
Ganesh Visarjan Special-Saturday thoughts-Motivational Quotes in Hindi on mistakes
✨ गलतियों के विसर्जन पर सुविचार ✨
“गलतियों का विसर्जन ही असली सीख है, क्योंकि हर गलती एक नई राह दिखाती है।”
👉 जीवन में चूक होना स्वाभाविक है, लेकिन उन्हें ढोना बोझ है। जब हम गलतियों को छोड़ देते हैं, तभी आगे बढ़ने का साहस मिलता है।
“जो अपनी गलतियों का विसर्जन कर लेता है, वही जीवन में प्रगति का असली हकदार होता है।”
👉 गलती स्वीकारना और फिर उसे पीछे छोड़ देना, सफलता की ओर पहला कदम है।
“पिछली गलतियाँ बीते कल की परछाई हैं, उनका विसर्जन करके ही आज को रोशन किया जा सकता है।”
👉 अतीत से सीखें, लेकिन उस बोझ के साथ वर्तमान को मत जिएं।
“गंगा की तरह बह जाने दो अपनी गलतियों को, तभी जीवन निर्मल और शांत हो पाएगा।”
👉 अपने दोष और भूलों को प्रवाह में छोड़ दीजिए, ताकि मन पवित्र और हल्का महसूस करे।
“गलतियों का विसर्जन आत्मा को हल्का करता है और आत्मविश्वास को मजबूत बनाता है।”
👉 जब हम स्वयं को क्षमा करना सीख जाते हैं, तब दुनिया की नकारात्मकता हमें तोड़ नहीं सकती।
यह थॉट्स भी पढ़े :
Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है केवल सर झुकाने से….
Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..
Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…
Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं
Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है
Friday Thoughts : रिश्ते, प्यार और मित्रता हर जगह पाये जाते हैं..
Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..
गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में
मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास
Friday Thoughts in Hindi : क्षमाँ केवल गलती का मरहम हो सकता है…
Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है
Sunday Thoughts : जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है “बीता हुआ सुख”
Saturday Motivation: मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता…।।
Ganesh Visarjan Special-Saturday thoughts-Motivational Quotes in Hindi on mistakes