Trending

आपका स्मार्टफोन हो सकता है हैक! फौरन बदलें अपने Whatsapp की ये सेटिंग्स

वर्ना आज नहीं तो कल आपका व्हाट्सएप भी हैक हो सकता है। एक लापरवाही और आपने अपने फोन की बैंड बजाई...

Change Whatsapp settings to prevent smartphone hacking

नई दिल्ली:आज के टाइम में आपका स्मार्टफोन ही आपकी लाइफ डायरी बन चुका है। बैंक अकाउंट से लेकर आपकी सारी निजी जानकारियां इसमें समाहित रहती है।

ऐसे में जब आप इसमें अपना व्हाट्सएप चलाते है और वह भी अपनी सेटिंग्स के फायदे-नुकसान समझे बिना तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

चूंकि व्हाट्सएप(Whatsapp)में तीन ऐसी खतरनाक सेटिंग्स है जिनसे आपका स्मार्टफोन हैक किया जा सकता है।

इसलिए जरूरी है कि आप भी समझ लें कि कहीं जाने-अनजाने आपने भी तो इन सेटिंग्स को ऑन नहीं किया हुआ है?

वर्ना आज नहीं तो कल आपका व्हाट्सएप भी हैक हो सकता है। एक लापरवाही और आपने अपने फोन की बैंड बजाई।

अगर आपने व्हाट्सएप की इन सेटिंग्स को फौरन चेंज नहीं(Change Whatsapp settings)किया तो आपका स्मार्टफोन कोई भी हैक (smartphone hacking)कर सकता है।

 

इसलिए इन 3 Whatsapp सेटिंग्स को जल्दी बदल लें, वर्ना नुकसान उठाना पड़ सकता है। चलिए सिलसिलेवार बताते है कौन-कौन सी है खतरनाक व्हाट्सएप सेटिंग्स।

Change Whatsapp settings to prevent smartphone hacking:

 

इमेजेस सेटिंग्स बाय डिफॉल्ट(Default saved images)

आपको व्हाट्सएप पर जो फोटोज और वीडियोज मिलते है,अगर वह अपने आप सेव हो जाते है तो अपने Whatsapp की सेटिंग्स में आप तुरंत बदलाव करें।

बकौल साइबर एक्सपर्ट्स फोटोज का इस्तेमाल भी कई बार हैकिंग के लिए होता है। दरअसल, फोटो भी कई बार हैकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले ट्रोजन होर्स (Trojan horse) की तरह काम करते हैं।

हैकर्स(hackers) इनकी हेल्प से आपके स्मार्टफोन को बहुत आसानी से हैक(hack) कर सकते हैं।

इसलिए इनसे बचने के लिए आप अपने फोन की WhatsApp सेटिंग में जाएं और Chat पर क्लिक करके Save to Camera Roll फीचर को बंद कर दें।

 

Change Whatsapp settings to prevent smartphone hacking:

iCloud पर कभी न लें बैकअप

एक्सपर्ट्स की मानें तो आप कभी भी अपने WhatsApp का बैकअप iCloud में न लें।

दरअसल, कोई भी WhatsApp चैट iCloud पर स्टोर करने के बाद एपल की प्रॉपर्टी हो जाती है।

iCloud में पहुंचने के बाद आपकी चैट decrypted हो जाती हैं। दूसरे शब्दो में कहें तो सिक्योरिटी एजेंसियां आपकी चैट्स को एपल से प्राप्त करके उसकी जांच कर सकते है।

इसलिए एक्सपर्ट्स iCloud पर किसी भी WhatsApp चैट का बैकअप नहीं लेने का सलाह देते हैं।

 

Change Whatsapp settings to prevent smartphone hacking:

डिसअपियरिंग मैसेजेस फीचर (Disappearing messages feature) रखें ऑफ

व्हाट्सएप ने अभी हाल में अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए डिसअपियरिंग मैसेजेस फीचर (Disappearing messages) शुरू किया है। जैसे ही यूजर्स इसे ऑन करते है तो उनके व्हाट्सएप मैसेज सात दिनों में अपने आप डिलीट हो जाते है।

किंतु साइबर एक्सपर्ट्स ने इस प्राइवेसी के स्तर पर बहुत खतरनाक बताया है।

इस फीचर के द्वारा ऑटो डिलीट होने वाले मैसेज आपके स्मार्टफोन में कम से कम 7 दिनों तक रहते हैं।

ये मैसेज नोटिफिकेशन में बने रहते हैं, जिससे इन चैट्स को कोई दूसरा यूजर आसानी से कैप्चर कर सकता है।

साथ ही मैसेज रिसीव करने वाला यूजर भी इस मैसेज को अपने बैकअप में रख सकता है।

इसलिए प्राइवेसी और सुरक्षा का ख्याल रखते हुए इस फीचर को फौरन  ऑफ कर दें।

आप मैसेज को डिलीट करने के लिए डिलीट चैट (Delete Chat) का ऑप्शन चुनें जोकि ज्यादा सुरक्षित है।

Change Whatsapp settings to prevent smartphone hacking

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button