![tokyo olympics men indian hockey team beat great britain 3-1 to set up semi final clash with belgium, TokyoOlympic2020 : 41 साल बाद हॉकी ओलिंपिक के सेमीफाइनल में भारत, hockey samachar, olympic ki khabre, tokyo olympics 2020, hockey highlights, india vs great britain stats, india vs great britain records, india vs great britain match report, india vs great britain in tokyo olympics, india vs great britain in hockey, India vs Great Britain Hockey, Quarter Final match report India vs Great Britain, Hockey QF highlights india vs great britain, highlights india beat great britain in hockeym News, News in Hindi, Latest News, Headlines, खबरें,Samachar,](/wp-content/uploads/2021/08/tokyo-2020-hockey_optimized-1.jpg)
tokyo olympics men indian hockey team beat great britain 3-1 to set up semi final clash with belgium
Tokyo Olympic 2020 : भारत की पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 साल बाद ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचा l
ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से क्वार्टर फाइनल में हरा भारत ने सेमीफाइनल में रखा कदमl यह ऐतिहासिक जीत किसी भी मायने में कम नहीं है l
इस जीत से भारत की एक और मैडल जीतने की आस जग गयी है l 1980 के बाद यह पहला मौका है जब भारत हॉकी में सेमीफाइनल में पहुंचा है।
भारत के लिए विनिंग गोल 7वें मिनट में दिलप्रीत सिंह, 16वें मिनट में गुरजीत सिंह और 57वें मिनट में हार्दिक सिंह ने दागा
, जबकि ब्रिटेन के लिए 45वें मिनट में सैमुअल ने गोल किया।
Breaking News Tokyo Olympic : भारत की झोली में सिंधु ने डाला दूसरा पदक
Breaking News Tokyo Olympic : भारत की झोली में सिंधु ने डाला दूसरा पदक
पी वी सिंधु ने चीन की खिलाड़ी को हरा कांस्य पदक जीता l
इस तरह से भारत की झोली में दूसरा पदक आ गया l कल की हार की निराशा से उबरकर सिंधु ने शानदार प्रदर्शन किया l
वह देश की पहली ऐसे महिला खिलाड़ी है जिसने लगातार दो ओलिंपिक में पदक जीता और इतिहास रच दिया l
पिछले रियो ओलिंपिक में उन्होंने सिल्वर मैडल जीता था l इस ओलिंपिक में कांस्य पदक जीत कर उन्होंने इतिहास रच दिया l
सिंधु ने 21-13 और 21-15 से चीन की हे बिंग जियाओ खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराया l
इससे पहले,
टोक्यो ओलिंपिक में भारत की तीसरें पदक की आस में एक गहरा धक्का लगा l
पूजा रानी चीनी बॉक्सर से हार गई l सिंधु भी सेमीफाइनल में हार गयी l
tokyo olympics men indian hockey team beat great britain 3-1 to set up semi final clash with belgium
इससे पहले, पर भारत की दूसरी महिला खिलाड़ी पी वी सिंधु ने आस जगा रखी है,
और वह अपने मैच में कड़ा मुकाबला कर रही है l पर निराशा की बात यह है की TAI TZU ने पहला मुकाबला 21-18 से जीत लिया है l
भारत की पी वी सिंधु ने पहले सेट में काफी कड़ी टक्कर दी थी पर अंत में वह लय बराबर नहीं रख पायी और उसे पहला सेट गँवा दिया l
Breaking News : Tokyo Olympic में भारत को पहला पदक, मीराबाई ने जीता पहला पदक
Breaking News : Tokyo Olympic में भारत को पहला पदक, मीराबाई ने जीता पहला पदक
इससे पहले,
भारत के लिए पहला मेडल मीराबाई चानू ने जीता था उसके बाद से अब तक एक भी मेडल भारत को नहीं मिला है। क्वार्टर फाइनल में पूजा रानी को हार मिली है।
भारत की ओर से 75 किलोग्राम वर्ग में पूजा रानी का ओलिंपिक सफर खत्म हो चुका है।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पूजा रानी को चीन की खिलाड़ी ने 5-0 से हरा दिया है।
ये मुकाबला एकतरफा ही रहा। चीनी खिलाड़ी लि कियान तीनों राउंड में हावी रहीं।
Tokyo Olympic Live Updates In Hindi
इससे पहले भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी (75 किग्रा) ओलिंपिक खेलों में पदार्पण करते हुए
शुरुआती मुकाबले में अल्जीरिया की इचरक चाएब को 5-0 से पराजित कर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया था।
Olympic स्पेशल जोक्स : क्या आप जानते हैं….ओलंपिक्स में पदक जीतने वाली
तीस साल की भारतीय ने पूरे मुकाबले के दौरान अपने से 10 साल जूनियर प्रतिद्वंद्वी पर दबदबा बनाए रखा था।
वह कंधे की चोट से जूझती रहीं जिससे उनका करियर खत्म होने का भी डर बना हुआ था,
उनका हाथ भी जल गया था। वित्तीय सहयोग की कमी के बावजूद वह यहां तक पहुंची हैं।
उनके पिता पुलिस अधिकारी हैं जो उन्हें इस खेल में नहीं आने देना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि मुक्केबाजी आक्रामक लोगों के लिए ही है।