Bank Holiday Aug: इस महीने आ रही है 5 दिनों की जैकपोट छुट्टीयां, जाने कब
अगस्त 2021 के महीने में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे, मतलब 15 दिनों का बैंक हॉलिडे
Bank Holiday in August 2021 in hindi
हर बार की तरह इस बार भी अगस्त में छुट्टियों की भरमार हैl लगभग आधा महीना छुट्टियां ही छुट्टियां है l
ऐसे में अगर आपके बैंक से जुड़े कोई काम हैं तो इन्हें जल्द ही निपटा लें।
क्योकि यह छुट्टियां कही आपका बैंक से जुड़ा जरुरी काम ख़राब न कर देl
कोरोना काल के इस दौर में नेट बैंकिंग को तेजी से बढ़ावा मिला है l और ऐसे में कई लोग इस खबर को हल्के में लेंगेl
पर आज भी कई लोग ऐसे है जो नेट बैंकिंग नहीं करते l उनके लिए बैंक ही सबकुछ है l ऐसे में उनके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है l
Tokyo Olympic 2020 : 41 साल बाद हॉकी ओलिंपिक के सेमीफाइनल में भारत
चलियें हम बताते है अगस्त 2021 के महीने में आखिर बैंक कितने दिन बंद रहेंगे।
यह तो आप जानते ही है कि बैंक हर रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।
इसके अलावा हर राज्य में अलग-अलग त्याहारों, मेलों या कि किसी विशेष समारोह के चलते उस राज्य में बैंकों में छुट्टियां रहती हैं।
Bank Holiday in August 2021 in hindi
19 अगस्त से लेकर 23 अगस्त के बीच देश के अलग-अलग शहरों में बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।
लिहाजा अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस समय कोई भी ट्रिप बना सकते हैं।
सिलिंडर के दाम 10-20 रुपये नहीं पूरे 73 रुपये हुई महंगे, जाने नयें दाम
अगस्त महीनें में बैंकों की छुट्टियां
- 1 अगस्त, 2021: रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
- 8 अगस्त, 2021: इस दिन भी रविवार है, लिहाजा बैंक में छुट्टी रहेगी।
- 13 अगस्त, 2021: इस दिन Patriots Day होने के कारण इंफाल जोन में बैंक बंद रहेंगे।
- 14 अगस्त, 2021: दूसरा शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
- 15 अगस्त, 2021: रविवार और स्वतंत्रता दिवस के चलते बंद रहेंगे।
- 16 अगस्त, 2021: इस दिन पारसी नववर्ष होने के चलते महाराष्ट्र के बेलापुर, मुंबई और नागपुर जोन में बैंक बंद रहेंगे।
- 19 अगस्त, 2021: मुहर्रम होने की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर जैसे जोन में बैंक रहेंग।
- 20 अगस्त, 2021: मुहर्रम और पहला ओणम होने की वजह से बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी।
Bank Holiday in August 2021 in hindi
1 अगस्त से बदल गए ये नियम,ATM कैश,IPPB महंगा,हॉलिडे में सैलरी-पेंशन,जानें यहां
- 21 अगस्त, 2021: थिरुवोणम की वजह से कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी।
- 22 अगस्त, 2021: इस दिन रक्षाबंधन और रविवार की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी।
- 23 अगस्त, 2021: इस दिन श्री नारायण गुरु जयंती होने के चलते कोच्ची और केरल जोन में बैंक बंद रहेंगे।
- 28 अगस्त, 2021: चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।
- 29 अगस्त, 2021: रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 30 अगस्त, 2021: इस दिन जन्माष्टमी होने के चलते बैंक रहेंगे।
- 31 अगस्त, 2021: श्री कृष्ण अष्टमी होने चलते इस दिन हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।
इस तरह से अगस्त 2021 महीने में पांच दिन का जैकपोट लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है। यह 19 से 23 अगस्त के बीच है।
ऐसे में जिस जोन में यह छुटट्यां एक साथ पड़ रही हों उनके लिए कहीं घूमने जाने का बेहतर मौका है।
1 अगस्त से बदल गए ये नियम,ATM कैश,IPPB महंगा,हॉलिडे में सैलरी-पेंशन,जानें यहां