
Thursday Thoughts-Sai Suvichar-short motivational Quotes-positive thinking-Inspiration
अहंकार में डूबे इंसान को न तो अपनी गलतियां दिखाई देती है।
और न ही किसी की अच्छी बात।
जिंदा हो तो निंदा भी होगी,
क्योंकि तारीफ तो मरने के बाद हुआ करती है।
कुछ लोग मुझे गलत समझते है। पर मुझे अब कोई फर्क नहीं पड़ता।
क्योंकि उनके साथ अच्छा बनने के लिए,मैंने अपना बहुत कुछ गंवा दिया।
यह भी पढ़े :
Sunday Thoughts : हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार जाओ चाहे
Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..
Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…
Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….
Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..
Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…
Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं
Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है
Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..
गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में
( इनपुट सोशल मीडिया से )
Thursday Thoughts-Sai Suvichar-short motivational Quotes-positive thinking-Inspiration