breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंखेल
Trending

Highlights FIFA WC Day3-सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को व फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, डेनमार्क-ट्यूनिशिया व पोलैंड मेक्सिको मैच रहे ड्रा

FIFA World Cup 2022 - सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया वही डेनमार्क-ट्यूनिशिया का मैच 0-0 से ड्रा रहा

Highlights FIFA World Cup 2022 Day3 Argentina vs Saudi Arabia Denmark vs Tunisia Mexico vs Poland France vs Australia Match Result 

क़तर/ नयी दिल्ली (समयधारा) : फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) के तीसरे दिन चार मुकाबले हुए l 

 सबसे पहले जान लेते है इन मुकाबलों के नतीजे क्या रहेl 

  1. सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया (Argentina vs Saudi Arabia) 
  2. डेनमार्क-ट्यूनिशिया मैच 0-0 से ड्रा रहा (Denmark vs Tunisia) 
  3. पोलैंड मेक्सिको मैच 0-0 से ड्रा रहा (Mexico vs Poland)
  4. फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया 4-1 से हराया (France vs Australia) 

जहाँ सऊदी अरब ने इस विश्वकप का बड़ा उलटफेर करते हुए ख़िताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया l

FIFA WC 2022-Saudi Arabia celebrating historic victory against Argentina by public holiday today
Argentina vs Saudi Arabia

वही अन्य मुकाबलों में फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया l बाद के दोनों मैच  डेनमार्क-ट्यूनिशिया व पोलैंड मेक्सिको के मैच ड्रा रहेl

बात करें आज यानी 23 नवंबर के मुकाबलों की तो आज भी चार मुकाबलें खेलें जायेंगे l

फीफा विश्व कप में आज मोरक्को का सामना क्रोएशिया जर्मनी का सामना जापान स्पेन का सामना कोस्ट रिका

और देर रात बेल्जियम का सामना कनाडा से होगा। जर्मनी और स्पेन की टीम पर सभी की निगाहें रहेंगी।

Highlights FIFA World Cup 2022 Day3 Argentina vs Saudi Arabia Denmark vs Tunisia Mexico vs Poland France vs Australia Match Result 

चलियें जानते है तीसरे दिन के चारों मैच का संक्षिप्त विवरण 

डेनमार्क-ट्यूनिशिया मैच 0-0 से ड्रा रहा (Denmark vs Tunisia) 
डेनमार्क-ट्यूनिशिया मैच 0-0 से ड्रा रहा (Denmark vs Tunisia)
  • सऊदी अरब बनाम अर्जेंटीना (Argentina vs Saudi Arabia) 

फीफा वर्ल्ड कप 2022(FIFA World Cup 2022)में मंगलवार का दिन नया इतिहास रचने वाला रहा।

सऊदी अरब(Saudi-Arabia)ने फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना(Argentina) के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करके उसे 2-1 से बुरी तरह हरा दिया।

दो बार की वर्ल्ड चैंपियन रही अर्जेंटीना को सऊदी अरब द्वारा दी गई करारी हार

किसी शॉक से कम नहीं(FIFA-WC-2022-Saudi-Arabia-beats-Argentina-by-2-1)है।

इस शानदार ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए सऊदी अरब किंग क्राउन प्रिंस सलमान ने

आज बुधवार 23 नवंबर को पब्लिक हॉलिडे की घोषणा की है और आज पूरा सऊदी अरब अर्जेंटीना के खिलाफ दर्ज की गई अपनी जीत का जश्न धूमधाम से मना रहा है।

अपनी ऐतिहासिक जीत के साथ सऊदी अरब फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में अर्जेंटीना को हराने वाला पहला एशियाई देश बन गया है।

पोलैंड मेक्सिको मैच 0-0 से ड्रा रहा (Mexico vs Poland)
पोलैंड मेक्सिको मैच 0-0 से ड्रा रहा (Mexico vs Poland)

डेनमार्क और ट्यूनिशिया (Denmark vs Tunisia)

डेनमार्क और ट्यूनिशिया का मुकाबला 0-0 की बराबरी पर छूटा।  इस विश्व कप में पहली बार किसी मैच में एक भी गोल नहीं हुए।

