर दीदी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया सहित कई फिल्मों में दिखाई दिए, का मंगलवार तड़के उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

उनके एक करीबी दोस्त ने न्यूज एजेंसी को बताया कि “पेट की कुछ समस्याओं के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ दिन पहले उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।

अमित बहल ने पीटीआई को बताया, ”दिल का दौरा पड़ने से देर रात करीब 12।30 बजे उनके घर पर उनका निधन हो(Rituraj-Singh-passes-away-due-to-cardiac-arrest)गया।”

ऋतुराज सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। सिंह टीवी धारावाहिकों, फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी शो का एक जाना पहचाना चेहरा थे।

करीबी दोस्त ने की मौत की पुष्टि

बताया जा रहा है कि ऋतुराज सिंह को 19 फरवरी को कार्डियक अरेस्ट आया था। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

लेकिन फिर उनकी हालत में सुधार हो गया था और वह घर लौट रहे थे, मगर रास्ते में ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी मृत्यु हो(Rituraj-Singh-die-at-59-due-to-cardiac-arrest) गई।

एक्टर के दोस्त अमित बहल ने इस खबर की पुष्टि की और दुख जताया है।

अमित बहल ने बताया है कि ‘हां, कार्डियक अरेस्ट के कारण ऋतुराज सिंह का निधन हो गया। उन्हें कुछ समय पहले अग्नाशय के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

घर लौटते समय कार्डियक कॉम्प्लीकेशन्स हुईं और वह गुजर(Rituraj-Singh-die-at-59-due-to-cardiac-arrest-funeral-today-celebs-mourn)गए।

मिथुन चक्रवर्ती को हुआ ब्रेन स्ट्रोक,अब हालत में सुधार,अस्पताल ने जारी किया हेल्थ अपडेट

 

 

शाहरुख खान के साथ थी पुरानी गहरी दोस्ती

ऋतुराज सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के पुराने दोस्त हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सालों पहले ऋतुराज सिंह और शाहरुख खान बैरी जॉन के थिएटर एक्शन ग्रुप में (Barry John’s TAG) बतौर छात्र एक साथ रहे और उस दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुआ करती थी।

 

ऋतुराज सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से बताया था कि हम दोनों एक दूसरे से ढेरों बातें करते थे। उस उम्र में, आप बस रोजमर्रा की चीजों से भरे होते हैं और हर रोज की ऊंचाई होती है।

हम एक साथ रिहर्सल करते थे और अन्य चीजों के अलावा फुटबॉल खेलते थे।

कहीं न कहीं उन्हें लगा कि अभिनय ही उनकी जिंदगी पर निर्भर है और भगवान का शुक्र है कि ऐसा हुआ है, वरना आज हमें किसी चमत्कारी सितारे का चुंबक नहीं मिलता।

साथ ही ऋतुराज ने बताया था कि वो शाहरुख खान ही थे जिन्होंने उन्हें मुंबई जाने और एक्टर बनने के लिए प्रोत्साहित किया था।

उन्होंने कहा था, ‘हमारा बॉडी स्ट्रक्चर एक जैसा था इसलिए हम एक दूसरे के कपड़ों में फिट हो जाते थे। हम गहरे दोस्त थे। और वो मेरी जिंदगी के बेस्ट दिन थे। उनके जोर देने पर मैं मुंबई आया था। वो दिल्ली आते थे और मुझे कहते थे कि तुम यहां क्या कर रहे हो। चलो मुंबई चलते हैं। तुम इतने बढ़िया एक्टर हो।’

एक्टर ने शाहरुख से कभी काम ना मांगने को लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘मैंने कभी शाहरुख खान से काम नहीं मांगा, क्योंकि दूसरों की तरह मैं उनकी चापलूसी नहीं करता और उनसे फेवर नहीं मांगता।

लेकिन मुझे इतना पता है कि अगर भगवान ना करे मैं कभी किसी बड़ी मुसीबत में हुआ, तो शाहरुख मेरा हाल लेने वाले पहले शख्स होंगे।’ 

Bollywood आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्महत्या,पंखे से लटका मिला शव,252 करोड़ के कर्ज से थे परेशान

 

अरशद वारसी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा-एक दोस्त और बेहतरीन अभिनेता खो दिया

ऋतुराज सिंह के निधन पर एंटरटेनमेंट की दुनिया के कई दिग्गजों ने संवेदनाएं प्रकट की है। एक्टर अरशद वारसी ने सोशल मीडिया(Social Media)प्लेटफार्म एक्स (X)के जरिए कहा कि मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि ऋतु राज का निधन हो गया।

उन्होंने बताया कि हम एक ही इमारत में रहते थे, वह एक निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म का हिस्सा था। वारसी ने कहा कि आज हमने एक दोस्त को खो दिया और दुनिया को एक बेहतरीन अभिनेता अलविदा कह(Rituraj-Singh-die-at-59-due-to-cardiac-arrest-funeral-today-celebs-mourn)गया।

इन टीवी शो में नजर आए थे ऋतुराज सिंह

एक्टर ऋतुराज सिंह के चले जाने से एंटरटेनमेंट की दुनिया में शोक की लहर है। वे ‘अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट’, ‘अदालत’, ‘दीया और बाती’ जैसे तमाम शोज में नजर आ चुके हैं।

रूपाली गांगुली(Rupali Ganguli)के साथ ‘अनुपमा’सीरीयल में यशपाल जैसे किरदारों के लिए एक्टर को ढेर सारा प्यार मिला।

Bollywood सुपरस्टार अभिनेता संजय दत्त को फेफड़ों का थर्ड स्टेज एडवांस कैंसर

 

 

इन फिल्मों में ऋतुराज सिंह ने किया काम

ऋतुरात सिंह की जी टीवी पर 1993 में आई टीवी शो ‘बनेगी अपनी बात’ भी काफी लोकप्रिय हुई थी। एक्टर कई फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘सत्यमेव जयते’, तुम मिले, ‘जर्सी’, ‘हम तुम घोस्ट’, ‘अभय 3’ सहित कई फिल्मों का हिस्सा रहे थे।

इसके अलावा एक्टर कई साउथ फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुके थे। एक्टर को आखिरी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा की हालिया रिलीज सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में देखा गया था। इस सीरीज में ऋतुराज सिंह की एक्टिंग को खूब सराहा गया है।

 

 

Rituraj-Singh-die-at-59-due-to-cardiac-arrest-funeral-today-celebs-mourn

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button