Thursday Thoughts: वृक्ष कभी इस बात पर व्यथित नहीं होता कि…
...उसने कितने पुष्प खो दिए; वह सदैव नए फूलों के सृजन में व्यस्त रहता है। जीवन में कितना कुछ खो गया, इस पीड़ा को भूल कर, क्या नया कर सकते हैं, इसी में जीवन की सार्थकता है ।
Thursday-Thoughts-Sai-Suvichar-Positive-vibes-Inspirational
वृक्ष कभी इस बात पर व्यथित नहीं होता कि
उसने कितने पुष्प खो दिए;
वह सदैव नए फूलों के सृजन में व्यस्त रहता है।
जीवन में कितना कुछ खो गया,
इस पीड़ा को भूल कर, क्या नया कर सकते हैं,
इसी में जीवन की सार्थकता है ।
सदैव ‘ना’ का मतलब ‘ना’ नहीं होता है
उसके पीछे अवसर के रूप में ‘हां’ कार्य करता है।
साईं बाबा कहते है की आदमी पल में अमीर है, पल में फकीर है,
इसलिए अच्छे कर्म करले बंदे, क्योंकि यह तो बस तकदीर है। – साईं बाबा
ज्यादा हंसने और बोलने वाला व्यक्ति
अगर चुप हो जाए
तो मान लेना वह भीतर से टूट चुका है।
यह भी पढ़े:
Wednesday Thoughts : प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है, हर किसी की क्षमता और कमजोरियां
Monday Thoughts : कटीली झाड़ियों पर ठहरी हुई बूंदों ने बस यही बताया है….
Thursday Thoughts : हृदय से अच्छे लोग बुद्धिमान होने के बाद भी धोख़ा खा जाते हैं..
Sunday Thoughts : मार्गदर्शन सही हो तो, दीपक का प्रकाश भी, सूरज का काम कर जाता है….
Saturday Thoughts : साजिशें वो रचते है जिन्हें कोई जंग जितनी हो….
Friday Thoughts : आपका अच्छा व्यवहार ही आपके संबंध को परिभाषित करता है.
Friends Thoughts : दोस्त सच्चें होने चाहिए, अच्छे तो कुत्तें भी होते है…
Wednesday Thoughts : गलत इंसान कितना भी मीठा बोले एक दिन….
Tuesday Thoughts : स्वयं के प्रति संतोष दूसरें के प्रति दया,इन्ही दो पंखो से आकाश छू सकते है हम …
Thursday-Thoughts-Sai-Suvichar-Positive-vibes-Inspirational