![Saturday-Thought-Prernadayak-Status-Positive-Vibes-Motivational-Quates-In-Hindi, khamoshi se sunta hun apne khilaf baten javab dene ka haq maine waqt ko diya hai](/wp-content/uploads/2024/07/khamoshi-se-sunta-hun-apne-khilaf-baten-javab-dene-ka-haq-maine-waqt-ko-diya-hai.jpg)
Saturday-Thought-Prernadayak-Status-Positive-Vibes-Motivational-Quates-In-Hindi
ख़ामोशी से सुनता हूँ
अपने खिलाफ बातें
जवाब देने का हक़
मैंने वक़्त को दिया है
सुविचार-कचरे में पड़ी रोटियां रोज ये कहती है कि
कचरे में पड़ी रोटियां
रोज ये कहती है कि
पेट भरते ही इंसान
अपनी औकात भूल जाता है
Saturday Thoughts: अच्छे पथ पर चलते हो तो, बाधाओं से डरना क्या….
अच्छे पथ पर चलते हो तो, बाधाओं से डरना क्या
खाली हाथ आए और खाली है जाना, फिर ख़ज़ानों को यूं भरना क्या ?
मत सोच कि क्या होगा अगले क्षण,
मत सोच कि क्या साथ ले जाएगा
निर्मल पानी-सी साफ है तस्वीर कर्म की,
जो बोया है वही एक दिन तू पाएगा।
Saturday Thoughts: अच्छे पथ पर चलते हो तो, बाधाओं से डरना क्या….
जो दिया जाता है जैसा भी जिस भाव से,
वो लौटकर अवश्य आता है कर्म के प्रभाव से।
यह थॉट्स भी पढ़े :
Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है केवल सर झुकाने से….
Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..
Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…
Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं
Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है
Friday Thoughts : रिश्ते, प्यार और मित्रता हर जगह पाये जाते हैं..
Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..
गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में
मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास
Friday Thoughts in Hindi : क्षमाँ केवल गलती का मरहम हो सकता है…
Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है
Sunday Thoughts : जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है “बीता हुआ सुख”
Saturday Motivation: मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता…।।
Saturday-Thought-Prernadayak-Status-Positive-Vibes-Motivational-Quates-In-Hindi