मुकाबले में फेवरेट के तौर पर उतरी डेनमार्क की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वह ट्यूनिशिया की रक्षापंक्ति को नहीं भेद पाई।

उसके लिए स्टार क्रिश्चियन एरिक्सन ने सबसे बेहतर खेल दिखाया और गोल के लिए कई अवसर बनाए।

डेनमार्क की टीम पजेशन पास और पास एक्यूरेसी में आगे रही।

उसने 62 फीसदी पजेशन अपने पास रखा। डेनिश खिलाड़ियों ने 596 पास किए। वहीं ट्यूनिशिया 374 पास किए।

फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया 4-1 से हराया (France vs Australia) 
फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया 4-1 से हराया (France vs Australia)

डेनमार्क की टीम की पासिंग एक्यूरेसी 84 फीसदी रही। ट्यूनिशिया के खिलाड़ियों की पासिंग एक्यूरेसी 74 फीसदी रही।

दोनों टीमें अब 26 नवंबर को मैदान पर दिखेंगी। तब डेनमार्क का मुकाबला फ्रांस और ट्यूनिशिया का ऑस्ट्रेलिया से होगा।

Highlights FIFA World Cup 2022 Day3 Argentina vs Saudi Arabia Denmark vs Tunisia Mexico vs Poland France vs Australia Match Result 

Denmark vs Tunisia शुरूआती प्लेयिंग इलेवन

डेनमार्क: कैस्पर स्माइकल (गोलकीपर) जोकिम एंडरसन सिमोन केर (कप्तान) एंड्रियास क्रिस्टेंसन जोकिम माहेले पियरे-एमिल होएबर्ग थॉमस डेलाने क्रिश्चियन एरिक्सन एंड्रियास स्कोव ओल्सन कैस्पर डॉल्बर्ग रैसमस क्रिस्टेंसन।

FIFA World Cup 2022-इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से तो नीदरलैंड ने सेनेगल को 2-0 से हराया

ट्यूनिशिया: आयमन डाहमेन (गोलकीपर) अली आब्दी मोंटासर तल्बी यासीन मरियाह डायलन ब्रॉन मोहम्मद ड्रेगर आइसा लादौनी एलिस स्कीरी अनीस बेन स्लीमेन यूसुफ मस्कनी (कप्तान) इस्साम जेमबाली।

पोलैंड बनाम मेक्सिको (Mexico vs Poland)

बायर्न म्यूनिख और बार्सिलोना के लिए गोलों का अंबार लगाने वाले दिग्गज रॉबर्ट लेवनडॉस्की विश्वकप में एक बार फिर पोलैंड के लिए कुछ नहीं कर पाए।

मेक्सिको के खिलाफ उन्होंने पेनाल्टी गंवा दी जिसके चलते दोनों देशों के बीच मुकाबला 0-0 से बराबरी पर छूटा।

मेक्सिको ज्यादातर समय मुकाबले में हावी रहा लेकिन पोलिश गोलकीपर सेसनी के शानदार बचाव ने गोल नहीं होने दिया।

1974 और 1982 केविश्वकप में तीसरे स्थान पर रहने वाली पोलैंड को इस मैच में लेवनडॉस्की की वजह से दावेदार माना जा रहा था

Live FIFA World Cup 2022 QATAR vs ECUADOR-मेजबान क़तर 2-0 से हारा

लेकिन अब तक विश्वकप में पोलैंड के लिए 360 मिनट खेल चुके लेवांडोवस्की अपने देश के लिए गोल नहीं कर पाए।

58वें मिनट में डिफेंडर हेक्टर मोरानो ने उन्हें गोलकीपर ओचोआ के सामने गिरा दिया। रेफरी ने VAR की सहायत ली।

VAR ने पोलैंड को पेनाल्टी दे दी। लेवनडॉस्की खुद पेनाल्टी लेने आए लेकिन उनके राइट फुटर पर गोलकीपर ओचोआ ने जबरदस्त पूर्वामुनमान लगाकर दांई ओर गोता लगाते हुए गेंद को गोल में जाने से रोक दिया।
लेवनडॉस्की ने निराशा में अपने दोनों हाथ सिर पर रख लिए।

