breaking_newsअन्य ताजा खबरेंऑटोलेटेस्ट ऑटो न्यूज

Puncture Guard Tyres: भारत में पहली बार JK Tyre लाया टेक्नोलॉजी,अब कार का पंक्चर टायर अपने आप होगा ठीक

अब आपकी कार या फोर-व्हीलर का टायर पंक्चर हुआ(Puncture-Guard-Tyres)भी तो खुद-ब-खुद ठीक हो जाएगा।

Puncture-Guard-Tyres-for-Cars-launches-by-JK-Tyre-first-time-in-India

कहीं दूर यात्रा पर जा रहे है तो सबसे पहली दिक्कत या दिमाग में डर आता है तो वह है-अरे! कहीं रास्ते में Car का टायर पंक्चर (Puncture Tyres)न हो जाएं।

भले ही स्टेपनी आपके पास हो लेकिन हर किसी को टायर(Tyre)बदलना या उसमें पंक्चर(Puncture) लगाना थोड़ी ही आता है।

खासकर जब आप किसी ऐसे इलाके या सिचुएशन में हो जहां पर गैराज भी न हो। लेकिन अब आपको कहीं पर भी ट्रैवल करते समय टायर के पंक्चर होने की परेशानी से छुटकारा मिलने वाला है।

चूंकि अब आपकी कार या फोर-व्हीलर का टायर पंक्चर हुआ(Puncture-Guard-Tyres)भी तो खुद-ब-खुद ठीक हो जाएगा।

Ford ने भारत में कारों का प्रोडक्शन किया बंद,लगातार हो रहा घाटा,जानें मौजूदा ग्राहकों के लिए कंपनी ने क्या कहा

अरे नहीं, हम कोई फेयरी टेल नहीं सुना रहे बल्कि सच बता रहे है। चूंकि देश में पहली बार सबसे बड़ी टायर निर्माता कंपनियों में से एक जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज (JK Tyre & Industries) एक ऐसी खास टेक्नोलॉजी वाले टायर लेकर आई है, जिसकी मदद से आपका पंक्चर टायर अपने आप ठीक हो(Puncture-Guard-Tyres-for-Cars-launches-by-JK-Tyre-first-time-in-India)जाएगा।

कंपनी जेके टायर ने भारत में पहली बार पंक्चर गार्ड टेक्नॉलजी (Puncture Guard Technology) वाले टायरों का इस्तेमाल शुरू किया है।

इस टेक्नीक से तेयार किए गए टायर स्पेशियली इंजीनियर्ड सेल्फ-हीलिंग इलास्टोमर इनर कोट से लैस होंगे,जोकि टायर के पंक्चर को अपने आप ठीक कर(Puncture-Guard-Tyres-for-Cars-launches-by-JK-Tyre-first-time-in-India) देंगे।

 कंपनी की योजना इस तकनीक को फोर व्हीलर के टायरों में इस्तेमाल करने की है।

 

Corona में सर्विसिंग के लिए है परेशान?घर बैठे बाइक-स्कूटर के लिए कराएं ये काम

 

 

6 मिलीमीटर तक गहरे पंक्चर अपने आप ठीक होंगे

(Puncture-Guard-Tyres-for-Cars-launches-by-JK-Tyre-first-time-in-India)

Puncture-Guard-Tyres-for-Cars-launches-by-JK-Tyre-first-time-in-India
देश में पहली बार जेके टायर का पंक्चर गार्ड टायर लॉन्च

इस तकनीक से लैस टायर अगर कील या कोई और नुकीली चीज धंसने से पंक्चर हो गए, तो ट्रीड एरिया (Tread Area) में 6 मिमी तक गहरे पंक्चर अपने-आप भर जाएंगे।

दूसरे शब्दों में कहें तो, अगर आपकी कार में पंक्चर गार्ड तकनीक से लैस ऐसे टायर(Puncture Guard Technology Tyre) लगे हैं, तो आप पंक्चर की फिक्र किए बिना अपना सफर तय कर पाएंगे।

कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) रघुपति सिंघानिया का कहना है कि इस तकनीक के जरिए गाड़ी मालिकों को हाई लेवल की सुरक्षा और सुविधा मिलेगी।

कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक इसे देश की सभी प्रकार की ऑन-रोड और ऑफ-रोड कंडीशंस में टेस्ट किया जा चुका है।

जल्दी करें!घर ले आएं Datsun की ये कार,40000 रु के फायदे के साथ उपलब्ध

 

 JK Tyre लाया था 2 साल पहले स्मार्ट टायर

जेके टायर ने  तकरीब दो साल पहले 2020 में स्मार्ट टायर टेक्नोलॉजी पेश की थी। इन टायर्स में स्मार्ट सेंसर लगे होते हैं, जिनसे टायर की हालत, एयर प्रेशर और टेंपरेचर के बारे में रीयल टाइम जानकारी मिलती है।

यह डाटा कलेक्ट होकर ब्लूटूथ के जरिए गाड़ी मालिक को मोबाइल फोन पर मिल जाता है, जिसे एप के माध्यम से देखा जा सकता है।

 

 

 

 

Puncture-Guard-Tyres-for-Cars-launches-by-JK-Tyre-first-time-in-India

(इनुपट एजेंसी से)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button