breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक्नोलॉजीबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट
Trending

जानें PUBG Mobile India कब होगा भारत में लॉन्च और कब मिलेगा APK डाउनलोड लिंक?

कहा जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाले PUBG Mobile के नए वर्जन में 6 करोड़ रुपये का प्राइज पूल होगा...

PUBG Mobile India launch date- APK Download Link availability update: 

पब्जी (PUBG) गेम लवर्स को 12 नवंबर ही घोषणा मिल गई थी कि नए रंग-रूप और नाम के साथ इसकी धमाकेदार वापसी होने जा रही है।

दरअसल,भारत सरकार द्वारा PUBG पर बैन लगाने के बाद PUBG Mobile India की लॉन्चिंग डेट का यूजर्स बेसब्री से इतंजार कर रहे है।

अगर आप भी PUBG Mobile India की लॉन्चिंग डेट और इसके APK Download Link की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आज हम इसी का अपडेट लेकर आए है।

कोरियन टेक कंपनी Krafton ने PUBG की भारत में वापसी को लेकर आधिकारिक घोषणा की थी।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात को कहा गया है कि भारत में बैन लगने के बाद अब PUBG Corporation ने नए सिरे से इस बैटल रॉयल गेम को देश में वापस लाने के लिए कमर कस ली है। अब जल्द ही इस गेम को वापस लॉन्च किया जाएगा।

PUBG Mobile India launch date- APK Download Link availability update: 

PUBG Mobile India की ऑफिशियल लॉन्च डेट

प्राप्त मीडिया रिपोर्टस के अनुसार फिलहाल PUBG मोबाइल इंडिया की लॉन्चिंग डेट(When PUBG Mobile India launch) के बारे में ठोस रूप से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है

लेकिन इतना तय है कि PUBG Mobile India को फरवरी 2021 से पहले भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना नहीं है।

वैसे, अभी तक कंपनी ने इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि (PUBG relaunch official announcement) नहीं की है।

हालांकि पहले कुछ रिपोर्टस में दावा किया गया था कि पब्जी के इस भारतीय वर्जन को नवंबर या फिर दिसंबर के फर्स्ट वीक में लॉन्च कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इतना ही नहीं, एंड्रॉयड (Android) फोन यूजर्स को भी PUBG Mobile India APK download link के लिए फिलहाल थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

दरअसल, नवंबर के अंत में PUBG Mobile India का एपीके डाउनलोड लिंक थोड़े समय के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिखाई दिया था, लेकिन यह लिंक काम नहीं कर रहा था।

जैसे ही यूजर्स इस लिंक पर क्लिक करते तो यह कंपनी के आधिकारिक फेसबुक हैंडल पर रिडायरेक्ट कर रहा था।

 

PUBG Mobile India launch date- APK Download Link availability update

PUBG Mobile India का पूल प्राइज होगा 6 करोड़ रुपये?

वैसे इस बात की खासी चर्चा है कि पब्जी मोबाइल इंडिया (PUBG Mobile India) के गेम में एक बहुत बड़ा डेवलपमेंट हुआ है।

PUBG Corporation कंपनी ने भारत में अपने इस गेम की फिर से धमाकेदार वापसी को और भी ज्यादा ग्रैंड बनाने के लिए 6 करोड़ रुपये तक के इनाम की घोषणा की है।

कहा जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाले PUBG Mobile के नए वर्जन में 6 करोड़ रुपये का प्राइज पूल होगा, जिसमें प्लेयर्स की सैलरी मिनिमम 40,000 रुपये से शुरू होकर 2 लाख रुपये तक जाएगी।

यह इनाम 40,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये के बीच का होगा जो कि टीयर 1 टीम के लिए निर्धारित की गई है।

 

Krafton Inc ने किया 100 करोड़ का निवेश

भारत में प्रतिबंध लगने के बाद पब्जी भारत मे धमाकेदार वापसी नए रंग-रूप में कर रहा है। इसके साथ ही PUBG Corporation की पेरेंट कंपनी Krafton Inc ने भारत में 100 मिलियन डॉलर निवेश करने का ऐलान किया है।

यह निवेश लोकल वीडियो गेम्स (Local Video Game), ई स्पोर्ट्स (Esports), मनोरंजन (Entertainment) और IT इंडस्ट्रीज (IT industries) में किया जाएगा।

गौरतलब है कि भारत की PUBG कंपनी 100 कर्मचारियों की भर्ती भी करेगी।

PUBG Corporation के अनुसार, भारत में PUBG Mobile India के नाम से लॉन्च किया जाएगा।

पब्जी कॉरपोरेशन (PUBG Corporation) ने बताया है कि यह नया App डाटा सिक्योरिटी को बेहतर तरीके से फॉलो करेगा।

 

PUBG Mobile India launch date- APK Download Link availability update

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button