Trending

SAFF Championship 2023 फुटबॉल मैच में भारत बनाम पाकिस्तान,सुनील छेत्री ने दागे 2 गोल,पाक-0

जारी मुकाबले में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री(Sunil Chhetri)ने भारत के लिए दो गोल दाग दिए(Sunil Chhetri double Scores For India)है। उन्होंने मैच के 10वें मिनट में ही भारत को दो गोल दिला दिएं,वहीं पाकिस्तान(India Vs Pakistan)अभी 0 पर है।

नई दिल्ली,स्पोर्ट्स डेस्क समयधारा: SAFF Championship 2023 latest update: IND vs Pak Football Match live score-साउथ एशिया फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप(SAFF Championship 2023)मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने(IND vs Pak Football Match)है।

जारी मुकाबले में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री(Sunil Chhetri)ने भारत के लिए दो गोल दाग दिए(Sunil Chhetri double Scores For India)है।

उन्होंने मैच के 10वें मिनट में ही भारत को दो गोल दिला दिएं,वहीं पाकिस्तान(India Vs Pakistan)अभी 0 पर है।शुरूआती मुकाबले में भारत को मिले दो गोल से फैंस खासे उत्साहित है।

दोनों देशों के बीच यह फुटबॉल मैच बैंगलोर के कंटीरवा स्टेडियम में खेला जा रहा है।

आपको बता दें कि विश्व फुटबॉल रैंकिंग(World Football Ranking)में भारत 101वें स्थान पर है। वहीं, पाकिस्तान(Pakistan)195वें स्थान पर है।

साउथ एशिया फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैम्पियनशिप 2023 के ग्रुप ए के मुकाबले में  भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिस्पर्धा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 28 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 15 मैच जीते हैं। 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों के बीच 9 मैच ड्रा रहे हैं। इस दौरान कुल 39 गोल हुए हैं। पिछली बार जब भारत और पाकिस्तान भिड़े(Football Match)थे तो भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया था।

जारी मैच के 15वें मिनट में भारत को पेनल्टी मिली। कप्तान सुशील छेत्री ने इसका भरपूर फायदा उठाया और टीम के लिए दूसरा गोल किया।

ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, कुवैत और नेपाल

गौरतलब हो कि SAFF चैंपियनशिप के ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, कुवैत और नेपाल शामिल हैं। 21 जून को ग्रुप ए के मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, ग्रुप बी में लेबनान, बांग्लादेश, मालदीव और भूटान हैं और यह 22 जून से शुरू होगा।

वहीं, 21 जून को खेले गए पहले मुकाबले में कुवैत ने नेपाल को आसानी से हरा दिया। कुवैत ने नेपाल को 3-1 से हराया। कुवैत की अटैकिंग गेम का नेपाल के पास कोई जवाब नहीं था। नेपाल की तरफ से अंजन बिष्ट ने एकमात्र गोल दागा।

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

 

SAFF Championship 2023 latest update: IND vs Pak Football Match live score

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button