Highlights ipl2022 1st match indian premier league 2022 kolkata beat chennai by 6 wickets
मुंबई (समयधारा) : आईपीएल(IPL 2022) के पहले मैच में कोलकाता ने चेन्नई को हरा पिछले सीजन में फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया l
चेन्नई और कोलकाता के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 132 रन बनायें,
जवाब में कोलकाता ने 6 विकेट से मैच अपनें नाम कर लिया l प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे उमेश यादव l
मैच की शुरुआत KKR ने जोरदार तरीके से की और पिछले सीजन के विस्फोटक बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को महज 2 रन के स्कोर पर चलता किया l
IPL 2022 का आज होगा भव्य आगाज, पहला मैच CSKvsKKR किसका पलड़ा है भारी..!
IPL 2022 का आज होगा भव्य आगाज, पहला मैच CSKvsKKR किसका पलड़ा है भारी..!
इसके बाद तो जैसे चेन्नई की टीम की हालत पतली हो गयी l
विकटों की झड़ी के बीच एक बार फिर भूतपूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपना अनुभव और जलवा दिखाते हुए इस सीजन की पहली हाल्फ सेंचुरी जड़ी l
उनकी इस धुआधार पारी की बदौलत चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनायें l
उमेश यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए l
Sunday thoughts: जिद्द है तो जिद्द ही सही,आत्मसम्मान से बढ़कर कुछ भी नहीं
133 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही l
अनुभवी आजिंक्य रहाणे ने अपने होम पिच पर शानदार बल्लेबाजी की और कोलकाता की और से सर्वाधिक 44 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया l
वही नितेश राणा ने 21 वेंकटेश अय्यर ने 16, सैम ने 25 टीम के कप्तान श्रेयश अय्यर ने नाबाद 20 और जैक्सन ने 3 रन बनाये l
मैच के आखरी में कप्तान श्रेयस अय्यर ने चौका लगा मैच KKR की झोली में डाला l
इससे पहले,
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज आईपीएल (IPL 2022) का आगाज हो जाएगा l
पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगाl
इस बार चेन्नई हो या कोलकाता दोनों टीमों की कमान नए कप्तान संभाल रहे है l
IPL 2022:सामने आया IPL के 15वें सीजन का शेड्यूल,देखें,पहला मैच CSK vs KKR के बीच
IPL 2022:सामने आया IPL के 15वें सीजन का शेड्यूल,देखें,पहला मैच CSK vs KKR के बीच
जडेजा का सामने सबसे बड़ी चुनौती सही टीम चुनने की है। उनके सामने एक बड़ी समस्या है कि ऑलराउंडर दीपक चाहर चोटिल हैं।
मोईन अली पहले मैच के लिए टीम के साथ नहीं होंगे। वहीं अय्यर को भी कई खिलाड़ियों की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
एलेक्स हेल्स के जाने के बाद उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए गए आरोन फिंच भी शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
Highlights ipl2022 1st match indian premier league 2022 kolkata beat chennai by 6 wickets
जानियें IPL Mega Auction 2022 के नीलाम हुए 204 प्लेयर्स,551.7 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब
जानियें IPL Mega Auction 2022 के नीलाम हुए 204 प्लेयर्स,551.7 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब
चेन्नई सुपर किंग्स टीम:
रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दूबे, एमएस धोनी (W), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, राजवर्धन हैंगरगेकर, महेश थीक्षाना, एडम मिल्ने, मिशेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, हरि निशांत, एन जगदीशन, सुभ्रांशु सेनापति, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, केएम आसिफ, सिमरजीत सिंह, भगत वर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम:
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (C), सैम बिलिंग्स (W), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, चमिका करुणारत्ने, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, रसिख सलाम, मोहम्मद नबी, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, प्रथम सिंह, अभिजीत तोमर, अमन हकीम खान, टिम साउथी, अशोक शर्मा, रमेश कुमार
कोलकाता और चेन्नई की संभावित प्लेयिंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है l
Highlights ipl2022 1st match indian premier league 2022 kolkata beat chennai by 6 wickets
IPL Mega Auction 2022-जानियें पहले दिन की 5 सबसे बड़ी बोली, आज किसका बजेगा डंका
कोलकाता नाइट राइडर्स- वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (कप्तान), आंद्रे रसल, सुनील नरेन, चामिका करुणारत्ने, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव
चेन्नई सुपर किंग्स- रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवॉन कॉन्वे, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दूबे, महेद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, राजवर्धन हंगारगेकर