Anupama एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन,आज अंतिम संस्कार,सेलेब्स ने जताया शोक
आज 21 फरवरी को उनका अंतिम संस्कार मुंबई में है।ऋतुराज सिंह(Rituraj-Singh)की आकस्मिक मौत की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोकमय(Rituraj-Singh-die-at-59-due-to-cardiac-arrest-funeral-today-celebs-mourn) है।
नई दिल्ली:Rituraj-Singh-die-at-59-due-to-cardiac-arrest-funeral-today-celebs-mourn-टीवी और बॉलिवुड के लोकप्रिय अभिनेता और अनुपमा शो(Anupama)के कलाकार ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो(Anupama-actor-Rituraj-Singh-die-at-59-due-to-cardiac-arrest)गया।
आज 21 फरवरी को उनका अंतिम संस्कार(Funeral)मुंबई में है।
ऋतुराज सिंह(Rituraj-Singh)की आकस्मिक मौत की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोकमय(Rituraj-Singh-die-at-59-due-to-cardiac-arrest-funeral-today-celebs-mourn) है।
एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन(Rituraj-Singh-death)20 फरवरी तड़के तकरीबन 12.30 बजे उनके घर पर ही हो गया।
इस बात की जानकारी उनके दोस्त और एक्टर अमित बहल ने पीटीआई को दी।
लोकप्रिय टीवी शो अनुपमा(TV Show Anupama)ऋतुराज सिंह का अंतिम टीवी शो है,जिसमें वह अनुपमा के बॉस यशपाल सर की भूमिका निभा रहे थे।
20 फरवरी मंगलवार सुबह जब उनकी मृत्यु की खबर आई तो पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री मे शोक की लहर फैल(Anupama-actor-Rituraj-Singh-die-at-59-due-to-cardiac-arrest-funeral-today-celebs-mourn)गई।
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,ऋतुराज सिंह(Rituraj Singh) बीते कुछ समय से बीमार थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था।
उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट यानि दिल का दौरा पड़ने से(Rituraj-Singh-die-at-59-due-to-cardiac-arrest)हुई।
बॉलिवुड के किंग खान शाहरुख खान(Shahrukh Khan)के गहरे दोस्त थे ऋतुराज सिंह। उन्होंने बताया था कि शाहरुख खान ने ही उन्हें मुंबई आकर एक्टर बनने की सलाह दी थी। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी।
इतना ही नहीं, टीवी और बॉलिवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने ऋतुराज सिंह की मौत पर दुख व्यक्त किया(Rituraj-Singh-die-at-59-due-to-cardiac-arrest-funeral-today-celebs-mourn)है।
Bollywood एक्टर अक्षय कुमार की मां का निधन,लिखा-असहनीय दर्द में हूं
प्रसिद्ध अभिनेता ऋतुराज सिंह, जो अनुपमा जैसे टेलीविजन शो के साथ-साथ, हिटलर दीदी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया सहित कई फिल्मों में दिखाई दिए, का मंगलवार तड़के उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
उनके एक करीबी दोस्त ने न्यूज एजेंसी को बताया कि “पेट की कुछ समस्याओं के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ दिन पहले उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।
अमित बहल ने पीटीआई को बताया, ”दिल का दौरा पड़ने से देर रात करीब 12।30 बजे उनके घर पर उनका निधन हो(Rituraj-Singh-passes-away-due-to-cardiac-arrest)गया।”
ऋतुराज सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। सिंह टीवी धारावाहिकों, फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी शो का एक जाना पहचाना चेहरा थे।
करीबी दोस्त ने की मौत की पुष्टि
बताया जा रहा है कि ऋतुराज सिंह को 19 फरवरी को कार्डियक अरेस्ट आया था। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
लेकिन फिर उनकी हालत में सुधार हो गया था और वह घर लौट रहे थे, मगर रास्ते में ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनकी मृत्यु हो(Rituraj-Singh-die-at-59-due-to-cardiac-arrest) गई।
एक्टर के दोस्त अमित बहल ने इस खबर की पुष्टि की और दुख जताया है।
अमित बहल ने बताया है कि ‘हां, कार्डियक अरेस्ट के कारण ऋतुराज सिंह का निधन हो गया। उन्हें कुछ समय पहले अग्नाशय के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
घर लौटते समय कार्डियक कॉम्प्लीकेशन्स हुईं और वह गुजर(Rituraj-Singh-die-at-59-due-to-cardiac-arrest-funeral-today-celebs-mourn)गए।
