WhatsApp-chat-backups-unlimited-storage-on-Google-Drive-may-stop
नई दिल्ली:विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp के तकरीबन 2अरब यूजर्स के हो चुके है।
अपने यूजर्स के लिए व्हाट्सएप आएं दिन नए-नए फीचर्स(whatsapp new features) का अपडेट करता रहता है,लेकिन इस बार व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बुरी खबर है।
गूगल ड्राइव पर अब आपको अपनी व्हाट्सएप चैट का बैकअप रखना(WhatsApp-chat-backups-on-Google-Drive)मुश्किल हो जाएगा।
जैसाकि आप सभी जानते ही होंगे कि व्हाट्सएप यूजर्स अपनी चैट का बैकअप गूगल ड्राइव पर ले सकते है और उसे रिस्टोर भी कर सकते है।
1 नवंबर से इन फोन्स में नहीं चलेगा Whatsapp,चेक करें कहीं आपका फोन भी तो नहीं..
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि जब भी आप अपनी डिवाइस चेंज करते है तो सेम मोबाइल नंबर और इमेल आईडी की मदद से गूगल ड्राइव पर पड़ा आपका व्हाट्सएप बैकअप,जिसमें आपके फोटोज,वीडियोज और मैसेजेस भी होते है,आपको दोबारा आराम से मिल जाता है,
लेकिन अब ऐसा करना आपके लिए मुश्किल हो(WhatsApp-chat-backups-unlimited-storage-on-Google-Drive-may-stop)सकता है।
अभी तक गूगल ड्राइव(Google Drive)स्टोरेज कोटा में आपके व्हाट्सएप बैकअप को नहीं गिना जाता,लेकिन अब जल्द ही यह नियम चेंज हो सकता है।
Whatsapp के फीचर्स की जानकारियां लीक करने वाली WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार,जल्द ही Google व्हाट्सएप बैकअप के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज देना बंद कर सकता(WhatsApp-chat-backups-unlimited-storage-on-Google-Drive-may-stop)है।
हालांकि इसके स्थान पर, व्हाट्सएप यूजर्स को एक सीमित प्लान पर स्विच होने के लिए बोला जा सकता है जोकि 2000MB डाटा प्रति यूजर हो सकता है।
दूसरे शब्दों में कहें तो,आपका 2000MB से ज्यादा व्हाट्सएप डाटा अब गूगल ड्राइव पर सेव नहीं होगा।
whatsapp new update:अब हैंग नहीं होगा आपका फोन,WhatsApp लाया नया फीचर
WhatsApp बैकअप साइज मैनेज कर सकेंगे यूजर्स
WhatsApp-chat-backups-unlimited-storage-on-Google-Drive-may-stop
व्हाट्सएप के फीचर्स(whatsapp features)को ट्रैक करने वाली WaBetaInfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा है कि व्हाट्सएप एक नए सेक्शन पर काम कर रहा है।
जिसके तहत यूजर्स अपने व्हाट्सएप बैकअप साइज को मैनेज कर सकेंगे।
इतना ही नहीं, WhatsApp यूजर्स अपने नेक्स्ट बैकअप में शामिल की जाने वाले खास मीडिया फाइल्स को उस बैकअप में स्टोर होने से रोक सकते हैं।
WhatsApp के जरिए आपका बैंक अकाउंट हो सकता है साफ, कैसे बचे..? जानियें
हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि व्हाट्सएप इस फीचर को क्यों डेवलप कर रहा है।
मगर इस रिपोर्ट में बताया गया है कि Google drive पर whatsapp backup को स्टोरेज(storage quota) कोटा के रूप में गिना जाएगा।
Whatsapp के नए फीचर के साथ एप अपने यूजर्स को बैकअप साइज को मैनेज करने के लिए कुछ विकल्प देने का प्लान बना रहा है।
आपको बता दें कि पहले व्हाट्सएप बैकअप गूगल ड्राइव स्टोरेज कोटा का एक हिस्सा था लेकिन फिर वर्ष 2018 में इसे बदल दिया गया,जब फेसबुक अधिकृत व्हाट्सएप ने Google के साथ पार्टनरशिप करके गूगल ड्राइव पर इंडिपेंडेंट व्हाट्सएप बैकअप देने की पेशकश की।
Whatsapp-update-जल्द आ रहा WhatsApp-Multi-Device Feature,जानें खासियत
Google की ईमेल आईडी और आपके मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप बैकअप कनेक्ट होता है।
गौरतलब है कि जिन व्हाट्सएप बैकअप(Whatsapp backup)को एक साल से भी ज्यादा समय से अपडेट नहीं किया जाता,वह गूगल ड्राइव(Google Drive) से ऑटोमेटिकली डिलीट कर दिए जाते है।
WhatsApp-chat-backups-unlimited-storage-on-Google-Drive-may-stop