Highlights 19th Match DCvsKKR Delhi beat kolkata by 44 runs
मुंबई (समयधारा) : आईपीएल 2022 के 19वें मुकाबले में दिल्ली ने कोलकाता को 44 रनों से मात दी l
दिल्ली ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना डाले l
जवाब में कोलकाता की पूरी टीम 171 रनों पर ढेर हो गयी l मैन ऑफ़ द मैच रहे कुलदीप यादव l
दिल्ली की और से डेविड वार्नर (61) और पृथ्वी शॉ (51) ने दमदार शुरुआत के साथ दिल्ली की पारी का आगाज किया l
दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की l वही बाद में बल्लेबाजी करने आये कप्तान ऋषभ पंत ने भी 27 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली l
डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ से मिली आक्रामक शुरुआत से दिल्ली कैपिटल्स ने बीच के ओवरों में विकेट गंवाने के बावजूद पांच विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर बनाया।
वॉर्नर ने 45 गेंदों पर 61 रन बनााए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल हैं।
Highlights 19th Match DCvsKKR Delhi beat kolkata by 44 runs
उन्होंने शॉ (29 गेंदों पर 51 रन, सात चौके, दो छक्के) के साथ पहले विकेट के लिए 93
और कप्तान ऋषभ पंत (14 गेंदों पर 27, दो चौके, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े।
शार्दुल ठाकुर (11 गेंदों पर नाबाद 29, एक चौका, तीन छक्के) और अक्षर पटेल (14 गेंदों पर नाबाद 22, दो चौके, छक्का) ने अंतिम ओवरों में 20 गेंदों पर 49 रन की अटूट साझेदारी करके स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।
अंतिम दो ओवर्स में 39 रन आए। इन दोनों ने उमेश के 19वें ओवर में 23 रन बनाए, जिसमें शार्दुल के दो छक्के शामिल हैं।
शार्दुल ने कमिंस पर छक्के से पारी का अंत किया। केकेआर की तरफ से सुनील नरेन (21 रन देकर दो) सबसे सफल गेंदबाज रहे।
टूर्नामेंट में अब तक कसी गेंदबाजी करने वाले उमेश यादव (48 रन देकर एक) की पहली गेंद पर लगाया गया चौका हो या पैट कमिंस (चार ओवर, 51 रन) पर डीप स्क्वायर लेग में लगाया गया छक्का,
Highlights 19th Match DCvsKKR Delhi beat kolkata by 44 runs
शॉ ने हर बॉलर की लाइन-लेंथ बिगाड़ी। वरुण चक्रवर्ती (44 रन देकर एक) भी काफी महंगे साबित हुए।
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले आठ ओवरों में ही सात गेंदबाजों को आजमा दिया था।
बीच के ओवर्स में केकेआर के बॉलर्स ने कमबैक किया और 18 रन के भीतर चार अहम विकेट गंवा दिए थे।
बिना खर्चे एक पैसा..!! बड़े से बड़ा चश्मे का नंबर आंखों से हटायें बस चंद दिनों में
कुलदीप यादव ने केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई थी।
खराब शुरुआत से उबरकर कप्तान श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे।
11 ओवर में कोलकाता का स्कोर 101 रन हो गया था। टीम को जीतने के लिए 115 रनों की और जरूरत थी।
ऐसे में अय्यर जैसी बड़ी मछली फंसना अहम रहा। पारी का 16वां और अपने स्पैल का आखिरी ओवर लेकर आए कुलदीप ने तीन विकेट लेकर कोलकाता की कमर तोड़ दी,
जिससे उनका स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 147 हो गया। तीसरी बॉल पर पैट कमिंस (4),
पांचवीं पर सुनील नरेन (4) और आखिरी गेंद पर उमेश यादव बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
जाने अभी तक खेलें गए सभी मैचों की डिटेल्स Highlights 19th Match DCvsKKR Delhi beat kolkata by 44 runs
Highlights 1st Match CSKvsKKR-चेन्नई को हरा कोलकाता ने लिया पिछली हार का बदला
Highlights 2nd Match MIvsDC : अक्षर पटेल ने मुंबई के जबड़े से छीना मैच
Highlights 3rd Match PBKSvsRCB : बड़े स्कोर का पीछा करते हुए आसानी से जीता पंजाब
Highlights 4th Match GTvsLSG- गुजरात ने जीत के साथ की शुरुआत, लखनऊ हारा
Highlights 5th Match RRvsSRH : रजवाड़ों की आंधी में उड़े नवाब
Highlights 6th Match RCBvsKKR : हसरंगा-पटेल ने बैंगलोर को दिलायी जीत
Highlights 7th Match CSKvsLSG : लुईस ने दिलाई लखनऊ को चेन्नई पर धमाकेदार जीत
Highlights 18th Match RCBvsMI Bangalore beat mumbai by 7 wickets
Highlights 8th Match KKRvsPBKS : उमेश यादव का जलवा, कोलकाता की आसान जीत
Highlights 9th Match MIvRR :राजस्थान ने मुंबई को 23 रनों से हराया
Highlights 10th Match GTvsDC Gujarat beat Delhi by 14 runs
Highlights 11th Match CSKvsPBKS-लिविंगस्टोन के हरफनमौला प्रदर्शन से पंजाब की आसान जीत
Highlights 12th Match LSGvsSRH : रोमांचक मुकाबलें में लखनऊ ने मारी बाजी
Highlights 13th Match RCBvsRR : कार्तिक-शहजाद ने दिलाई बैंगलोर को रजवाड़ो पर जीत
Highlights 14th Match KKRvsMI : कमिंस की आंधी में उड़ा मुंबई, जड़ा IPL का सबसे तेज अर्द्धशतक
Highlights 15th Match LSGvsDC : लखनऊ ने फिर मारी बाजी, दिल्ली को 6 विकेट से हराया
Highlights 16th Match GTvsPBKS : अंतिम दो गेंदों में 2 छक्कों से जीती गुजरात
Highlights 17th Match SRHvsCSK-गत चैंपियन चेन्नई की लगातार चौथी हार
Highlights 18th Match RCBvsMI-पूर्व चैंपियन मुंबई की चौथी हार