West-Indies-Tour-Of-Pakistan-2025 PAK-vs-WI-2nd-Test
मुल्तान/पाकिस्तान (समयधारा) : पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज के 6 बल्लेबाजों को मात्र 38 रनों पर पेवेलियन भेज दिया है l
इससे पहले,
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी का फैसला लिया।
पर उनका यह फैसला उनके लिए आत्मघाती साबित हुआ l यानी वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने पनाह मांगती नजर आ रही है l
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट भी चटका लिया l नोमन अली ने आते है पाकिस्तान को तीसरी सफलता दिलाई l
मात्र 2.4 ओवर में 9 रन पर वेस्टइंडीज के 2 बल्लेबाज आउट हो गए है l पाकिस्तान की और से साजिद खान और काशिफ अली ने 1-1 विकेट चटकाए l
इससे पहले वेस्ट इंडीज ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l बात करें मुल्तान पीच की तो यह स्पिनरों के लिए बेहद ही उपयोगी है l
Breaking-रोहित-रहाणे-अय्यर-शिवम दुबे सभी खा गए गच्चा, मुंबई सिर्फ 120 रनों पर ढेर
Breaking-रोहित-रहाणे-अय्यर-शिवम दुबे सभी खा गए गच्चा, मुंबई सिर्फ120 रनों पर ढेर
यानी एक बार फिर पाकिस्तान की फिरकी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पनाह मांगते हुए नजर आयेंगे l
इससे पहले,
PAK vs WI 2nd Test Pitch Report In Hindi
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी, शनिवार से खेला जाएगा।
यह मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम मुल्तान में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में पाकिस्तान के पास क्लीन स्वीप करने का मौका है जबकि वेस्टइंडीज बराबरी करने के इरादे से उतरेगी।
मुल्तान में खेल गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने 127 रन से जीत दर्ज की थी।
Live 1st T20i INDvsENG : भारत ने इंग्लैंड को 132 रनों पर किया ढेर
Live 1st T20i INDvsENG : भारत ने इंग्लैंड को 132 रनों पर किया ढेर- भारत 83/2 (8)
पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एकदम असहाय नजर आए थे।
नतीजा वेस्टइंडीज के सभी 20 विकेट पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों ने लिए थे।
इस मैच की सभी लाइव कमेन्ट्री आप cricbuzz डॉट कॉम पर जाकर देख सकते है l
West-Indies-Tour-Of-Pakistan-2025 PAK-vs-WI-2nd-Test
इससे पहले,
ऑफ स्पिनर साजिद खान और अबरार अहमद की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 127 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की।
साजिद ने पहली पारी में भी चार विकेट लिए थे, इस तरह उन्होंने मैच में कुल नौ विकेट लिए। साजिद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ICC Champions Trophy-बूम-बूम नहीं कर पायेंगे दर्शक, बुमराह पाकिस्तान के सामने नहीं आयेंगे नजर
ICC Champions Trophy-बूम-बूम नहीं कर पायेंगे दर्शक, बुमराह पाकिस्तान के सामने नहीं आयेंगे नजर
West-Indies-Tour-Of-Pakistan-2025 PAK-vs-WI-2nd-Test