मिथुन चक्रवर्ती को हुआ ब्रेन स्ट्रोक,अब हालत में सुधार,अस्पताल ने जारी किया हेल्थ अपडेट
शाहरुख खान के साथ थी पुरानी गहरी दोस्ती
ऋतुराज सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे शाहरुख खान(Shahrukh Khan) के पुराने दोस्त हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सालों पहले ऋतुराज सिंह और शाहरुख खान बैरी जॉन के थिएटर एक्शन ग्रुप में (Barry John’s TAG) बतौर छात्र एक साथ रहे और उस दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुआ करती थी।
View this post on Instagram
ऋतुराज सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से बताया था कि हम दोनों एक दूसरे से ढेरों बातें करते थे। उस उम्र में, आप बस रोजमर्रा की चीजों से भरे होते हैं और हर रोज की ऊंचाई होती है।
हम एक साथ रिहर्सल करते थे और अन्य चीजों के अलावा फुटबॉल खेलते थे।
कहीं न कहीं उन्हें लगा कि अभिनय ही उनकी जिंदगी पर निर्भर है और भगवान का शुक्र है कि ऐसा हुआ है, वरना आज हमें किसी चमत्कारी सितारे का चुंबक नहीं मिलता।
साथ ही ऋतुराज ने बताया था कि वो शाहरुख खान ही थे जिन्होंने उन्हें मुंबई जाने और एक्टर बनने के लिए प्रोत्साहित किया था।
उन्होंने कहा था, ‘हमारा बॉडी स्ट्रक्चर एक जैसा था इसलिए हम एक दूसरे के कपड़ों में फिट हो जाते थे। हम गहरे दोस्त थे। और वो मेरी जिंदगी के बेस्ट दिन थे। उनके जोर देने पर मैं मुंबई आया था। वो दिल्ली आते थे और मुझे कहते थे कि तुम यहां क्या कर रहे हो। चलो मुंबई चलते हैं। तुम इतने बढ़िया एक्टर हो।’
एक्टर ने शाहरुख से कभी काम ना मांगने को लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘मैंने कभी शाहरुख खान से काम नहीं मांगा, क्योंकि दूसरों की तरह मैं उनकी चापलूसी नहीं करता और उनसे फेवर नहीं मांगता।
लेकिन मुझे इतना पता है कि अगर भगवान ना करे मैं कभी किसी बड़ी मुसीबत में हुआ, तो शाहरुख मेरा हाल लेने वाले पहले शख्स होंगे।’
अरशद वारसी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा-एक दोस्त और बेहतरीन अभिनेता खो दिया
ऋतुराज सिंह के निधन पर एंटरटेनमेंट की दुनिया के कई दिग्गजों ने संवेदनाएं प्रकट की है। एक्टर अरशद वारसी ने सोशल मीडिया(Social Media)प्लेटफार्म एक्स (X)के जरिए कहा कि मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि ऋतु राज का निधन हो गया।
उन्होंने बताया कि हम एक ही इमारत में रहते थे, वह एक निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म का हिस्सा था। वारसी ने कहा कि आज हमने एक दोस्त को खो दिया और दुनिया को एक बेहतरीन अभिनेता अलविदा कह(Rituraj-Singh-die-at-59-due-to-cardiac-arrest-funeral-today-celebs-mourn)गया।
I am so saddened to know that Ritu Raj passed away। We lived in the same building, he was a part of my first film as a producer। Lost a friend and a great actor… will miss you brother…
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) February 20, 2024
इन टीवी शो में नजर आए थे ऋतुराज सिंह
एक्टर ऋतुराज सिंह के चले जाने से एंटरटेनमेंट की दुनिया में शोक की लहर है। वे ‘अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट’, ‘अदालत’, ‘दीया और बाती’ जैसे तमाम शोज में नजर आ चुके हैं।
रूपाली गांगुली(Rupali Ganguli)के साथ ‘अनुपमा’सीरीयल में यशपाल जैसे किरदारों के लिए एक्टर को ढेर सारा प्यार मिला।
Bollywood सुपरस्टार अभिनेता संजय दत्त को फेफड़ों का थर्ड स्टेज एडवांस कैंसर
इन फिल्मों में ऋतुराज सिंह ने किया काम
ऋतुरात सिंह की जी टीवी पर 1993 में आई टीवी शो ‘बनेगी अपनी बात’ भी काफी लोकप्रिय हुई थी। एक्टर कई फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘सत्यमेव जयते’, तुम मिले, ‘जर्सी’, ‘हम तुम घोस्ट’, ‘अभय 3’ सहित कई फिल्मों का हिस्सा रहे थे।
इसके अलावा एक्टर कई साउथ फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुके थे। एक्टर को आखिरी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा की हालिया रिलीज सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में देखा गया था। इस सीरीज में ऋतुराज सिंह की एक्टिंग को खूब सराहा गया है।
Rituraj-Singh-die-at-59-due-to-cardiac-arrest-funeral-today-celebs-mourn
(इनपुट एजेंसी से भी)