पोलैंड विश्वकप में मेक्सिको पर जीत का क्रम बरकरार नहीं रख सका। 1978 मेंं उसने मेक्सिको को 3-1 से हराया था।

Live INDvsNZ 2nd T20i-भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया

Mexico vs Poland शुरूआती प्लेयिंग इलेवन 

मैक्सिको: गुइलेर्मो ओचोआ (गोलकीपर, कप्तान), जॉर्ज सांचेज, हेक्टर मोरेनो, सीजर मोंटेस, जीसस गैलार्डो, एडसन अल्वारेज, हेक्टर हेरेरा, लुइस शावेज, हिरविंग लोजानो, हेनरी मार्टिन, एलेक्सिस वेगा।

पोलैंड: वोज्शिएक सैंनी (गोलकीपर), कामिल ग्लिक, जैकब किवोर, मैटी कैश, बार्टोज बेरेजिन्स्की, ग्रेजगोरज क्रिचोविआक, पिओटर जिलिंस्की, सेबेस्टियन सिजमेंस्की, निकोला जाल्स्की, जैकब कामिंस्की, रॉबर्ट लेवनडॉस्की।

Highlights FIFA World Cup 2022 Day3 Argentina vs Saudi Arabia Denmark vs Tunisia Mexico vs Poland France vs Australia Match Result 

फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया (France vs Australia)

कतर के अल जानौब स्टेडियम में चल रहे फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप डी मैच में फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया पर 4-1 से जीत दर्ज की।

“फीफा वर्ल्ड कप 2022 में फ्रांस ने अपने अभियान का शानदार आगाज किया हैl

मंगवार (22 नवंबर) की देर रात अल जनाब स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-डी के मुकाबले में 2018 की चैम्पियन टीम फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से पराजित कर दियाl

Wednesday thoughts:चिंता और तनाव, दूर करने का बस एक ही उपाय हैं…

फ्रांस टीम की जीत के हीरो अनुभवी स्ट्राइकर ओलिवर गिरोड रहे जिन्होंने मैच में कुल दो गोल अपने नाम किएl

“मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी शानदार रही और उसने खेल के नौवें मिनट में ही मिनट में गोल कर दियाl

कंगारू टीम के लिए यह गोल क्रेग गुडविन ने मैथ्यू लेकी के एक खूबसूरत क्रॉस पर कियाl

तीन मिनट बाद फ्रांस के लिए एक दुखद घटना घटी जब लेफ्ट-बैक लुकास हर्नांडेज का घटना मुड़ गया

जिसके चलते उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर पिच से बाहर ले जाया गयाl फ्रांस आखिकार 27वें मिनट में गोल करने में कामयाब रहाl

“अब कंगारू फैन्स को उम्मीद थी कि मैच के दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया फिर से मोमेंटम बना पाएगा लेकिन एमबाप्पे ग्रीजमैन डेम्बेले और गिरोड के सामने उसकी एक नहीं चलीl

खेल के 68वें मिनट में स्टार खिलाड़ी किलियन एमबाप्पे ने डेम्बेले के क्रॉस पर हेडर के जरिए गोल में तब्दील कर दियाl

ऐसे में फ्रांस की लीड बढ़कर 3-1 की हो गई थीl

“तीन मिनट बाद ही यानी कि 71वें मिनट में ओलिवर गिरोद ने फ्रांस की बढ़त 4-1 से कर दीl

गिरोद ने एमबाप्पे के क्रॉस पर हेडर के सहारे यह गोल किया थाl

इस गोल के साथ ही गिरोड ने फ्रांस के लिए सबसे ज्याद गोल दागने के मामले में थिएरी हेनरी की बराबरी कर लीl

हेनरी और गिरोड के नाम पर अब 51-51 गोल हैंl

Highlights FIFA World Cup 2022 Day3 Argentina vs Saudi Arabia Denmark vs Tunisia Mexico vs Poland France vs Australia Match Result 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button