Highlights 6th Match RCBvsKKR : हसरंगा-पटेल ने बैंगलोर को दिलाई पहली जीत
आईपीएल 2022 : बैंगलोर ने कोलकाता को 3 विकेट से हराया
Highlights 6th Match RCBvsKKR : bangalore beat kolkata by 3 wickets
मुंबई (समयधारा) : आईपीएल (IPL 2022) के छठवे मुकाबलें में बैंगलोर ने कोलकाता को 3 विकेट से हरा दिया l
RCB ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l कोलकाता की टीम निर्धारित 20 ओवर से पहले ही 128 रनों पर ढेर हो गयी l
129 रन का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत भी ख़राब रही पर अंत में गिरते-पढ़ते उन्होंने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया l
प्लेयर ऑफ़ द मैच हसरंगा रहे जिन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर कोलकाता के 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए l
Highlights 5th Match RRvsSRH : रजवाड़ों की आंधी में उड़े नवाब
मैच की शुरुआत में श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा के चार विकेट की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 128 रन पर समेट दिया।
हसरंगा ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये की अपनी कीमत को सही साबित करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिए।
उनके अलावा आकाश दीप ने तीन, हर्षल पटेल ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।
Highlights 6th Match RCBvsKKR : bangalore beat kolkata by 3 wickets
दूसरी ओर केकेआर के बल्लेबाजों ने गैर जरूरी शॉट्स खेलने के चक्कर में विकेट गंवाए। दो बार की पूर्व चैम्पियन टीम ने आखिरी छह विकेट 57 रन पर गंवा दिए।
एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर 44 रन था जो 14.3 ओवर में नौ विकेट पर 101 रन हो गया।
केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने 18 गेंद में 25 रन बनाए जबकि उमेश यादव ने 18 और वरुण चक्रवर्ती ने 10 रन का योगदान दिया।
केकेआर के लिए सर्वोच्च साझेदारी 27 रन ही उमेश और वरूण के बीच रही। आकाश दीप ने अपनी पहली ही गेंद पर वेंकटेश अय्यर का विकेट लिया।
मोहम्मद सिराज ने पांचवें ओवर में अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजकर केकेआर को दूसरा झटका दिया।
नीतिश राणा ने आकाश दीप को पहली गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन उन्हीं की गेंद पर डेविड विले को कैच दे बैठे।
Highlights 6th Match RCBvsKKR : bangalore beat kolkata by 3 wickets
केकेआर के पहले तीन विकेट छह ओवर में 44 रन के भीतर ही गिर गए। कप्तान श्रेयस अय्यर भी हसरंगा की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को कैच दे बैठे।
खराब स्थिति में टिककर खेलने की बजाय सुनील नरेन भी शॉट खेलने के चक्कर में हसरंगा का शिकार हुए।
Thursday thoughts:जिस रिश्ते में कद्र नहीं,उसमें रहने से अच्छा है,कि…
हसरंगा ने अगली गेंद पर शेल्डन जैक्सन को आउट किया। केकेआर ने नौ ओवर में छह विकेट 67 रन पर गंवा दिए।
पहली ही गेंद पर पगबाधा की अपील पर आउट होने से बचे सैम बिलिंग्स पूल शॉट खेलने के चक्कर में चूके और लांग आन में कोहली को कैच दे बैठे।
वेस्टइंडीज के हरफनमौला रसेल ने 18 गेंद में तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 25 रन बनाए।
जानियें IPL Mega Auction 2022 के नीलाम हुए 204 प्लेयर्स,551.7 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब
जानियें IPL Mega Auction 2022 के नीलाम हुए 204 प्लेयर्स,551.7 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब
वह हर्षल पटेल की गेंद पर दिनेश कार्तिक को कैच देकर लौटे। टिम साउदी को हसरंगा ने लांग आन पर डु प्लेसिस के हाथों लपकवाया।
बैंगलोर ने 19.2 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।
टिम साउदी ने तीन और उमेश यादव ने दो विकेट लेकर उनके शीर्षक्रम को सस्ते में आउट कर दिया था।
अनुज रावत खाता खोले बिना उमेश का शिकार हुए जबकि फाफ डु प्लेसी पॉइंट पर कैच दे बैठे। विराट कोहली भी 12 रन ही बना सके।
Highlights 6th Match RCBvsKKR : bangalore beat kolkata by 3 wickets
इसके बाद क्रीज पर आये शाहबाज नदीम ने आंद्रे रसेल को दो छक्के जड़े और इस ओवर में 15 रन देकर दबाव कम किया।
आखिरी पांच ओवर में आरसीबी को 36 रन चाहिये थे जब शाहबाज ने चक्रवर्ती को एक छक्का जड़ा।
इसी गेंदबाज ने हालांकि उन्हें पवेलियन भेजा। आरसीबी को आखिरी दो ओवर में 17 रन चाहिये थे।
हर्षल पटेल ने दो चौके और दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंद पर एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।
इसके बाद विली और रदरफोर्ड ने 45 रन की साझेदारी की जिसे 11वें ओवर में सुनील नारायण ने तोड़ा।
बैंगलोर को आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे और दिनेश कार्तिक ने पहली ही गेंद पर छक्का उड़ा दिया।
इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद पर चौका जड़ते हुए बैंगलोर को जीत दिला दी। यह आरसीबी की सीजन की पहली जीत है।
IPL Auction Live : ईशान किशन ने मारी बाजी 15.25 करोड़ में मुंबई पलटन में शामिल
IPL Auction Live : ईशान किशन ने मारी बाजी 15.25 करोड़ में मुंबई पलटन में शामिल
जाने अभी तक खेलें गए सभी मैचों की डिटेल्स